Showing posts with label UPTET. Show all posts
Showing posts with label UPTET. Show all posts

UPTET परीक्षा 19 दिसंबर को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 अक्तूबर को कराने का प्रस्ताव

प्रदेश के तीन हजार से अधिक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1504 सहायक अध्यापकों और 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती परीक्षा 10 अक्तूबर को होगी। वहीं उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 19 दिसंबर को होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने दोनों परीक्षाओं के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा पहले 11 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन, बाद में इसकी तारीख बदलकर 18 अप्रैल की गई। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते परीक्षा स्थगित की गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने अब 10 अक्तूबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया है। सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए करीब पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

वहीं कोरोना संक्रणण के कारण टीईटी-2020 अभी तक आयोजित नहीं हो सकी है। 25 जुलाई को टीईटी प्रस्तावित की गई थी। अब प्राधिकारी सचिव ने 19 दिसंबर को टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

एलटी ग्रेड-2018 : अनुक्रमांक गायब आनलाइन विद्यालय आवंटन पोर्टल से

प्रयागराज : एलटी ग्रेड-2018 में HINDI और सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित कई अभ्यर्थियों के सामने आनलाइन विद्यालय आवंटन में समस्या खड़ी हो गई है। इसमें ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) न मिलने के बाद अब पोर्टल पर रोल नंबर (अनुक्रमांक) न दिखने की शिकायत भी आई है। ओटीपी और अनुक्रमांक की समस्या को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचकर नाराजगी जतायी।

नए निर्देश: चयन बोर्ड ने बनाई टीजीटी, पीजीटी परीक्षा की व्यवस्था

 विज्ञापन वर्ष 2016 प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान परीक्षा तिथि 31 जुलाई, 2021 तथा विज्ञापन वर्ष 2021 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित परीक्षा तिथि 07 व 08 अगस्त, 2021 एवं प्रवक्ता संवर्ग की लिखित परीक्षा तिथि 17 व 18 अगस्त, 2021 के सम्बन्ध में।




शिक्षक भर्ती परीक्षा परीक्षा अक्टूबर और UPTET-2020 जानिए कब

लखनऊ : प्रदेश में भर्तियों का भी मौसम आ गया है। तीन माह इंतजार के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर में कराने की तैयारी है।


ये इम्तिहान अप्रैल में ही प्रस्तावित थे लेकिन, पंचायत चुनाव की वजह से शासन ने टाल दिया था। वहीं, यूपीटीईटी 2020 दिसंबर मध्य में होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है, इसी माह आदेश जारी होने की उम्मीद है। 3082 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पद रिक्त हैं।

UPTET 2019: टीईटी में धांधली के आरोपित को बेल नहीं, याचिका ख़ारिज

TGT-PGT: चयन बोर्ड में ठप पड़ा साक्षात्कार दोबारा होगा

TGT भर्ती 2016: ओएमओआर शीट में भिन्‍न विषय पर जवाब तलब

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर आज की सुनवाई का सार पढ़े

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर आज की सुनवाई का सार सार विस्तृत में पढ़े

मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 20 मेंं 1 नंबर पर Additional cause list में जस्टिस विवेक चौधरी जी की बेंच पर आज सुनवाई होनी थी। हम लोगो का केस लंच के बाद लगा ज्यादा कुछ बहस आज नही हुई इसका मुख्य कारण था कोर्ट का चुनाव।

इसलिये जज साहब ने अगली तिथि घोषित कर दी।
अब इस केस की सुनवाई 14 फरवरी को होगी। शाम तक आर्डर आ जायेगा आप लोग देख सकते है। आपको अवगत करा दूँ कि अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं।जिसका हमारे पास साक्ष्य है।

आज भी जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी

2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में

इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा। बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न है जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है।उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने मान्यता प्राप्त किताबो से साक्ष्य लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।आज लखनऊ कोर्ट में चुनाव की वजह से कोई धमाका नही हो पाया।बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा।ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।

आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल हुई है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 12 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी मित्रों जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ। उम्मीद है कल यानी 12 फरवरी अपने केस में लगकर आप लोगो को अप्रत्याशित जीत दिलाने का कार्य करूँगा। कल हमारे अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्रा का जलवा कोर्ट में देखने को मिलेगा। तब तक के लिए धन्यवाद।

तब तक आप सभी स्वस्थ रहिये मस्त रहिये।
#आपकेसंघर्षका_साथी
Bunty Pandey ✍✍✍
UPTET 2019 court

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज

मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 20 मेंं 1 नंबर पर Additional cause list में जस्टिस विवेक चौधरी जी की बेंच पर आज सुनवाई होगी। आपको अवगत करा दूँ कि अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं। जिसका हमारे पास साक्ष्य है।

दोस्तो आपको अवगत करा दूँ जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।

1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी

2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में 

इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा, बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न है जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है।उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने 3 किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। बहुत ही बड़ा धमाका 11 फरवरी यानी आज होने वाला है।अगर सुनवाई हुई तब क्योंकि आज लखनऊ कोर्ट में चुनाव भी है। सुनवाई लंच के बाद होने की उम्मीद है।फ्रेश केस सुनने के बाद हम लोगो के केस पर सुनवाई हो सकती है।

बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा।ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।

आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल हुई है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 12 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी मित्रों जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।
UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज
ये पोस्ट का कंटेंट और डिटेल्स यहाँ से लिया गया है 

UPTET 2019 में बुकलेट सीरीज और द्वितीय भाषा की चूक में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का रिजल्ट फंसा

UPTET 2019 में बुकलेट सीरीज और द्वितीय भाषा की चूक में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का रिजल्ट फंसा, अफसरों का कहना है कि सभी सूचनाएं दर्ज न करने पर फसा रिजल्ट ।
बुकलेट सीरीज और द्वितीय भाषा की चूक में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का रिजल्ट फंसा

UPTET 2019 के रिजल्ट में गड़बड़ी पर परीक्षा नियामक का घेराव

UPTET 2019 के रिजल्ट में गड़बड़ी पर परीक्षा नियामक का घेराव, सचिव परीक्षा नियामक की ओर से यूपीटेट के परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के कारण परीक्षा नियामक अधिकारी का किया घेराव।
UPTET 2019 के रिजल्ट में गड़बड़ी पर परीक्षा नियामक का घेराव

UPTET 2019: 10 विवादित प्रश्नों पर हुई सुनवाई के आर्डर आया, अगली डेट 11 फरवरी को देखे आर्डर कॉपी

टेट 2019 के 10 विवादित प्रश्नों को लेकर कोर्ट नंबर 21 मेंं 6 नंबर पर दिनाँक 7 फरवरी 2020 को सुनवाई हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में हुई।

हमारे सीनियर अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल की बदौलत 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा सके।जिसका हमारे पास साक्ष्य था।जिसका विवरण जज साहब ने अपने आर्डर में भी दिया है।

अगली सुनवाई 11 फरवरी निर्धारित है। मित्रों 2 अंक कॉमन देने को कोर्ट ने कहा हैं औऱ 6 ग़लत प्रश्नो के साक्ष्य मौजूद हैं ।

10 विवादित प्रश्नों पर हुई सुनवाई के आर्डर आया

10 विवादित प्रश्नों पर हुई सुनवाई के आर्डर कॉपी

UPTET 2019 के विवादित प्रश्नों पर अब तक हुए 2 केसों की सुनवाई का सार पढ़े

मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 21 मेंं 6 नंबर पर 7 फरवरी 2020 को सुनवाई हाइकोर्ट लखनऊ बेंच में हुई थी। अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं।जिसका हमारे पास साक्ष्य था।
दोस्तो आपको अवगत करा दूँ जज साहब ने 2 अंक कॉमन देने को कहा हैं । 

वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी

2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में

इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने 3 किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। बहुत ही बड़ा धमाका 11 फरवरी को होने वाला है।

