Showing posts with label DELED. Show all posts
Showing posts with label DELED. Show all posts

डीएलएड : 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले तो उत्तर पुस्तिका का होगा गहन निरीक्षण

◆ बीटीसी व डीएलएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा
◆ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षकों को दिए मूल्यांकन संबंधी जरूरी निर्देश


बीटीसी एवं डीएलएड की विभिन्न सत्रों एवं सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होकर 18 अक्तूबर तक सूबे के निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर होगा। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी नियंत्रक, उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को जरूरी निर्देश दिए हैं।

मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगा। साथ ही यदि किसी परीक्षार्थी को किसी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं, तो ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं का गहन मूल्यांकन उप प्रधान परीक्षक करेंगे। उप प्रधान परीक्षक अपनी सहमति और असहमति की आख्या अंकित करते हुए मूल्यांकन की पुष्टि करेंगे।

निर्देश में मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थिति और अनुपस्थिति के विवरण के अनुसार उत्तर पुस्तिका की गणना जरूर कर लेने के लिए कहा गया है। परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल नहीं ले जाना है। साथ ही अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। प्राचार्य की ओर से प्रतिदिन मूल्यांकित कॉपियों की जानकारी अपडेट की जाएगी।

मूल्यांकन के उपरांत खंडवार अंकों को मुख्य पृष्ठ पर अंकित करते हुए प्रत्येक प्रश्न का योग जरूर अंकित करना होगा। अशुद्ध उत्तर पर परीक्षक को शून्य अंक जरूर अंकित करना होगा। कहा गया है कि गलत मूल्यांकन करने वाले सहायक परीक्षक को चेतावनी देते हुए उप प्रधान परीक्षक सही मूल्यांकन करें। जानबूझकर अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मूल्यांकन किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

DELED परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक होने पर मथुरा के एक केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई

प्रयागराज : डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक होने पर मथुरा के एक केंद्र की परीक्षा

निरस्त कर दी गई है। निरस्त की गई परीक्षा नए सिरे से कराई जाएगी। परीक्षा की तारीख उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जल्द घोषित की जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार मथुरा के एक परीक्षा केंद्र पर गणित का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है, जिसकी एफआइआर दर्ज कराई है। वहां की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अभी तक रिपोर्ट में किसी केंद्र के अंदर पेपर लीक होने की बात सामने नहीं आयी है। अभी कुछ जिलों की रिपोर्ट आनी है।

डीएलएड प्रशिक्षण बैच- 2017 के प्रमाणपत्र वितरित किए जाने के निर्देश

प्रयागराज: डीएलएड प्रशिक्षण बैच- 2017 के प्रमाणपत्र वितरित किए जाने के निर्देश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों को दिए हैं। सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि प्रमाणपत्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में उपलब्ध हो गए हैं। सभी प्राचार्य संस्थान के किसी कर्मचारी को अधिकृत कर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षुओं में वितरित करना सुनिश्चित करें।

डीएलएड में प्रवेश के लिए एक से 30000 रैंक तक के 17402 अभ्यर्थियों ने कालेज के विकल्प चुने

प्रयागराज: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DELED) में प्रवेश के लिए एक से 30000 रैंक तक के 17402 अभ्यर्थियों ने कालेज के विकल्प चुने। इस पहले राउंड में 12974 अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से कालेज आवंटित कर दिए जिसमें 7944 को डायट संस्थान मिले। डायट में कुल 10600 सीटे हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक पहले चरण में तीस हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को 22 से 24 सितंबर तक संस्थान का विकल्प भरने का अवसर दिया गया था। इन्हें शनिवार को संस्थान आवंटित किए गए। दूसरे राउंड में अब 30001 से एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थी 27 सितंबर तक संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। इन्हें 28 सितंबर को संस्थान एलाट किया जाएगा। इसके बात शेष सभी अभ्यर्थी तीसरे राउंड में संस्थान का विकल्प चुन सकेंगे। सभी अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और प्रवेश की प्रक्रिया 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश बीटीसी DELEd प्रवेश 2021 राज्य रैंक विवरण जानें

परीक्षा विनियमन प्राधिकरण यूपी, पीएनपी, प्रयागराज हाल ही में यूपी डीईएलईडी बीटीसी पाठ्यक्रम 2021 के लिए प्रवेश के लिए राज्यवार रैंक विवरण अपलोड किए गए हैं। वे उम्मीदवार यूपीडीईएलईडी बीटीसी प्रवेश 2021 के साथ नामांकित हैं, वे राज्यवार रैंक / मेरिट विवरण की जांच कर सकते हैं।