Showing posts with label job alert. Show all posts
Showing posts with label job alert. Show all posts

NHM UP Recruitment: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में के लिए भर्ती करे आवेदन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NHM UP ANM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपी एनएचएम) के अंतर्गत राज्य के सभी 75 जिलों में कुल 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS NHM UP) ने एएनएम के 5000 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार सभी जिलों में कुल 5000 एएनएम पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।


ऐसे करें आवेदन 15 सितंबर से

यूपी एनएचएम एएनएम भर्ती 2021 के लिए स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को रात 12.01 शुर होगी और उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपी एनएचएम के पोर्टल, upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर अपडेट्स सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक से विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड कर पाएंगे और दिये गये अन्य लिंक से अप्लीकेशन पेज पर पहुंच पाएंगे।

Top 5 Government Job Vacancy in September 2021 : जानिए सितम्बर माह में निकली सरकारी भर्ती का डिटेल्स

 Top 5 Government Job Vacancy in September 2021 : जानिए सितम्बर माह में निकली सरकारी भर्ती का डिटेल्स 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1147 पदों पर होगी भर्ती, विज्ञप्ति देखे

गोरखपुर : जिले की महिलाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतर मौका है। संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1147 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए केवल आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चार अक्टूबर तक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट http://balvikasup.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों का ग्रामवार एवं वार्डवार विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास है जबकि सहायिका के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी को संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड का निवासी होना जरूरी है। हाई स्कूल पास एवं उसी गांव या वार्ड के केंद्र पर सहायिका के रूप में कम से कम पांच वर्ष से कार्यरत महिला को सर्वप्रथम वरीयता दी जाएगी। महिला की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तीनों पदों पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला को वरीयता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये वार्षिक आय होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका के उपलब्ध न होने की स्थिति में उस गांव या वार्ड की विधवा महिला को वरीयता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि योग्यता से जुड़ी अन्य शर्तें विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


UPPSC APS Recruitment 2021: अपर निजी सचिव 2013 भर्ती नया विज्ञापन कल होगा जारी

UPPSC APS Recruitment 2021: यूपीपीएससी की अपर निजी सचिव (एपीएस) 2013 भर्ती का संशोधित विज्ञापन सोमवार को जारी होगा। परीक्षा 16 नवंबर को संभावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की सूचना के अनुसार आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर 12 अक्तूबर तक आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे।


13 दिसंबर 2013 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि अंकित करने के बाद 12 अक्तूबर तक आवेदनपत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट प्राप्त कर लें। उसके साथ अपने सभी वांछित प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित/राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित प्रतियां लगाकर 22 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक आयोग कार्यालय में हाथों-हाथ या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

इसके तहत केवल उन अभ्यर्थिर्यों के आवेदन पर विचार किया जाएगा जन्होंने 13 दिसंबर 2013 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन किया था। नये आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

नियमावली के विरुद्ध 13 दिसंबर 2013 का विज्ञापन होने के कारण आयोग ने उसे 23 अगस्त को निरस्त कर दिया था। 29 अगस्त 2001 की नियमावली में आशुलेखन और हिन्दी टंकड़ में गलती के लिए कोई छूट नहीं थी। लेकिन चहेतों का चयन करने के लिए आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में 8 प्रतिशत तक की गलती मान्य कर ली गई थी।

Shikshamitra News : 90 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, CM का एलान ❓ डीएलएड, बीएड शिक्षामित्र के लिए बड़ी खबर

90 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, CM का एलान ❓ डीएलएड, बीएड शिक्षामित्र के लिए बड़ी खबर