RRB JE 2019 :: सीबीटी-2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जूनियर इंजीनियर (जेई) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) की अंतिम आंसर-की जारी की है।

आरआरबी जेई भर्ती के तहत 13,487 पद भरें जाएंगे। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

ऐसे करें आंसर-की चेक

  • अपनी आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “RRB JE CBT 2 answer key 2019” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालकर सबमिट करें
  • इतना करते ही आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
वेबसाइट

आरआरबी अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे, मुंबई
www.rrc-wr.com

आरआरबी अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
www.nwr.indianrailways.gov.in

आरआरबी इलाहाबाद, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद
www.rrcald.org

आरआरबी बैंगलोर, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली
www.rrchubli.in

आरआरबी भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर
www.wcr.indianrailways.gov.in

आरआरबी भुवनेश्वर, ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर
www.rrcbbs.org.in

आरआरबी बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर
www.secr.indianrailways.gov.in

आरआरबी चंडीगढ़, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली
www.rrcnr.org

आरआरबी चेन्नई, दक्षिणी रेलवे, चेन्नई
www.rrcmas.in

आरआरबी गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
www.ner.indianrailways.gov.in

आरआरबी गुवाहाटी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी
www.nfr.indianrailways.gov.in

आरआरबी कोलकाता, पूर्वी रेलवे, कोलकाता
www.rrcer.com

आरआरबी मुंबई, मध्य रेलवे, मुंबई
www.rrccr.com

आरआरबी पटना, पूर्व मध्य रेलवे, पटना
www.rrcecr.gov.in

आरआरबी रांची, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता
www.ser.indianrailways.gov.in

आरआरबी सिकंदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद
www.scr.indianrailways.gov.in