Showing posts with label UPTET. Show all posts
Showing posts with label UPTET. Show all posts

कल जारी होगा UPTET 2019 का परिणाम

यूपी टेट-2019 प्राईमरी में 294635 पास,जूनियर में कुल 60068 पास !

  कल जारी होगा UPTET 2019 का परिणाम

कल UPTET 2019 की सुनवाई सिंगल बेंच के कोर्ट नम्बर 20 में फ्रेश केस की लिस्ट में 8 नम्बर पर होगी।

UPTET 2019 की संशोधित उत्तरमाला 31 जनवरी को होगी जारी

UPTET 2019: दर्ज की गई आपत्तियों का परीक्षण 28 तक, जाने कब जारी होगा संशोधित उत्तरकुंजी

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षार्थियों की ओर से यूपीटीईटी में प्राथमिक के 40 और उच्च प्राथमिक के 24 सवालों के खिलाफ आपत्ति आई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक टीईटी के लिए कुल 1034 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दाखिल की है। आपत्ति दाखिल करने बालों में 915 प्राथमिक एवं 119 उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आपत्तियों का निस्तारण 28 जनवरी तक करके 31 जनवरी तक संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी
UPTET 2019

UPTET बीटीसी व शिक्षामित्रों के दूरस्थ बीटीसी के प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड

UPTET बीटीसी व शिक्षामित्रों के दूरस्थ बीटीसी के प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड, बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन करेंगे वेरिफिकेशन !
UPTET बीटीसी व शिक्षामित्रों के दूरस्थ बीटीसी के प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड

UPTET, BTC प्रशिक्षण एवं अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का दो वर्षीय BTC प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के सत्यापन के सम्बन्ध में

UPTET, BTC प्रशिक्षण एवं अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का दो वर्षीय BTC प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के सत्यापन के सम्बन्ध में |
UPTET, BTC प्रशिक्षण एवं अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का दो वर्षीय BTC प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों

UPTET 2019 के प्राथमिक में 40 प्रश्नों व उच्च प्राथमिक के 24 प्रश्नों पर आपत्ति

UPTET 2019 के प्राथमिक में 40 प्रश्नों व उच्च प्राथमिक के 24 प्रश्नों पर आपत्ति, उत्तर कुंजी में  आपती स्वीकार नहीं |
UPTET 2019 के प्राथमिक में 40 प्रश्नों व उच्च प्राथमिक के 24 प्रश्नों पर आपत्ति

UPTET 2019 के प्रशनो की 1340 आपत्तियां खारिज, उत्तरकुंजी में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं

UPTET 2019 के प्रशनो की 1340 आपत्तियां खारिज, परीक्षा नियमंक प्राधिकारी के सचिव ने कहा की  संसोधित  उत्तरकुंजी जारी की जाएगी उसमे कोई भी कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी |
UPTET 2019 के प्रशनो की 1340 आपत्तियां खारिज

UPTET 2019: 64 सवालों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति, संशोधित उत्तर माला 31 तक

UPTET 2019: 64 सवालों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति, संशोधित उत्तर माला 31 जनवरी तक जारी
UPTET 2019: 64 सवालों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति, संशोधित उत्तर माला 31 तक

प्रयागराज: परीक्षा में पूछे सवालों पर 1261 अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति

UPTET 2019: परीक्षा में फेल होने पर बीटीसी की छात्रा ने दी जान

UPTET 2019: परीक्षा में फेल होने पर बीटीसी की छात्रा ने दी जान, परिवार के लोग इटावा शहर में रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में गए हुए थे छात्रा के मैत के बाद घर में मचा कोहराम, घर वालो का कहना है की UPTET का आंसर किय देखने के बाद 2 दिन तक तनाव में थी |
परीक्षा में फेल होने पर बीटीसी की छात्रा ने दी जान

UPTET 2019: परीक्षा में पूछे सवालों पर 1261 अभ्यर्थियों ने दर्ज की आपत्ति, 767 ने नहीं जमा किए शुल्क

UPTET 2019: परीक्षा में पूछे सवालों पर 1261 अभ्यर्थियों ने दर्ज की आपत्ति, 767 ने नहीं जमा किए शुल्क
परीक्षा में पूछे सवालों पर 1261 अभ्यर्थियों ने दर्ज की आपत्ति

