Showing posts with label Primary Ka Master. Show all posts
Showing posts with label Primary Ka Master. Show all posts

महाराजगंज: शिक्षिका को सेवा समाप्ति का नोटिस विभाग ने किया जारी -Primary Ka Master,

इस बात पर शिक्षिका को सेवा समाप्ति का नोटिस विभाग ने किया जारी -Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

एक शिक्षक भर्ती अधूरी, दूसरी का पता नही, बाकी चयन बोर्ड जाने

प्रदेश में लगभग आधे अशासकीय (एडेड) माध्यमिक विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्यों के भरोसे हैं। दस वर्षों से प्रधानाचार्य पद पर भर्ती पूरी नहीं हुई है। चयन किए जाने की स्थिति यह है कि वर्ष 2011 की भर्ती में छह मंडल के आवेदक अभी भी प्रतीक्षा में हैं। 2013 के भर्ती विज्ञापन में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड आवेदन लेकर शांत हो गया। इसके बाद 1453 पदों के लिए नया अधियाचन मिला है, जिस पर निर्णय चयन बोर्ड को लेना है कि कब भर्ती विज्ञापन निकालेगा।

प्रदेश में 4500 से अधिक एडेड माध्यमिक कालेज हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा में स्थाई प्रधानाचार्य नहीं हैं। रिक्त पदों पर प्रबंध तंत्र अपने चहेते को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाकर अपने ढंग से काम करा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कई कालेजों में प्रवक्ता के बजाए सहायक अध्यापक प्रधानाचार्य बने बैठे हैं। (एलटी)

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. हरि प्रकाश यादव बताते हैं कि स्थाई भर्ती न होने से कालेजों में पढ़ाई प्रभावित है।कालेज के ही शिक्षक के कार्यवाहक प्रधानाचार्य होने से खींचतान की स्थिति रहती है। वैसे भी प्रवक्ता को कम से पांच और सहायक अध्यापक को कक्षा में छह पीरियड़ प्रतिदिन पढ़ाने होते हैं। इस दशा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य या तो शिक्षक के अपने मूल पद के साथ न्याय नहीं करते या फिर प्रधानाचार्य पद के साथ अन्याय करते हैं। इससे नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित प्रधानाचार्य जहां हैं, वहां का पठन-पाठन बेहतर है।

इधर, चयन बोर्ड ने 2011 और 2013 में प्रधानाचार्य पद की भर्ती तो निकाली, लेकिन 2011 की भर्ती में छह मंडलों में करीब 400 पदों पर नियुक्ति अटकी है। वर्ष 2013 के 599 पदों की भर्ती प्रक्रिया में चयन बोर्ड आगे नहीं बढ़ सका। भर्ती विज्ञापन निकालने पर करीब 25 हजार आवेदन आए, लेकिन उसके बाद कोई प्रगति नहीं है। तीसरी कोई कोई भर्ती इसके बाद आई नहीं । इन अटकी भर्तियों को लेकर चयन बोर्ड का रुख स्पष्ट न होने से आवेदन करने वालों में नाराजगी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश मंत्री डा. संतोष शुक्ल ने कहा है कि स्थाई प्रधानाचार्य नहीं होने से कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित नहीं किए जाने पर चयन बोर्ड कार्यालय के समक्ष अनशन की चेतावनी दी है।

फिल्मी गानों पर ठुमका लगाने वाली पांच शिक्षिकाओं को बीएसए ने शनिवार का किया निलंबित

आगरा: परिषद विद्यालय कक्ष में सपना चौधरी के वीडियो अलबम के गाने गजबन पानी ले जाण... और फिल्मी गानों पर ठुमका लगाने वाली पांच शिक्षिकाओं को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने शनिवार का निलंबित कर दिया।


स्कूल के कक्ष में महिला शिक्षकाओं के डांस के कई वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे।

छानबीन में ये वीडियो अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन का पाया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपित महिला शिक्षकों व विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था। 


पांच में से चार महिलाशिक्षकों ने सामूहिक स्पष्टीकरण दिया कि उक्त आयोजन 17 मार्च को बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर पांचों महिला शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।


देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
👇






primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

शिक्षको को पढ़ाने के लिए गुरु ही नहीं, डायटों में 34% शैक्षणिक स्टाफ रिक्त - Primary Ka Master

