UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 : यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2021 की निकली भर्ती, करे आवेदन

 Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. Assistant Accountant recruitment 2021 eligibility , important dates , application fees , selection process , salary : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) UP में बिजली से सम्बंधित काम देखती है | UPPCL ने हाल ही में UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 के अंतर्गत सहायक लेखाकार भर्ती यूपीपीसीएल 2021 ऑनलाइन फॉर्म निकाले हैं |  

UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 thumbnail

 यह एक सुनहरा मौका है उन सभी  उम्मीदवारों के लिए जो एक अच्छी नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 240 पदों पर भर्ती की बात की गयी है | बहुत से पद हैं इसलिए इस मौके को हाँथ से जाने न दें |

UPPCL Assistant Accountant bharti eligibility (शैक्षणिक पात्रता)

Post Name(पद नाम)कुल पद Eligibility(पात्रता)

 

 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

 

240

 

Bachelors degree (commerce) वाणिज्य में स्नातक 

UPPCL Assistant Accountant bharti category wise details ( श्रेणीवार जानकारी )

पद कोड पद नामUREWSOBCSCSTकुल 
 

 

21

 

 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

109

 

24

 

56

 

48

 

03

 

240

UPPCL Assistant Accountant bharti last date (महत्वपूर्ण तिथियां)

नोटिफिकशन के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकेंगें |  अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन किये जा सकते हैं वो 28 अक्टूबर 2021 रखी गयी है |

  1- आवेदन शुरू 08 / 10 / 2021

  2- आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 / 10 / 2021 तक 

  3- परिक्षा की  तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह में 

UPPCL Accountant bharti 2021 Age limit (आयु सीमा)

  UPPCL Assistant Accountant recuitment 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है 

 

Post Name(पदों नाम)Maximum Age limit (अधिकतम आयु सीमा)
 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

न्यून्तम आयु – 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 40 वर्ष 

 

1-07-2021 के हिसाब से 

 

आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।

 

(Age Relaxation in UPPCL सहायक लेखाकार  bharti 2021 as per rules given in notification) 

 

Assistant Accountant recruitment UPPCL fees (आवेदन शुल्क)

UPPCL Assistant Accountant recruitment 2021 इस notification के हिसाब से एप्लीकेशन फीस कुछ इस प्रकार राखी गयी है :-

एससी (SC)/ एसटी (ST)/: 826 / –

सामान्य / ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस(EWS): 1180 / –

दिव्यांग  (PH): 12 / –

UPPCL Assistant Accountant Salary (वेतन) 

UPPCL Assistant Accountant salary काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-

 

Post Name(पदों नाम)Salary (वेतन)
 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

29,800 – 94,300

UPPCL Assistant Accountant bharti selection process (चयन प्रक्रिया)

एक उम्मीदवार को इस भर्ती में चयनित होने के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा :-

Written Test

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी notification भी पढ़ सकते हैं | इस भर्ती में होने वाले updates के बारे में जानकारी के लिए आप इनकी official website के touch में ज़रूर रहे |

UPPCL Assistant Accountant syllabus 2021 ( सिलेबस)

UPPCl Assistant Accountant syllabus कुछ इस प्रकर है :-

1- सामान्य अंग्रेजी 

2- सामान्य हिंदी 

3- Arithmatic

4- एकाउंट्स, ऑडिट  एंड इनकम टैक्स 

UPPCL Assistant Accountant Accountancy Syllabus

1- Trading and P & L Account and Balance sheet

2- Bills of Exchange

3- Self Balancing Ledger and Sectional Balancing

4- Capital revenue , Receipts & Payments , Income & Expenditure

5- Depreciation, Reserves and Provisions 

6- Branch and Departmental Accounts

7- Double Accounts System

8- Bank Reconciliation Statements

9- Rectification of Errors

10- Balance sheet Formats and Classification

UPPCL Assistant Accountant Auditing and Income tax Syllabus

1- Objects of Audit

2- Vouching and Verification

3- Rights, duties and liabilities of Auditor

4- Income tax provisions for Salary and Chapter VI of Income Tax Act 1961

5- Provisions related to TDS forms filed with Income Tax department  

Assistant Accountant UPPCL Vacancy 2021 registration (आवेदन कैसे करें)

1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें |

2 – नियत तारीख यानी 28 / 10 / 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा |

3 –  किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो |

4 –  नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन submit करने से पहले सभी column की अच्छे       तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |

6- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें |

7- नोटिफिकेशन के आखिर में आवेदन करने का तरीका साफ़ और आसान भाषा में दिया गया है 

8- नोटिफिकेशन में बहुत सी ऐसे जानकारी है , जिसे अनदेखा करने से आवेदन करते वक़्त आपको काफी कठिनाई हो सकती है | कृपया एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें | 

Important Links

 

 

Notification

 

 

Click Here

 

Apply Online

( लिंक 8 अक्टूबर 2021 से एक्टिव होगा )

 

 

Click Here

 

Official Website link

 

 

Click Here

 

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें 

 

 

Click Here