Showing posts with label UP Board. Show all posts
Showing posts with label UP Board. Show all posts

यूपी बोर्ड : प्रश्नपत्रों का बंडल कैमरे के सामने खोला जाएगा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षाएं 2021 शनिवार से शुरू हो गईं। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही केन्द्रीय कंट्रोल रूम से विभिन्न | जिलों में प्रश्नपत्रों के खुलने से लेकर वितरण तक की गतिविधियों पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों का बण्डल ऐसे खोला जाए कि सीसीटीवी से देखा जा सके। अंक सुधार परीक्षाएं 590 केन्द्रों पर हो रही हैं।


उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केन्द्रों | पर उपलब्ध सभी मोबाइल फोन एक अलमारी में सुरक्षित बंद कर दिए जाएं। प्रश्न पत्रों का बण्डल खुलते समय और उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग व पैकिंग ऐसे की जाए कि सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सके और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हों। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने पर कक्ष निरीक्षक, प्रश्न पत्रों में दिए गए निर्देशों की सभी परीक्षार्थियों को जानकारी दें जिससे परीक्षार्थियों को कोई दुविधा न हो। लखनऊ के कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम व सभी परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी गई ।

22 फीसदी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अनुपस्थित

यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा में हाईस्कूल की हिन्दी की परीक्षा 573 केन्द्रों पर हुई जिसमें 27253 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन इनमें से 4484 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट की सामान्य हिन्दी / हिन्दी की परीक्षा में 35595 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन इनमें से 9914 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 14398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।


यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षाएं आज से शुरू, 2,895 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

लखनऊ : यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं छह अक्टूबर तक चलेंगी। राजधानी में नौ केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल व इंटर के 2,895 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इस बार कोविड-19 की वजह से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं नहीं हुईं थीं। छात्र-छात्रओं को उनके पूर्व अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया। यह भी कहा गया था कि जो अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे अंक सुधार के लिए परीक्षा दे सकते हैं।  प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2021 में प्रोन्नत करने के साथ दिए गए अंक से असंतुष्ट छात्र-छात्रओं के लिए अंक सुधार परीक्षा करा रहा है। परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। इसके लिए कुल 79,286 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। प्रदेश भर में परीक्षा 590 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केंद्रीयकृत आनलाइन मानिटरिंग के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से जिले के प्रत्येक कंट्रोल रूम तथा परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जाएगी।

वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के कारण नहीं कराई थी। दोनों कक्षाओं के करीब 56 लाख छात्र-छात्रओं को प्रोन्नत कर दिया गया था। प्रोन्नत करने के साथ दिए गए अंक से हजारों छात्र-छात्रएं संतुष्ट नहीं थे। इसके लिए बोर्ड से उनसे आवेदन लिए और अंक सुधार की परीक्षा तय कर दी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के अनुसार 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 24,667 बालक और 13,264 बालिका सहित कुल 37,931 परीक्षार्थी, जबकि इंटरमीडिएट में 27,949 बालक व 13,406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 36,788 संस्थागत एवं 3,764 व्यक्तिगत, जबकि इंटरमीडिएट में 36,788 संस्थागत एवं 3,764 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से सवा दस बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सवा चार बजे तक होगी। हाईस्कूल की चार अक्टूबर और इंटरमीडिएट की परीक्षा छह अक्टूबर को खत्म होगी। पहले दिन सुबह पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर में हंिदूी विषय की परीक्षा होगी।

’ हाईस्कूल परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवसों में संपन्न होगी।

’ परीक्षा केंद्रों पर 8,302 सीसीटीवी एवं 4,151 वायस रिकार्डर लगाए गए हैं।

’ नकल विहीन परीक्षा के लिए समस्त जनपदों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

’ केंद्र व्यवस्थापकों को कायर्पालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।

’ परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू, केंद्र परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित

शंका व समाधान को करें संपर्क
छात्र-छात्रओं, अभिभावकों तथा जन सामान्य की शंकाओं के समाधान व वांछित जानकारी के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है। ई-मेल- वाट्सएप- 9454457561 तथा हेल्पलाइन नंबर- 18001805310, 18001805312 (प्रयागराज) पर संपर्क कर सकते हैं।

गोंडा के दो केंद्र संवेदनशील, सर्वाधिक केंद्र जौनपुर में
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में गोंडा के दो परीक्षा केंद्र संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। सर्वाधिक 21 परीक्षा केंद्र जौनपुर में बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम केंद्र श्रवस्ती में बने हैं। इसी तरह सर्वाधिक 3,797 परीक्षार्थी सीतापुर में, जबकि सबसे कम 152 परीक्षार्थी महोबा में पंजीकृत हैं। प्रश्नपत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।

यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू, किसी भी कीमत पर नकल न होने का पुख्ता इंतजाम के निर्देश

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और किसी भी कीमत पर नकल न होने देने के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। वहीं कोरोना प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन कराने को कहा। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए एसटीएफ तैनात की जाएगी। नकल पर शिकंजा कसने के लिए एलआइयू द्वारा निगरानी कराई जाएगी।

अंक सुधार परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायरस रिकार्डर लगाए जाएंगे। प्रश्नपत्र भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही रखे जाएंगे। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा तो तत्काल कंट्रोल रूम की मदद से सचल दस्तों को इसकी जानकारी दी जाएगी और फिर इसकी जांच होगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे। दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को यहां कक्ष निरीक्षक बनाकर भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे और उन्हें आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया कि परीक्षा में नकल होने की शिकायत टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 और मोबाइल नंबर 9415866899 पर वाट्सएप के माध्यम से की जा सकेगी।

’>>हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से
’>>मुख्य सचिव ने दिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन के निर्देश

एक किमी के दायरे में बंद रहेंगी फोटो कापी की दुकानें
अंक सुधार परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में फोटो कापी व फैक्स की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के दौरान यह दुकानें नहीं खुलेंगी, ताकि पर्चा लीक होने की संभावना न रहे। पुलिस इसकी निगरानी करेगी।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

UP Board Admit Card: अंक सुधार परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UP Board Admit Card: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का विशेष मौका दिया है। इसके तहत परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। यूपीएमएसपी (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 06 अक्तूबर, 2021 तक आयोजित की जा रही। यहां हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र, विद्यालयवार एवं केंद्रवार नामावली को डाउनलोड करने हेतु सीधा लिंक दिया गया है। 
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र, विद्यालयवार एवं केंद्रवार नामावली को डाउनलोड करने हेतु उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट👉 https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करें या फिर यहां क्लिक करें। ध्यान दें कि लॉगिन सिर्फ स्कूल आईडी के जरिये संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य ही कर सकेंगे। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें। खास बात यह है कि वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों को भी मौका देते हुए दोबारा परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।

यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी जमा, 75 संकलन केंद्र बने

प्रयागराज: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रदेश में 75 संकलन केंद्र बनाए हैं। हर जिला मुख्यालय पर एक-एक संकलन केंद्र बनाया गया है। इसमें परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं रखी जानी हैं। उत्तर पुस्तिकाएं सीसीटीवी की निगरानी में जमा कराई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। इसकी क्लिप संकलन केंद्र के उप नियंत्रक (प्रधानाचार्य) को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।


यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी संकलन केंद्र के उप नियंत्रक को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 2021 के घोषित परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए अंक सुधार परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एक साथ होगी। 18 सितंबर से शुरू होकर हाईस्कूल की परीक्षा चार अक्टूबर एवं इंटरमीडिएट की छह अक्टूबर को खत्म होगी। सचिव ने कहा है कि तहसील परिक्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जिला मुख्यालय पर बनाए गए संकलन केंद्र पर जमा कराए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल अलग-अलग रखे जाएंगे, ताकि मूल्यांकन के समय परेशानी न आए। संकलन केंद्र प्रभारी की यह जिम्मेदारी होगी कि निर्धारित समय पर बंडल न जमा होने पर जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को देने के साथ ही यूपी बोर्ड मुख्यालय को भी दी जाए।

ये भी पढ़े : यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ जुर्माना

विशेष तौर पर कहा गया है कि जिन कक्षों में बंडल संकलित किया जाना है, उनमें दीमक एवं सीलन से बचाव के लिए तारकोल लगाने के साथ गैमेक्सीन का छिड़काव किया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जानी है। संकलन केंद्र पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड के 2103 विद्यार्थी शामिल होंगे अंक सुधार परीक्षा में

जासं, प्रयागराज : कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित हुईं। परीक्षाएं भी नहीं कराई जा सकीं। विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए। जो छात्र-छात्रएं बोर्ड की तरफ से जारी अंकों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है। यूपी बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कराने जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में आठ केंद्रों पर अंक सुधार परीक्षा कराई जाएगी। 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के प्रश्नपत्र होंगे। इसके लिए कुल 2103 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। हाईस्कूल के 877 और इंटरमीडिएट के 1226 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अनुमति मांगी है। दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा आठ से दस बजे और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक होगी। इस दौरान सभी केंद्रों पर कोविड से बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। किसी भी सेंटर पर 300 से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। अभ्यर्थियों को भी मास्क लगाकर ही सेंटर पर जाना होगा। यदि किसी भी विद्यार्थी की तबीयत खराब होती है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।

UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, UPTET News, Shiksha Mitra News, Latest Shiksha Mitra News, PrimaryKaMaster, BasicShikshaNews