प्रशिक्षु शिक्षक तैयार करने वाले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में स्वीकृत 45 पदों के सापेक्ष कुल 17 फैकल्टी हैं। वहीं डायटों में 1750 पद हैं लेकिन कार्यरत कुल 1153 फैकल्टी ही हैं। वहीं डायटों का भार कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर बायट बनाने का विचार था और 2012-13 में आठ बायट बनाने को मंजूरी मिली थी। लेकिन अभी तक इसे नहीं बनाया जा सका है


primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बीईओ व जिला समन्वयकों को भेजना होगा लोकेशन - Primary Ka Master

Primary Ka Master वाराणसी:  मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कार्यों को लेकर बीईओ व जिला समन्वयकों को 24 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बीईओ व जिला समन्वयकों को लाइव लोकेशन के साथ विद्यालय की फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को तीन दिन के भीतर सभी ट्रेनिंग पूरा करने का निर्देश दिया है। Basic Shiksha News, Primary Ka Master,



सभी प्रधानाध्यापक/इं० प्रधानाध्यापक के लिए आवश्यक सूचना, जरुर पढ़े Primary Ka Master

आवश्यक सूचना: सभी प्रधानाध्यापक/इं० प्रधानाध्यापक कृपया ध्यान दें! Primary Ka Master

पोर्टल पर लॉगिन के बाद पेरोल माड्यूल में जाने के बाद अटेंडेंस पर क्लिक करने के बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे-

*1-Extract Pending Leave*- अगर आपकी कोई भी छुट्टी पोर्टल पर पेंडिंग है तो वो इसमें दिखेगी। इसमें क्लिक करने के बाद आपको पेंडिंग लीव यदि कोई है तो वो दिखेगी और आप फिर से वापस जाकर अगर संभव हो तो उसे approve/reject करा सकते हैं अन्यथा आगे बढ़ सकते हैं।

*2-Add Unauthorised Absentee-* इस विकल्प में अगर कोई अध्यापक अनाधिकृत रूप से या बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है तो उसका विवरण दर्ज करेंगे।

*3-View and Lock Attendance*- अन्त में इस विकल्प में जाकर अपने भरे हुए विवरण को अच्छी तरीके से जांच कर फिर लॉक कर देना है। Basic Shiksha News, Primary Ka Master,


*🚫नोट-* अगर आपके विद्यालय में न तो किसी अध्यापक का कोई अवकाश किसी के भी पोर्टल पर पेंडिंग है और न ही कोई अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा है या पाया गया है तो सीधे View and Lock Attendance में जाकर लॉक कर देना है । Primary Ka Master

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से परिषदीय शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले व पदोन्नति की मांग की

लखनऊ: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने प्रदेश सरकार से परिषदीय शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले व पदोन्नति की मांग की है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। यूटा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि एसोसिएशन ने सरकार से परिषदीय शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ऑफलाइन अवकाश की स्वीकृति और आकांक्षी जिलों के शिक्षकों का भी अंतर्जनपदीय तबादला करने की मांग की है। उन्होंने परस्पर तबादले की प्रक्रिया को । वर्षभर लागू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि संगठन ने प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने के साक्ष्य भी सौंपे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने मामले की गोपनीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में अब सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि हर कोई अपने तरीके से योगदान दे

सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में अब सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि हर कोई अपने तरीके से योगदान दे सकेगा। ये योगदान बच्चों को पढ़ाने लिखाने से लेकर उनके खाने-पीने से जुड़ी सुविधाओं को जुटाने व स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि से जुड़े होंगे इसके तहत सरकार और स्कूलों का सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं स्कूलों से पढ़े पूर्व छात्रों और ऐसे स्थानीय लोगों को इस मुहिम से जोड़ने को लेकर है, जो सेवानिवृत्ति हो चुके हैं और खुद को सामाजिक विकास से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रखते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने यह पहल उस समय की है, जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया गया है। मंत्रालय ने इसे लेकर विद्यांजलि 2.0 नाम की एक नई योजना शुरू की है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति स्कूलों को बेहतर बनाने की इस मुहिम से जुड़ सकता है। अपने हिसाब से मदद कर सकता है। जरूरी नहीं कि यह मदद आर्थिक ही हो। यदि वह इन स्कूलों में कुछ समय के लिए पढ़ाना चाहता है या बच्चों को किसी खेल या विशेष हुनर से प्रशिक्षित करना चाहता है, तो वह भी कर सकता है। इसके लिए उन्हें स्कूल को पहले बताना होगा। वहीं स्कूलों की ओर से भी समय-समय पर अपनी जरूरतों का ब्योरा आनलाइन मुहैया कराया जाएगा। जिसके आधार पर कोई भी उन्हें संबंधित योगदान दे सकेगा। फिलहाल इस पूरी कवायद के पीछे शिक्षा मंत्रालय का जो मुख्य मकसद है, वह सरकारी स्कूलों के प्रति आम लोगों में भरोसा जगाना है। Basic Shiksha News, Primary Ka Master,




