Live लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सेे क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें पूरा भाषण


पहली बार आयोजन स्थल पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।  लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को और विश्व भर में भारत को और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं। 

लाइव अपडेट

08:55 AM, 15-AUG-2021
पीएम मोदी का संदेश- यही समय है सही समय है भारत का अनमोल समय है

पीएम मोदी ने संदेश देते हुए कहा कि यही समय है सही समय है भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है, उठो तिरंगा लहरा दो।

08:55 AM, 15-AUG-2021
पीएम मोदी बोले- किसानों के लिए MSP डेढ़ गुना करने का निर्णय हो
पीएम मोदी ने कहा कि फसल बीमा योजना में सुधार हो, एमएसपी डेढ़ गुना करने का निर्णय हो, छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ते दर से बैंक से कर्ज़ मिले इसकी व्यवस्था हो, सोलर पावर से जुड़ी योजनाओं को खेत तक पहुंचाने की बात हो, किसान उत्पादक संगठन हो, सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे।

08:53 AM, 15-AUG-2021
सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को चेताया

पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को चेता दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं।

08:46 AM, 15-AUG-2021

हम अपने कृषि क्षेत्र में भी वैज्ञानिकों की क्षमताओं और उनके सुझावों को भी जोड़ें

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के दौरान देश ने तकनीकी की ताकत और हमारे वैज्ञानिकों की सामर्थ्य और प्रतिबद्धता को देखा है। देश के हर क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिक सूझबूझ से काम कर रहे हैं। समय आ गया है कि हम अपने कृषि क्षेत्र में भी वैज्ञानिकों की क्षमताओं और उनके सुझावों को भी जोड़ें।

08:44 AM, 15-AUG-2021

देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा। देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी।

08:40 AM, 15-AUG-2021

भाषा के चलते टैलेंट पिंजरे में बंधा था, मैदानों से आज के युवा खिल रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए बनाई गई है।  उन्होंने कहा कि भाषा के चलते टैलेंट पिंजरे में बंधा था।

08:37 AM, 15-AUG-2021

‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बना रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बना रही है।

08:37 AM, 15-AUG-2021

जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।

08:34 AM, 15-AUG-2021

पहले की सरकार खुद ही ड्राइविंग सीट पर थी: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकार खुद ही ड्राइविंग सीट पर थी। पुराने कानून को खत्म करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। हमें पुराने कानून को खत्म करना होगा। सरकार पर बोझ खत्म करना होगा ताकि महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दिया जा सके।

08:30 AM, 15-AUG-2021

भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हम देख सकते हैं कि दुनिया भी मान रही है कि अब भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है।

08:29 AM, 15-AUG-2021

आज हम मोबाइल फोन निर्यात कर रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हम मोबाइल फोन का निर्यात भी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।

08:28 AM, 15-AUG-2021

नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है। नार्थ ईस्ट की सभी राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है। 

08:27 AM, 15-AUG-2021

जो वर्ग और क्षेत्र पीछे है उनकी हैंड होल्डिंग करनी ही होगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत को नई उंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल समय की मांग है, बहुत जरूरी है। इसके लिए जो वर्ग और क्षेत्र पीछे है उनकी हैंड होल्डिंग करनी ही होगी। 

08:25 AM, 15-AUG-2021

पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। 

08:22 AM, 15-AUG-2021

बहुत जल्द देश के हजारो अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेडिकल शिक्षा में जरूरी बड़े सुधार भी किए गए हैं। प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पर भी उतना ही ध्यान दिया गया है। साथ साथ देश में मेडिकल सीटों में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। बहुत जल्द देश के हजारो अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट भी होंगे। 

08:20 AM, 15-AUG-2021

गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अपनी अलग अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, फोर्टिफाई करेगी। गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी। राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मिल में बालकों को मिलने वाला चावल हो वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा

08:19 AM, 15-AUG-2021

हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सरकार ये लक्ष्य बनाकर चलती है कि हमें समाज की आखिरी पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा है उस तक पहुंचना है तो न कोई भेदभाव हो पाता है न ही भ्रष्टाचार की गुंजाइश रहती है। देश के हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता है। 

08:16 AM, 15-AUG-2021

हमारा लक्ष्य है- छोटा किसान बने देश की शान: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि देश में परिवार के विभाजन ने किसानों की भूमि को छोटा कर दिया। लेकिन अब हमें इन छोटे-छोटे किसानों को ही देश की शान बनाना है। 

08:07 AM, 15-AUG-2021

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और उद्यमियों की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों की ताकत का ही परिणाम है कि आज भारत को किसी और देश पर निर्भर नहीं होना पड़ा। 

08:06 AM, 15-AUG-2021

हम तेजी से आगे बढ़े लेकिन अभी हमें पूर्णता तक जाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सरकारी योजनाओं की गति बढ़ी है और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। पहले की तुलना में हम तेजी से आगे बढ़े लेकिन सिर्फ यहां बात पूरी नहीं होती। अब हमें पूर्णता तक जाना है।

08:03 AM, 15-AUG-2021

हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें अभी से जुट जाना है। हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है। यही समय है, सही समय है। बदलते हुए युग के अनुकूल हमें भी अपने आप को ढालना होगा। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुट चुके हैं।

08:01 AM, 15-AUG-2021

कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। 

08:00 AM, 15-AUG-2021

ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां नागरिकों के जीवन में सरकार का बेवजह दखल न हो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल का लक्ष्य है भारत और भारत के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए शिखरों का आरोहण। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो। ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां नागरिकों के जीवन में सरकार का बेवजह दखल न हो।

07:57 AM, 15-AUG-2021

हमारे संकल्पों की सिद्धि हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा जब हम आजादी की शताब्दी मनाएंगे, नए भारत के सृजन का ये अमृत काल है। इस अमृत काल में हमारे संकल्पों की सिद्धि हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी, गौरवपूर्ण रूप से ले जाएगी। 

07:50 AM, 15-AUG-2021

कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हमारे सफाई कर्मचारी, हमारे वैक्सीन निर्माता - हर कोई जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए लगन से काम किया है - हमारे आभारी हैं।

07:48 AM, 15-AUG-2021

बंटवारे का दर्द देशवासियों के सीने को छलनी करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।  

07:46 AM, 15-AUG-2021

भारत ने खुद की वैक्सीन बनाकर प्रगति का परिचय दिया

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं होना पड़ा। आप सोचिए अगर देश के पास वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता।

07:40 AM, 15-AUG-2021

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से एथलीट्स के लिए तालियां बजीं

पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से एथलीट्स के लिए तालियां बजीं।

07:37 AM, 15-AUG-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को और विश्व भर में भारत को और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं। 

07:31 AM, 15-AUG-2021

पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा झंडा

पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे।

ये पोस्ट यहाँ से लिया गया है - उसके लिए यहाँ क्लिक करे