डाक विभाग में नौकरी का झांसा देने का आरोपी गिरफ्तार

डाक विभाग में नौकरी लगवाने का दावा करते हुए युवक से ढाई लाख रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी में तीन लोग और शामिल हैं, जिन्हें खोजा जा रहा है।


एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक बस्ती निवासी अमित कुमार को गुरुवार सुबह अम्बेडकर चौराहे से पकड़ा गया। आरोपी पर तीन जुलाई को संतकबीर नगर निवासी गुलशन ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अमित ने जीपीओ में नियुक्ति करवाने की बात कहते हुए गुलशन को मिथिलेश राजभर, महेश सिंह, रितेश श्रीवास्तव, विपिन, अंकित कटियार, ऋतिक और बृजेंद्र तिवारी से मिलाया। मिथिलेश ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी के तौर पर स्थायी नियुक्ति का दावा किया था और एवज में ढाई लाख लिए। गुलशन के मुताबिक मामा राजन ने उसकी परवरिश की है, जिन्होंने सरकारी नौकरी की बात पर रिश्तेदारों से ढाई लाख उधार लेकर दिए। गुलशन के मुताबिक उसे नियुक्ति पत्र, डाक विभाग का आईडी कार्ड भी मिला। आरोपियों ने बताया था कि उसे प्रतिमाह 22 हजार रुपये मिलेंगे। 17 जून की शाम सात बजे जीपीओ गेट में बृजेंद्र तिवारी उसे ले गए, जहां डाक छांटने और बोरे बांधने का काम दिया गया। गुलशन 18 जून की सुबह पांच बजे तक काम करता रहा। लौटने पर मिथिलेश ने फोन करते हुए एक लाख रुपये और मांगे। गुलशन ने असमर्थता जताई तो मिथिलेश ने ड्यूटी पर न जाने को कह दिया। मांग से परेशान गुलशन नियुक्ति पत्र लेकर जीपीओ के अफसरों से मिला तो पता चला कि उसे जाली नियुक्ति पत्र थमा दिया गया है। इस पर गुलशन ने मिथिलेश से रुपये लौटाने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। इसके बाद गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया गया था।