हाई कोर्ट: दो माह के भीतर भर्ती में चयनित को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया - Basic Shiksha News

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जब कोर्ट ने पहले ही निवास के आधार पर नौकरी देने से इन्कार किए जाने को असंवैधानिक करार दिया है तो कट आफ डेट के बाद निवास प्रमाणपत्र जमा करने के आधार पर नियुक्ति से मना नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर को दो माह के भीतर भर्ती में चयनित याची को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने नीतू की याचिका पर दिया है। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

16 शिक्षकों को दस्तावेज की जांच के बाद वेतन देने का आदेश, रुका है 2018 से वेतन - Primary Ka Master

वाराणसी। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को पात्रता पूरी नहीं करने वाले सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दस्तावेज की जांच के बाद वेतन देने का आदेश दिया है। इसके तहत जिले के विभिन्न सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ऐसे 16 शिक्षक मिले हैं। जिनकी नियुक्ति को संदिग्ध मानकर साल 2018 से वेतन रुका हुआ है। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद अब इन शिक्षकों बेसिक शिक्षा निदेशक जिले के विभिन्न ने दिया आदेश, 2018 से रुका है वेतन के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिसके बाद शासन से गठित समिति सहायक निदेशकों की रिपोर्ट के बाद वेतन भुगतान का निर्णय लिया जाएगा। इन शिक्षकों की नियुक्ति 2016 में हुई थी। वेतन भत्तों का भुगतान सरकार से होता था। कुछ फर्जी शिक्षकों के मिलने के बाद जब विभाग द्वारा जांच की गई तो पता चला कि नियुक्ति निर्धारित प्रक्रिया और मापदंड के अनुसार नहीं की गई थी। ऐसे में सरकार ने इनका वेतन रोक दिया था। वित्त एवं लेखाधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि विभिन्न सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत 16 शिक्षकों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

स्कूल अरता और बसहीं में बन रहे मिड-डे-मिल में गड़बड़ी मिली

 ऊंज। आपूर्ति निरीक्षक डीघ दिनेश कुमार यादव की जांच में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अरता और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसहीं में बन रहे मिड-डे-मिल में गड़बड़ी मिली। हिदायत दी कि शिक्षक और विद्यालय समिति की लापरवाही कभी बच्चों के लिए मुसीबत बन सकती है। मिड-डे मिल बनाते समय खाद्य सामानों की गुणवत्ता में समझौता न कर तैयार होने के बाद चखकर ही बच्चों को परोसा जाए।


आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि महामारी में परिषदीय स्कूलों को खोलने के बाद पठन-पाठन से लेकर मिड डे मील की गुणवत्ता पर प्रशासन पूरी नजर रख रहा है। डीघ ब्लॉक के कई न्याय पंचायतों के विद्यालयों में दोपहर को मिलने वाले भोजन को लेकर शिकायत मिली थी। उसी क्रम में विद्यालय वार गुणवत्ता परखने के लिए विभागीय टीम के साथ पहुंचे। अरता में चावल सही न होने के बावजूद पकाया गया। बसहीं में दाल पूरी पकी न होने के बावजूद कच्चे हालात में परोसने पर रसोइयों और जिम्मेदारों को फटकार लगाई। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गड़बड़ी मिलने की रिपोर्ट शिक्षा अधिकारियों की सौंपी जाएगी।

शिक्षक डायरी 21 सितंबर: कक्षा-1,2,3,4,5 के लिए स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार

 शिक्षक डायरी:-  21 सितंबर कक्षा-1,2,3,4,5 के लिए, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार



हेडमास्टर के 40 फीसदी पद परीक्षा से भरे जाएंगे, 60% पदों के लिए तय होंगे मानक, 31 दिसम्बर, 2021 तक पूरा करने के निर्देश

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव - Primary Ka Master,Basic Shiksha News,