जिसका विवरण जज साहब ने अपने आर्डर में भी दिया है। आप लोग order देख सकते हैं। बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा । ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।

अगली सुनवाई 11 फरवरी निर्धारित है।आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 12 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।
UPTET 2019 के विवादित प्रश्नों

UPTET 2019 की परीक्षा कॉपी को अभ्यर्थी जमा करने की जगह उसे साथ लेता गया

UPTET 2019 कॉपी गायब करने पर अभ्यर्थी हुए नाराज, आरोप है कि अभ्यार्थी अमित 3 फरवरी की परीक्षा की कॉपी जमा नहीं की अपने साथ लेता गया |
UPTET 2019 की परीक्षा कॉपी को अभ्यर्थी जमा करने की जगह उसे साथ लेता गया

UPTET 2019: टीईटी में विवादित 10 प्रश्नों के मामले पर आज हुई सुनवाई का आर्डर आया, देखे

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आज हम लोगो केस 3659/2020 की सुनवाई हुई, कोर्ट ने pnp के वकील से पूछा कि ये जो बच्चे ऑनलाइन आपत्ति प्रूफ के साथ किये थे। उनको कंसीडर क्यों नहीं किया गया। तब pnp के वकील ने अपने बचाव के लिए 3 दिन का समय मांगा है। अगली सुनवाई 12 फरवरी। जीत सुनिश्चित है 2 नंबर कॉमन मिलने तय। बाकी 1 या 2 नंबर और मिल सकता है वो किस प्रश्न पर मिलेगा बताना मुश्किल। फिलहाल यह कोर्ट है तो इंतजार करना ही पड़ेगा।
टीईटी में विवादित 10 प्रश्नों के मामले पर आज हुई सुनवाई का आर्डर आया

UPTET 2019 मामले पर आज हुई सुनवाई का सार पढ़े, अगली सुनवाई 12 फरवरी को

मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि यूपीटेट 2019 के दस विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में डाली गई याचिका शैलेश कुमार एंड नायाब रिज़वी others की सुनवाई आज कोर्ट नम्बर 20 सीरियल नम्बर 8 पर माननीय विवेक चौधरी की बेंच हुई है जिसकी याचिका की संख्या 3659/2020 है। हमारी याचिका की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ विधि चाणक्य श्री गणेश नाथ मिश्रा जी ने जोरदार तरीके से की। जज साहब ने सरकारी वकील को पूरी तैयारी से अपने विशेषज्ञ के साथ हाज़िर होने के लिए बोला है। अब अगली सुनवाई 12 फरवरी को है
UPTET 2019
इस पोस्ट का डिटेल्स यहाँ से लिया गया है शाम तक आप लोग आर्डर देख सकते हैं। धन्यबाद

UPTET Result 2019: यूपीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, देखे यहाँ रिजल्ट

UPTET Result 2019: यूपीटीईटी का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। हम आप को बता दे की सर्वर बिजी होने के कारण हो सकता हो वेबसाइट ओपन में दिक्कत आ रही हो तो बार बार वेबसाइट को रिफ्रेश करें |


यूपीटीईटी का रिजल्ट

UPTET 2019 आपत्ति की फीस के खिलाफ याचिका खारिज

UPTET 2019 आपत्ति की फीस के खिलाफ याचिका खारिज, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण नीति पर जवाब तलब |
UPTET 2019 आपत्ति की फीस के खिलाफ याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने UPTET 2019 के शासनादेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

हाईकोर्ट ने UPTET 2019 के शासनादेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार, जानिए पूरा मामला |
हाईकोर्ट ने UPTET 2019 के शासनादेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

UPTET 2019 परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, जानिए कैसे करे चेक

UPTET 2019 परीक्षा का परिणाम आज 07 फ़रवरी को अपराह्न से http://updeled.gov.in/ पर देख सकेंगे , हम आप को बता दे कि प्राथमिक में 294635 और उच्च में 60068 अभियार्थी पास हुए है अगर आप UPTET 2019 का रिजल्ट देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे -