सएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 परीक्षा के रिजल्ट जारी

 SSC Selection Post Phase -VII 2019 Exam Results: कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में द्वारा एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज -7 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब एसएससी की वेबसाइट sscnr.nic.in (उत्तरी क्षेत्र के लिए) पर जाकर विभिन्न पदों के परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। एसएससी फेज -7 की परीक्षा 6 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी।

 SSC Selection Post Phase -VII 2019 Exam Results क्लिक करे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी फेस-7 के तहत 1350 रिक्तियों को भरा जाना है जबकि  एसएससी सेलेक्शन (फेज -8) 2020 के तहत 1355 पदों को और एसएससी सेलेक्शन (फेज-6) के तहत कुल 1136 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट-7 की परीक्षा एक मैट्रिक या 10+2 स्तरीय परीक्षा होती है जिसके लिए 18 से 32 वर्ष के युवा (पोस्ट के अनुसार) आवेदन करते हैं। सेलेक्शन पोस्ट की भर्ती  परीक्षाएं ग्रेजुएशन या इससे ऊपर के अभ्यर्थियों के लिए भी आयोजित होती हैं। एसएससी की ओर से जारी होने वाले परीक्षा आवेदन नोटिफिकेशन परीक्षा के स्तर पर प्रकार का विवरण देखा जा सकता है।

इससे पहले एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 रिजल्ट 2020 में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की आखिरी तारीख दोबारा बढ़ा दी थी। अब उम्मीदवार सभी सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, अनुभव, कैटेगरी, उम्र आदि 30 मई 2021 तक जमा कराने का मौका दिया गया था। इससे पहले यह तारीख 15 मई थी।