🔴 हेडमास्टर पद के लिए अब परीक्षा

🔵 40 फीसदी पद परीक्षा से भरे जाएंगे

🔴 60 फीसदी पदों के लिए तय होंगे मानक

जूनियर हाई स्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त 40% पदों को विभागीय परीक्षा एवं 60% पदों को पदोन्नति से भरने की कार्यवाही दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हेतु PAB बैठक में प्रस्ताव...बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में हेडमास्टर के पद पर तैनाती के लिए अब विभागीय परीक्षाओं को पास करना होगा। रिक्त पदों पर 40 फीसदी भर्ती विभागीय परीक्षाओं से की जाएगी, वहीं 60 फीसदी के लिए विभिन्न मानकों पर प्रोन्नति करके नियुक्ति दी जाएगी। केन्द्र सरकार ने राज्य को इस प्रक्रिया को 31 दिसम्बर, 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


प्रदेश के 1.59 लाख प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 52,317 पद रिक्त हैं। इनमें 30,426 पद जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों के हैं। ये पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। वार्षिक कार्ययोजना की बैठक में राज्य ने केन्द्र को लिखित रूप से आश्वासन दिया है कि राज्य इन्हें विभागीय परीक्षाओं व मानकों के आधार पर प्रोन्नति देकर वरीयता के आधार पर भरेगा। हालांकि केन्द्र चाह रहा था कि इनमें से 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाए लेकिन राज्य ने इससे सीधे इनकार कर दिया।

विभागीय अफसरों का कहना है कि हम केवल प्राइमरी स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक सीधी भर्ती से लेते हैं और बाकी पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाते हैं। इस निर्णय से कार्यरत शिक्षकों का अहित होगा। Primary Ka Master,Basic Shiksha News,

60 फीसदी पदों के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, बच्चों की हाजिरी, स्कूल का सैट स्कोर, मिशन प्रेरणा के अन्य बिन्दु मानकों के रूप में तय होंगे

कक्षा 6,7,8 की शिक्षक डायरी 05-07-2021 से 20-08-2021 तक का PDF डाउनलोड करे

हाईकोर्ट : शिक्षक का चुनाव ड्यूटी करने का मन तो न की जाए जबरदस्‍ती

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएलओ ड्यूटी के नाम पर शिक्षकों के खिलाफ की जा रही दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने शिक्षकों पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग की है, ऐसा न करने पर संगठन बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करेगा।



उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधानसभा निर्वाचन के लिए शिक्षकों की बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) ड्यूटी लगाने को गैर शैक्षणिक कार्य मानते हुए अछनेरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में तैनात महिला शिक्षक नीलिमा शर्मा के विरुद्ध दर्ज एफआइआर निरस्त कराने और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को उनका वेतन नियमित भुगतान करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित महिला शिक्षक ने बीएलओ किट प्राप्त न कर नियम विरुद्ध लगाई बीएलओ ड्यूटी हटाने का प्रार्थना-पत्र दिया था, लेकिन एसडीएम किरावली ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उनका वेतन रोकने के आदेश दे दिए। इससे व्यथित शिक्षक नीलिमा शर्मा ने प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की, जिसकी सुनवाई कर कोर्ट ने यह आदेश दिया। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

करेंगे बहिष्कार - Primary Ka Master,

कोर्ट के फैसले से उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ उत्साहित है। जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने मांग की है कि प्रशासन व विभाग जिले में बीएलओ ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई तत्काल वापस लें और शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए, नहीं तो संगठन बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करेगा। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षकों को देखकर शिक्षक समुदाय में पहले से ही भय व्‍याप्‍त है। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

मिशन प्रेरणा मैदहा ग्रुप में अनावश्यक पोस्ट करने के संबंध में

मिशन प्रेरणा मैदहा ग्रुप में अनावश्यक पोस्ट करने के संबंध में 

कक्षा-1,2,3,4,5 की शिक्षक डायरी दिनांक 17 से 20 सितंबर तक स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार

शिक्षक डायरी कक्षा-1,2,3,4,5:- दिनांक 17 से 20 सितंबर तक के लिए स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार - Primary Ka Master

कक्षा-1,2,3


कक्षा-4,5

प्राइमरी और एडेड संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 साल बाद न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का लाभ मिलने की आस

जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों से संबद्ध प्राइमरी और एडेड संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को 16 साल बाद न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का लाभ मिलने की आस जगी है।


