Showing posts with label 68500 Shikshak Bharti. Show all posts
Showing posts with label 68500 Shikshak Bharti. Show all posts

68500 शिक्षक भर्ती के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पांच अक्टूबर को नियुक्ति मिलेगी

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक साल बाद पांच अक्टूबर को नियुक्ति मिलेगी। परिषद की ढिलाई से दस सितंबर को जिला आवंटन सूची जारी हुई। इसमें 95 अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिला आवंटित हुआ है। अब काउंसिलिंग 30 सितंबर व पहली अक्टूबर को होगी।

68500 शिक्षक भर्ती: 103 अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर पुनमरूल्यांकन के बाद चयनित लेकिन मोबाइल नंबर बदल जाने से अटक गए

प्रयागराज : वर्ष 2018 की 68500 शिक्षक भर्ती करीब तीन साल में भी अधूरी है। इस भर्ती में 103 अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर पुनमरूल्यांकन के बाद चयनित तो कर लिए गए, लेकिन मोबाइल नंबर बदल जाने से अब जिला प्राथमिकता च्वाइस देने में अटक गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में कई अभ्यर्थी मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए बुधवार को फिर पहुंचे, लेकिन सचिव के न होने पर उन्हें लौटा दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि अंतिम तिथि 19 अगस्त तक जिला प्राथमिकता नहीं दे पाने से वह फिर समस्या में घिर जाएंगे।


इस शिक्षक भर्ती में अयोग्य ठहराए जाने पर कोर्ट गए अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी बनाम अन्य के मामले में राहत मिली। कोर्ट के आदेश पर प्रत्यावेदन देने पर पुनमरूल्यांकन में 103 अभ्यर्थी चयनित किए गए। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ी। इन अभ्यर्थियों से 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच जिले की प्राथमिकता की च्वाइस मांगी गई। जिन अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर आवेदन के समय वाले कार्यरत हैं, उन्होंने तो जिला प्राथमिकता के साथ फार्म भर दिया, लेकिन जिनके नंबर बदल गए हैं, वह जिला प्राथमिकता की च्वाइस नहीं दे पा रहे। अभ्यर्थी अर¨वद कुमार यादव, धमेंद्र राजपूत, विभा गौतम, अवध नारायण आदि बुधवार को निदेशालय पहुंचे। बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव को संबोधित पत्र में अभ्यर्थियों ने बताया है कि जनपदवार अवशेष पदों की संख्या, मोबाइल नंबर परिवर्तन के लिए नोटिस, तकनीकी आपरेशन के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शी सिद्धांत की साइट नहीं खुल रही। ऐसे में फार्म भरने में किसी तरह की गलती होने की ज्यादा आशंका है।

समुचित जवाब नहीं मिलने पर परेशान हैं अभ्यर्थी

मांग की है कि इन परेशानियों को फौरन दूर किया जाए, ताकि वह तय समय में सही ढंग से फार्म भर सकें। यह भी बताया है कि फार्म भरने की साइट पर जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उस पर इनकमिंग सुविधा नहीं है। समुचित जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थी परेशान हैं।

69,000 भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 68,500 भर्ती के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग

लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को लेकर घमासान छिड़ा है। 69,000 भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 68,500 भर्ती के खाली पदों पर नियुक्ति चाहते हैं, जबकि अफसर नियमों का हवाला देकर इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों भर्तियों का विज्ञापन, परीक्षा का प्रारूप, कटआफ अंक व शैक्षिक अर्हताएं तक अलग हैं। बेसिक शिक्षा विभाग 69,000 शिक्षक भर्ती पूरी करा चुका है, सिर्फ कुछ पदों पर नियुक्ति होना शेष है इसी के बाद मुहिम ने जोर पकड़ा है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के बाद खाली पदों के सापेक्ष दो भर्तियां निकाली गईं थीं। 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पुनमरूल्यांकन के बाद करीब 45 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है, जबकि कुछ अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया चल रही है।

इसमें करीब 22 हजार से अधिक पद खाली हैं। इसके बाद 69,000 भर्ती का विज्ञापन आया। लिखित परीक्षा में तय पदों के सापेक्ष दोगुने से अधिक 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए। लगभग सभी पद तीन चरणों की काउंसिलिंग में भर चुके हैं।

इस भर्ती में चयनितों से अधिक 75 हजार अभ्यर्थी बाहर हुए हैं। वे 68,500 भर्ती के रिक्त पदों पर चयन की मुहिम छेड़े हैं। इसे लेकर 57 दिन से एससीईआरटी पर धरना चल रहा है। पिछले दिनों पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थियों ने कई दिन आंदोलन चलाया। सोमवार से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग के अफसर उनकी मांगे नहीं मान रहे हैं, उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। वहीं, अफसरों का कहना है कि दो अलग भर्तियों के पद जोड़ना संभव नहीं है। दोनों में चयन अलग तरीके से हुआ है, इसलिए एक भर्ती परीक्षा में सफल होने वालों को दूसरी भर्ती में समाहित नहीं किया जा सकता

68,500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 13 से कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों की 68,500 शिक्षक भर्ती के उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जो पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण हैँ और अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है।

ऐसे अभ्यर्थी 13 से 19 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।बेसिक शिक्षा परिषद इस के लिए वेबसाइट शुरू कर रह है। परिषद ने कोर्ट के आदे पर यह कदम उठाया है। के अंत में नियुक्तिपत्र किए जाएंगे।



68500 जिला आवंटन प्रकरण, डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व, देखें आदेश

68500 जिला आवंटन प्रकरण;डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व देखें यह आदेश