UPTET 2019: यूपीटेट का जो प्रश्न विवादा में आया है उनकी सच्चाई को यहाँ जाने

परीक्षा नियामक प्राधिकारी(PNP) द्वारा जारी UPTET 2019 (प्राथमिक स्तर(1-5)) की उत्तर कुंजी एवं घटना चक्र द्वारा ज्ञात भिन्न उत्तर के संदर्भ में पेश है यह प्रामाणिक साक्ष्य

प्रश्न-32 सुमेल कीजिए।
I. हिन्दी साहित्य सम्मेलन                    A.1893
II. काशी नागरी प्रचारिणी सभा           B.1918
III. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा         C.1910
I II III
(1) A B C
(2) C B A
(3) B A C
(4) C A B
उत्तर-(*)
PNP-(4)
उत्तर की व्याख्या- राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा-1918 में नहीं हुई थी, जबकि P.N.P. की प्रश्न पुस्तिका में 1918 दिया गया है। जोकि गलत है राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की स्थापना 1936 ई. में हुई थी। pnp द्वारा विकल्प (4) को सही उत्तर माना गया है, लेकिन इसमें कोई विकल्प उपयुक्त नहीं है।
घटना चक्र द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा की वेबसाइट की लिंक।

प्रश्न-50- निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(1) चील
(2) कढ़ी
(3) सरसों
(4) संतान
उत्तर-(*)
PNP-(4)
उत्तर की व्याख्या- ऊपर के प्रश्न में चील, कढ़ी, सरसों, स्त्रीलिंग शब्द हैं, यहाँ संतान शब्द स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग दोनों है। अतः इस प्रश्न का कोई भी विकल्प सही नहीं है।
घटना चक्र द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य 'हिन्दी शब्दकोष हरदेव बाहरी; पेज संख्या-788 पर संतान को स्त्रीलिंग एवं पुल्लिंग दोनों माना गया है. अत: घटना चक्र के हिसाब से यही सही है.

UPTET 2019: यूपीटेट का विवादास्पद प्रश्न व उनके साक्ष्य को यहाँ जाने

प्रश्न-126 निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेंडियर पाया जाता है?
(1) गरम मरूस्थल
(2) मानसून
(3) टैगा
(4) टुण्ड्रा प्रदेश
उत्तर-(3)& (4)
PNP-(4)
उत्तर की व्याख्या-घटना चक्र का उत्तर-इस प्रश्न का उत्तर- टैगा और टुण्ड्रा प्रदेश दोनों सही दिया गया है। रेडियर इन दोनों ही प्रदेशों में पाये जाते हैं।
घटना चक्र द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य- ‘पृथ्वी और हमारा जीवन’ कक्षा-7 (SCERT) संस्करण 2019-20 पेज 72-73 पर अंकित है।

प्रश्न-129 भारत में थारू जनजाति कहां निवास करती है?
(1) उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में
(2) उत्तराखंड में
(3) झारखंड में
(4) थार मरूस्थल
PNP-उत्तर-(1)
घटना चक्र का उत्तर-(1)&(2)
उत्तर की व्याख्या- – ‘स्टैटिस्टिकल प्रोफाइल ऑफ शेड्यूल्ड ट्राइब्स इन इंडिया, 2013’ के आधार पर, जनगणना- 2011 में प्रदर्शित आंकड़ों के तहत भारत में थारू जनजाति उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा बिहार राज्य में निवास करती है। बिहार में थारू जनजाति कुल जनसंख्या 1,59,939 व उत्तर प्रदेश में 1,05,291 है। जबकि उत्तराखंड में थारू जनजाति की कुल जनसंख्या 91,342 है। अतः विकल्प (1) तथा (2) दोनों सही होंगे।

UPTET 2019: यूपीटेट का विवादास्पद प्रश्न व उनके साक्ष्य को यहाँ जाने -1
उत्तर की व्याख्या- घटना चक्र का उत्तर- इस प्रश्न में दिए गये कोई भी उत्तर सत्य नहीं है अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग वर्ष 1951 में पंजाब राज्य में किया गया था।
घटना चक्र का साक्ष्य- भारत सरकार कि लिंक
आयोग द्वारा जारी उत्तर-(1) केरल 1959

