Showing posts with label PET. Show all posts
Showing posts with label PET. Show all posts

UPSSSC PET 2021 : PET पास होने के लिए जानें कितने सवालों का देना होगा सही जवाब

उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाना है। इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और इसके सफल आयोजन के लिए UPSSSC राज्य में 3000 से अधिक परीक्षा केंद्रो का निर्माण कर रही है। इस परीक्षा की तारीख के नजदीक आते ही इसमें शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ने लगी है। गौरतलब है कि राज्य में UPSSSC द्वारा भविष्य में आयोजित किए जाने वाले ग्रुप C की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का पहले PET में पास होना अनिवार्य है। अगर आप PET या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए।

कितने प्रश्नों का सही जवाब देना है जरूरी :

इस परीक्षा में 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह चिंता होनी लाजमी है कि कितना स्कोर करने पर वे सेफ जोन में रहेंगे। इस परीक्षा में कितना स्कोर करने पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा या PET के बाद आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा, इस बात की जानकारी तो अभी नहीं दी गई है।

हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तथा PET के बाद आयोजित होने वाली भर्तियों में सीटों की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सेफ जोन में रहने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 70 से 75 प्रश्नों का सही जवाब देना चाहिए।

नहीं आए सही जवाब तो क्या कर सकते हैं आप :

इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही जवाब देने चाहिए, लेकिन जब आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं आए तो आपको उसका गलत जवाब देने से बचना चाहिए। दरअसल इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही जवाब देने की कोशिश कीजिए। अगर आपको किसी प्रश्न का सही जवाब नहीं आ रहा है, तो आप उसको उस समय छोड़ दीजिए और बाकी प्रश्नों को हल करने के बाद उसे हल करने की कोशिश कीजिए।

कैसे करें तैयारी :

अगर आपका सपना सरकारी नौकरी करने का है, तो आपको सफलता द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स को जरूर ज्वाईन करना चाहिए। इन कोर्सेस में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में स्टडी क्लासेस और पीडीएफ स्टडी नोट्स के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाऊनलोड करें सफलता ऐप और इन कोर्सेस को ज्वॉइन कर सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को करें साकार।

UPSSSC PET : अम्बेडकरनगर में पीईटी पेपर लीक की तैयारी कर रहे चार अरेस्ट हुए

UPSSSC PET: अकबरपुर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) से पहले पेपर लीक करवाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पेपर लीक से सम्बंधित हाथ से लिखी उत्तर कुंजी, छह मोबाइल फोन, एक कार और दो बाइक बरामद की है। पकड़े गए लोगों में एक प्रतापगढ़ का और तीन अम्बेडकर नगर के हैं। बताया जा रहा कि यह परीक्षा प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही है। इसके लिए 20.71 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है।


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि तड़के लगभग तीन बजे थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम जिला अस्पताल पर गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जिला जज आवास के बगल के मैदान में बाइक से कुछ व्यक्ति आये हैं। एक कार के अन्दर बैठकर वह लोग 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का पेपर आउट कराकर उसकी उत्तर कुंजी बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से अभ्यर्थियों को भेजकर पैसा कमाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में अमित मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी विक्रमपुर, प्रतापगढ़, राधेश्याम पाण्डेय पुत्र स्व अनिल कुमार पाण्डेय निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर अम्बेडकरनगर, मधुकर मिश्रा पुत्र स्व गौतम प्रकाश मिश्रा निवासी भारीडिहाव थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर तथा आद्या प्रसाद तिवारी पुत्र कपिलदेव तिवारी निवासी बेलांगर थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर शामिल हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते थे उत्तर कुंजी

अकबरपुर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने पीईटी परीक्षा के पेपर लीक कराने की तैयारी कर रहे चारों आरोपियों की जामा तलाशी ली तो उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। उनके फोन के व्हाटस्एप को चेक किया गया तो 24 अगस्त को होने वाली पीईटी परीक्षा के अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड और पेपर की हाथ से बनाई हुई उत्तर कुंजी बरामद हुई। कई व्हाटस्एप मैसेज औरचैट में पैसों के लेनदेन की बात होना पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गैंग है। वे लोग पहले पेपर आउट कराते हैं फिर उसे हल करके अभ्यार्थियों को व्हाटस्एप के जरिये भेज कर पैसा कमाते हैं।

राधेश्याम 2016 में हुए पेपर लीक में जेल जा चुका है

पकड़ा गया अभियुक्त राधेश्याम पाण्डेय 2016-2017 में पेपर लीक मामले में प्रयागराज से जेल जा चुका है। टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के दौरान भी उस पर पुलिस की नजर थी। पिछले दिनों एसटीएफ ने उससे पूछताछ भी की थी।

टीजीटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था

जिले में सात अगस्त को हुई टीजीटी की परीक्षा के दौरान पकड़ी भोजपुर में पेपर लीक के बाद हुए बवाल के बाद एसटीएफ ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़ी भोजपुर परीक्षा केंद्र पर बवाल के चलते परीक्षा भी नहीं हो सकी थी। इसके चलते डीआईओएस निलम्बित हुए थे।

PET परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट में चलाया परीक्षण शिविर

PET परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट में चलाया परीक्षण शिविर- जिले में 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा टीटी को सकुशल संपन्न करने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में बैठ दृढ परीक्षण आयोजित किया बैठक में जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

UPSSSC PET 2021 : SSC CGL दे रहे उम्मीदवार बोले, हमने पीईटी की फीस भरी है, अगली बार उम्र निकल जाएगी, डेट बदलने के मांग

UPSSSC PET 2021 : यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शुरू हुआ आंदोलन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा और एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा दोनों ही 24 अगस्त को हो रही है। सैंकड़ों परीक्षार्थियों का कहना है कि यूपीएसएसएससी को पीईटी परीक्षा स्थगित करनी चाहिए क्योंकि वह एसएससी सीजीएल परीक्षा के चलते उसमें नहीं बैठ सकेंगे। एक परीक्षार्थी ने कहा कि उन्होंने दोनों भर्ती परीक्षाओं की कड़ी तैयारी की है। आवेदन फीस भरी है। भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उनके प्रयासों की संख्या सीमित है क्योंकि उम्र निकले जा रही है। अगली बार वह नहीं बैठ सकेंगे। इसलिए पीईटी को टाला जाना चाहिए वरना उनकी मेहनत, फीस, प्रयास बेकार जाएंगे।


24 अगस्त को एएसआरबी नेट ( ASRB NET ) परीक्षा का भी आयोजन होना है। इसके अलावा कई संस्थानों या कॉलेजों में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी हैं। इग्नू की परीक्षाएं भी 3 अगस्त से जारी हैं और ये 9 सितंबर तक चलेगी।

एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को निर्धारित की गई है। यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 20.73 लाख और एसएससी सीजीएल के लिए करीब 19.93 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

उम्मीदवार यह भी बता रहे हैं कि उनका यूपीएसएसएससी पीईटी का परीक्षा केंद्र मथुरा में होगा जबकि एसएससी सीजीएल का केंद्र आगरा में है। एक ही दिन में ये दोनों पेपर देना कैसे मुमकिन है?

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी।

PET-2021 Admit Card Download - पीईटी के अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र, देखें लिंक व परीक्षा कार्यक्रम

लखनऊ : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्तियों के लिए उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 24 अगस्त को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने शुरू कर दिए।

पीईटी 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पीईटी के लिए 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग ने प्रदेश भर में कुल 2253 परीक्षा केंद्र बनाये हैं।