Showing posts with label PET. Show all posts
Showing posts with label PET. Show all posts

PET एग्जाम के पेपर की PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

UP PET Question Paper Booklet Under the advt.no. 01-exam/2021(PET): पीईटी एग्जाम के पेपर की pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 



यहाँ से आप शिफ्ट 1 और 2 में पूछे गए प्रश्नपत्र के सभी सेटों की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. 
👇👇

PET Exam: जब पेपर जमा करवाया गया था तब ये यहा कैसे, ये कंटेंट facebook से लिया गया

PET Exam: जब पेपर जमा करवाया गया था तब ये यहा कैसे, ये कंटेंट facebook से लिया गया कितना सही है नही पता, हो सकता है ये गलत भी हो या सही भी जो लोग आज exam दिये होंगे उन्हें पता होगा,,, मेरा बस ये पोस्ट करने का इतना मतलब है ऐसा होता क्यो है,, 


और भी है लेकिन उसे डालने से कोई फायदा नही,,,, 

PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सवाल से परीक्षार्थी असामान्य

प्रयागराज: राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रयागराज के 76 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन कराया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए 74988 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 61490 ने परीक्षा दी और 13498 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से 82 फीसद ने परीक्षा दी।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विनय तिवारी ने बताया कि 100 अंकों की परीक्षा में एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे गए थे। 20 सवाल ग्राफ आधारित, 10 हंिदूी गद्यांश, 10 अंग्रेजी गद्यांश और 10 सवाल विज्ञान से पूछे गए थे। इसके अलावा 50 सवाल सामान्य ज्ञान और तर्कशास्त्र से पूछे गए थे। सामान्य ज्ञान के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। जबकि, अन्य विषयों के सवाल आसान थे। परीक्षा में शामिल सतीश तिवारी, शुभम दुबे, विपुल सिंह, शक्ति कुमार, अजीत कुमार, काजल पांडेय, उत्कर्ष राय और संतोषी पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने असहज किया। तर्कशास्त्र के सवाल तो काफी आसान पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोरोना से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। इसमें अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को सबसे पहले को-वैक्सीन मुफ्त में दिया था। हालांकि, परीक्षार्थियों का यह भी मानना था कि पेपर संतुलित रहा।

कमिश्नर-डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण : परीक्षा केंद्रों का मंडलायुक्त संजय गोयल ने जगत तारन गल्र्स इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जार्जटाउन तथा डीपी गल्र्स कटरा में निरीक्षण के साथ सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता भी परखी। डीएम संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

घंटों जाम में फंसे रहे परीक्षार्थी

\नैनी : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के बाद मंगलवार को नैनी के सड़कों पर भारी जाम लग गया। तेज धूप के चलते जाम में फंसी एक युवती अरैल चौराहे के पास बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने पानी छिड़ककर होश में लाया। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुछ युवक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मशक्कत करते रहे। काफी देर बाद सिपाही पहुंचे।

औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संजय गोयल ’ साभार-सूचना विभाग


प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। रोडवेज ने 350 अतिरिक्त बसें लगाई। इसमें करीब 15 हजार लोगों ने सफर किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले परीक्षाíथयो का जमावड़ा रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार तड़के ही होने लगा था। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे से वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी जाने वाले परीक्षाíथयों के लिए परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई थीं। परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने पहले से तैयारी कर ली थी। आसपास के जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रयागराज से परीक्षार्थी रवाना हुए।

प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचे परीक्षार्थी : प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा देने आए अभ्यíथयों की भीड़ मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई।

कई छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे। जनरल टिकट पर सफर करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में दर्जनों छात्रों को स्टेशन से लौटना पड़ा। जंक्शन के बाहर होटलों में छात्रों की भीड़ रही। ट्रेन के इंतजार में दर्जनों छात्र प्लेटफार्म पर भी बैठे नजर आए।

मुख्यालय से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए निर्देश मिले थे। इसके लिए करीब साढ़े तीन सौ अतिरिक्त बसें चलाई गई।

UPSSSC द्वारा आयोजित PET 2021 परीक्षा के पर्चा लीक में FIR विषयक, देखे आप इसेl

UPSSSC द्वारा आयोजित PET 2021 परीक्षा के पर्चा लीक में FIR विषयक, देखे आप इसे

UPSSSC PET exam: पीईटी परीक्षा आज, 2254 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग’ के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रयागराज के 76 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक पात्रता परीक्षा ‘पेट का आयोजन होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। यहां दोनों पालियों में कुल 74 हजार 988 परीक्षार्थी बुलाए गए हैं।


प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। लखनऊ में 57 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) होगी। परीक्षा में करीब 41907 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर पीईटी की परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। एडीएम (आपूर्ति) और परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ आरडी पांडे ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सभी सेंटरों पर संबंधित थानों से पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पलना करना होगा।