सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा रद करके परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय ले चुकी है। प्रोन्नत करने का फामरूला भी जून में ही घोषित किया गया था। बोर्ड छात्र-छात्रओं का परिणाम लगभग तैयार कर चुका है, सिर्फ तारीख के ऐलान की राह देखी जा रही है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस साल करीब 56 लाख से अधिक छात्र-छात्रएं पंजीकृत हुए थे।