सीरीज-D UP TET जूनियर परीक्षा


प्रश्न-98. मौर्य साम्राज्य की स्थापना के पहले समस्त उत्तरी भारत विभक्त था।
(1) बीस राजतंत्र शासन में
(2) सोलह महाजनपद व गणराज्यों में
(3) दस राजतंत्र शासन में
(4) दो शासन तंत्रों में
व्याख्या- मौर्य साम्राज्य की स्थापना से पूर्व ही मगध साम्राज्य व्यापक रूप धारण कर चुका था। हर्यंक वंश की स्थापना के समय 16 महाजनपद तथा 10 गणराज्यों का वर्णन बौद्ध और जैन साहित्य से प्राप्त होता है। किंतु बिंबिसार ने ही 16 महाजन पदों में से 1- अंग को मगध में मिला लिया था अजातशत्रु के समय काशी, वज्जि, वैशाली को मगध में मिला लिया गया था। शिशुनाग ने अवंति और कोसल को मगध में मिला लिया था। महापद्म नंद के समय मगध में पौरव, इच्छवाकु, पंचाल, कौरव, हैह्य, कलिंग, शूरसेन, मैथिल, अश्मक और वीतिहोत्र जैसे जनपद। गणराज्य शामिल थे। अतः स्पष्ट है कि मौर्य साम्राज्य की स्थापना के समय 16 महाजनपद और 10 गणराज्य बचे ही नहीं थे। अतः यह प्रश्न त्रुटिपूर्ण है।

स्रोत-प्राचीन भारत का इतिहास द्विजेंद्र नारायण झॉ कृष्ण मोहन श्रीमाली। पेज-171
UPTET 2019: यूपीटेट का विवादास्पद प्रश्न व उनके साक्ष्य को यहाँ जाने -2
प्रश्न-68 ‘अशनि’ शब्द है?
(1) स्त्रीलिंग
(2) नपुंसक लिंग
(3) उपर्युक्त सभी
(4) पुल्लिंग
उत्तर-(1)&(4)
PNP-(4)
व्याख्या- ‘संस्कृत व्याकरण प्रवेशिका’ बाबूराम सक्सेना
UPTET 2019: यूपीटेट का विवादास्पद प्रश्न व उनके साक्ष्य को यहाँ जाने -3

जरुरी बात: इस पोस्ट का सारा डिटेल्स http://www.ssgcp.com https://parliamentofindia.nic.in/ इस दोनों वेबसाइट से  लिया गया है

UPTET 2019: 10 सवालों को लेकर 83 शिकायतें, 235 आईं आपत्तियां दर्ज

UPTET 2019: 10 सवालों को लेकर 83 शिकायतें, 235 आईं आपत्तियां दर्ज
UPTET 2019: 10 सवालों को लेकर 83 शिकायतें, 235 आईं आपत्तियां दर्ज

UPTET 2019: एनओईओएस डीएलएड करने वालों के ओएमआर का नहीं होगा मूल्यांकन

UPTET 2019: एनओईओएस डीएलएड करने वालों के ओएमआर का नहीं होगा मूल्यांकन

UPTET 2019 की Answer Key पर अब तक 32 अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति

UPTET 2019 की Answer Key पर अब तक 32 अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति 

UPTET 2019: उत्तरमाला आपत्ति 17 तक दर्ज करे, गलत आपत्ति पर जब्त होगा शुल्क

UPTET 2019: उत्तरमाला आपत्ति 17 तक दर्ज करे, गलत आपत्ति पर जब्त होगा शुल्क

UPTET 2019: उत्तर कुंजी पर आपत्ति यहाँ से करे दर्ज

UPTET 2019 Fill Answer Key Objection For Questions: अगर आप को UPTET उत्तर कुंजी पर क्वेश्चन के उत्तर को लेकर आपत्ति लगाती है तो आप निचे दिये गए ऑफिसियल लिंक पे क्लिक करे और अपनी आपत्ति दर्ज करे | हम आप को बता दे की हो सकता है की सर्वर डाउन होने के वजह से ऑफिसियल लिंक न ओपन हो, तो आप बार बार रिफ्रेश करते रहे |

UPTET 2019: उत्तर कुंजी पर आपत्ति यहाँ से करे दर्ज

प्रयागराज: आज जारी की जाएगी यूपी टीईटी की उत्तरकुंजी

UPTET 2019: ऑफिसियल उत्तर कुंजी Paper 1 Set (A, B, C, D) को यहाँ से देखे

UPTET Answer Key 2019 Paper 1 Set (A, B, C, D)टीईटी के सभी सेट (A, B, C, D) के उत्तर कुंजी जारी कर दिए गए है आप इसे निचे देख सकते है यदि आप Paper 2 Set (A, B, C, D) को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

टीईटी उत्तर कुंजी Paper 1, Set A

टीईटी उत्तर कुंजी Paper 1, Set B 

टीईटी उत्तर कुंजी Paper 1, Set C 

टीईटी उत्तर कुंजी Paper 1, Set D