प्रयागराज की वित्त एवं लेखाधिकारी पायल सिंह ने इसके लिए 5 सितंबर को प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर एनपीएस के आवेदन मांगे हैं। ताकि प्रान आवंटन करते हुए उनके अभिदाता एवं नियोक्ता अंशदान की कटौती तथा निवेश सुनिश्चित कराया जा सके।

300 शिक्षकों को होगा लाभ - Primary Ka Master

जिले में 25 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को भुगतान हो रहा है। इनमें कार्यरत कुल 75 शिक्षकों में से 56 एनपीएस वाले हैं। संबद्ध प्राइमरी के 44 स्कूल हैं। 23 बालक में 152 व 21 बालिका विद्यालय में 172 कुल 312 शिक्षक हैं। इनमें एनपीएस वालों की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन 80 फीसदी एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हैं।

इनका कहना है -Primary Ka Master

प्रदेश के शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक) तथा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को बताना चाहिए कि योजना लागू होने के 16 वर्ष बाद भी अब तक एनपीएस में कटौती क्यों नहीं शुरू की गई। एनपीएस के अनेक प्रावधानों को सरकार क्यों नहीं लागू कर पा रही है।

खास-खास

553 संबद्ध प्राइमरी स्कूल हैं प्रदेश में
567 सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय हैं

लखीमपुर खीरी: दिव्यांग कोटे के अंतर्गत नौकरी पाने वाले परिषदीय शिक्षकों की दिव्यांगता की फिर होगी जांच

लखीमपुर खीरी : जिले में करीब दो साल पहले दिव्यांग कोटे से तैनात हुए 44 शिक्षकों की दिव्यांगता का सत्यापन सीएमओ कार्यालय में गठित टीम से कराया गया। सत्यापन रिपोर्ट में कुछ की दिव्यांगता संदिग्ध दिखाई गई जिस पर इन शिक्षकों ने बीएसए को फिर से प्रार्थनापत्र देकर दिव्यांगता का सत्यापन कराने की मांग की।


इस पर बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सीएमओ को पत्र लिखा। लेकिन टीम न बनने व समय न मिलने पर बीएसए ने सीएमओ को दुबारा पत्र लिखकर पहली सूची के 44 और नई भर्ती के 19 शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण मेडिकल बोर्ड से कराने के लिए कहा है। हालांकि अभी सीएमओ ने कोई डेट फाइनल नहीं की है। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

बेसिक शिक्षा विभाग में करीब दो साल पहले तैनात हुए शिक्षकों में से 44 शिक्षक दिव्यांग कोटे से तैनात हुए। इनमें दृष्टि बाधित और श्रवण बाधित शिक्षकों की दिव्यांगता संदेह के घेरे में आई तो तत्कालीन बीएसए ने सीएमओ को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड से इनका परीक्षण कराने को कहा। सीएमओ कार्यालय में बोर्ड गठित कर सत्यापन हुआ। इसमें कुछ शिक्षकों की दिव्यांगता परीक्षण पर अभ्यर्थियों ने ही संदेह जताया और इनका पुन: परीक्षण कराने का अनुरोध किया। बताते हैं कि करीब 15 शिक्षकों की दिव्यांगता की जांच के लिए लखनऊ बोर्ड को रेफर किया गया था जिसके बाद इन शिक्षकों ने ही प्रार्थनापत्र देकर जिला स्तर पर ही फिर से जांच कराने की मांग की। इस पर बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने पहले नौ अगस्त को सीएमओ को पत्र लिखा था बाद में उन्होंने 10 सितम्बर को फिर से सीएमओ को पत्र लिखकर इन शिक्षकों की दिव्यांगता की जांच मेडिकल बोर्ड से कराने को कहा है। हालांकि सीएमओ ने अब तक न तो मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और न ही डेट तय की गई है। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,

बस्ती: सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया निलंबित, जानिए पूरा वाकया

बस्ती : विकासखंड गौर के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कुचरुपुर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया है । Basic Shiksha News,Primary Ka Master,


सहायक अध्यापक आठ सितंबर से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। अनुपस्थिति की वजह जानने पर प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी। बताया गया कि शिक्षक एक मामले में जेल में बंद हैं। बीएसए के पास यह रिपोर्ट पहुंची तो शनिवार को तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद अयोध्या के कोतवाली में विभिन्न धाराओं में नामजद उक्त शिक्षक जेल में बंद हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी गौर की आख्या रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। कुदरहा के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच अधिकारी नामित किया गया है ।