Showing posts with label UP Board. Show all posts
Showing posts with label UP Board. Show all posts

यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ जुर्माना

बाराबंकी : यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ न्यायालय ने अहम फैसला दिया है। दोनों परीक्षक पांच वर्ष तक जांच कार्य नहीं कर सकेंगे। दोनों को 50-50 हजार रुपये जिविनि कार्यालय में जमा करने होंगे। वर्ष 2020 की परीक्षा में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज के मुहीबुद्दीन खान और डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधान घनश्याम ने त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन किया।

UP BOARD EXAM 2022 : परीक्षा के फॉर्म में वसूली पर प्रधानाचार्या निलंबित

UP BOARD EXAM 2022 : यूपी बोर्ड की 2022 परीक्षा के व्यक्तिगत फॉर्म में वसूली के आरोप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ में 8 सितंबर को प्रकाशित समाचार को आधार बनाकर की गई प्रारंभिक जांच में प्रधानाचार्या के दोषी पाए जाने पर अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया।


जांच अधिकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी मधूलिका सिंह को जांच में पता चला कि 95 अभ्यर्थियों से 206 रुपये के स्थान पर 1000 रुपया प्रति अभ्यर्थी लिया गया। जिसकी प्राप्ति रसीद अभ्यर्थियों को नहीं दी गई। 9 अभ्यर्थियों ने इसकी लिखित पुष्टि की। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नरेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को जीजीआईसी कटरा का औचक निरीक्षण भी किया।

UP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें टाइम टेबल

 UP Board Exam Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी ( UP Board Time Table 2021 ) जारी कर दी है। 18 सितम्बर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा करीब सवा दो घंटे की होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा के अन्तर्गत पहली पाली सुबह आठ से 10.15 तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से  4.15 तक होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटर के 2895 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 


18 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी 
दूसरी पाली: इंटर प्रारंभिक हिन्दी 

20 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अरबी, फारसी, पाली, इंटर की संगीत गायन, वादन और नृत्यकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत गायन

21 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल की गृहविभान इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी बंग्ला, मराठी, असामी व अन्य भाषाएं
दूसरी पाली: बहीखाता एवं लेखाशास्त्र

22 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला, इंटर की सैन्य विज्ञान 
दूसरी पाली: इंटर की कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

23 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत वादन, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल

24 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अंग्रेजी

25 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की वाणिज्य, अरबी, फारसी एवं पाली
दूसरी पाली: हाई स्कूल की सिलाई, इंटर की अंग्रेजी

27 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान

28 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की कृषि, इंटर की गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी
दूसरी पाली: हाईस्कूल की रसायन विज्ञान, इतिहास

30 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की विज्ञान, इंटर की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र

04 अक्तूबर:
पहली पाली: हाईस्कूल की गणित
दूसरी पाली: इंटर की अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान

06 अक्तूबर:
दूसरी पाली: इंटर की नागरिक शास्त्र 

विस्तृत टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं बदलेंगे
यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा सिर्फ लिखित आधार पर होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जो अंक पूर्व में मिले हैं वही मान्य होंगे। हालांकि बोर्ड उन अभ्यर्थियों को मौका देगा जो वर्ष 2021 की इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। 

1000 में बेचा यूपी बोर्ड प्राइवेट परीक्षा फार्म, हुआ हंगामा

प्रयागराज : यूपी बोर्ड के व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए फार्म वितरण शुरू हो गया है। जिले के 15 केंद्रों पर फार्म बिक रहे हैं और 14 सितंबर तक इसे भरा जा सकता है। जीजीआइसी कटरा में 806 रुपये का फार्म 1000 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था। हंगामा बढ़ता देख वहां पर पुलिस भी बुलानी पड़ी। फिलहाल अधिक मूल्य पर फार्म बिक्री के आरोप को जीजीआइसी प्रिंसिपल ने निराधार बताया।

छात्रों ने बताया कि सोमवार को उन्हें परीक्षा का प्रति फार्म के बदले 1000 रुपये लिए गए। हंगामा करने पर फार्म वितरण बंद हो गया था। हालांकि मंगलवार को 206 रुपये में ही फार्म दिए गए। इस संबंध में प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने कहा कि अधिक शुल्क वसूली का आरोप गलत है। हाईस्कूल या इंटर मीडिएट में एक विषय से जो परीक्षा देना चाहते हैं उनकी फीस 206 रुपये है। दो विषय की 412 रुपये। तीन विषय से फार्म भरने पर 618 रुपये और इंटर मीडिएट के सभी विषयों से फार्म भरने पर 806 रुपये शुल्क निर्धारित है। हाईस्कूल के सभी विषयों के लिए यह शुल्क 706 रुपये है। कुछ विद्यार्थियों को गलत फहमी हो गई कि उनसे अधिक शुल्क लिया गया। जो अन्य आरोप लगाए जा रहे हैं वह मेरे खिलाफ पेशबंदी हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ छात्रों का फोन आया था। अधिक शुल्क का मामला संज्ञान में नहीं है।

15 केंद्र से बिकेंगे फार्म : जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज फाफामऊ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नन्दौत फूलपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज हंडिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदाबाद, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनूपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी करछना, राजकीय इंटर कालेज सुरुवांदलापुर, राजकीय इंटर कालेज बेरी, राजकीय बालिका इंटर कालेज जसरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज नारीबारी से फार्म खरीदे और भरे जा सकते हैं।

यूपी बोर्ड : अंक सुधार हेतु परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश व परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखे

यूपी बोर्ड वर्ष 2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु इच्छुक परीक्षार्थियों की परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने विषयक आदेश व परीक्षा कार्यक्रम जारी




हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 की दिनांक