स्कूलों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्यालय से अटैच न करने के निर्देश

पीलीभीत: पूरनपुर शासन की तरफ से परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्यालय से अटैच न करने के निर्देश हैं। इसके वितरीत पूरनपुर के कई शिक्षक और कर्मचारी बीआरसी और जिलाशिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अटैच हैं। इससे स्कूल संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान भी प्रभावित होना बताया जा रहा है।


परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक जुलाई से शिक्षकों का पहुंचना शुरू हो गया है। दो साल पहले शासन की तरफ से निर्देश हुए थे कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी को विभागीय कार्यालय पर अटैच नहीं किया जाएगा। ऐसा होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूरनपुर में इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। बीआरसी क्षेत्र के गांव बानगंज के परिषदीय स्कूल के एक सहायक शिक्षक और अनुदेशक पिछले कई माह से बीएसए कार्यालय पर अटैच हैं। वह स्कूल की बजाए कार्यालय पर ड्यूटी कर रहे हैं। संकुल प्रभारी महेश्वर दयाल ने बताया कि शिक्षक और अनुदेशक को जून माह से कार्यालय पर बुलाया जा रहा है। इसकी बजह कार्यालय पर स्टाफ कम होना बताया जा रहा है। बताते हैं कि इसके अलावा कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी विभागीय कार्यालय पर अटैच हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि शासन से संबद्धीकरण पर रोक हैं। इसके बावजूद पूरनपुर में कई शिक्षक और कर्मचारी कार्यालय से संबद्ध हैं। बीईओ मदनलाल वर्मा ने बताया कि जिला कार्यालय पर स्टाफ कम होने से शिक्षकों और कर्मचारियों को कुछ दिन के लिए बुलाकर कार्य करवाया जा रहा है। जल्द मूल विद्यालयों में पहुंचेंगे।