सीबीएसई: 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी। बोर्ड केवल मुख्य विषयों की परीक्षा ही आयोजित करेगा। उसने इस संबंध में 12वीं के 19 विषय भी चिह्न्ति किए हैं। उसने वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी किए हैं, जिसके आधार पर ही प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा।


बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी, ऐसे में जिन विषयों की परीक्षा नहीं होगी उन विषयों की परिणाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा साल 2020 में तय मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया जाएगा। हालांकि, ये सुविधा उन छात्रों के लिए नहीं लागू होगी जो किसे एक या एक से ज्यादा विषय में सुधार परीक्षा देना चाहते हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कंपार्टमेंट परीक्षा आफलाइन माध्यम से होगी।