हाईस्कूल व इंटर में फेल से ज्यादा वो परेशान है जिनका प्रोन्नत हुआ, अगली कक्षा में दाखिला किस आधार पर

लखनऊ : हाईस्कूल व इंटर में फेल होने वालों से ज्यादा असहज वे विद्यार्थी हैं, जो प्रोन्नत तो हो गए हैं, लेकिन उन्हें विषयवार अंक नहीं मिले हैं। वे परेशान हैं कि उनका अगली कक्षा में दाखिला किस आधार पर होगा। शासन ने ऐसे करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्रओं को अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने का जिम्मा शिक्षा विभाग के अफसरों को सौंपा है। निर्देश है कि विद्यार्थियों को इसमें परेशानी न हो।


अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने उच्च शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा और जिला विद्यालय निरीक्षकों को छात्र हित व सत्र नियमित किए जाने के उद्देश्य से हाईस्कूल व इंटर 2021 में प्रोन्नत छात्र-छात्रओं को अगली कक्षा में नियमानुसार प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है।

इन परीक्षाओं के मिले अंक तो प्रोन्नत

इंटरमीडिएट : कक्षा 11 की वार्षिक व अर्धवार्षिक या कक्षा 12 की प्रीबोर्ड परीक्षा।
हाईस्कूल : कक्षा नौ की वार्षिक तथा कक्षा 10 की प्रीबोर्ड परीक्षा।