Showing posts with label DELED. Show all posts
Showing posts with label DELED. Show all posts

डीएलएड ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी

दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2021 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। अब अभ्यर्थी एक सितंबर तक पूर्ण आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं।
 

दरअसल, पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त तक 2,42, 200 सीटों के सापेक्ष केवल 1,25, 303 ही आवेदन आए थे। हालांकि पंजीकरण 1,64, 197 अभ्यर्थियों ने कराया है। प्रदेश भर में कुल सीटों के सापेक्ष बहुत कम संख्या में आवेदन आए। इससे बड़ी संख्या में सीटों के रिक्त रह जातीं। इसको देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीस दिन और बढ़ा दी है। इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं। डीएलएड में प्रवेश मेरिट के आधार पर होना है। कोरोना महामारी के 2020 में सत्र शून्य रहा। इसके पूर्व के सत्र में भी काफी संख्या में सीटें रिक्त रह गईं थी।

डीएलएड 2021 का ऑनलाइन आवेदन की अंतिम (30/08/21) तक बढ़ाये जाने के सबन्ध में

डीएलएड 2021 का ऑनलाइन आवेदन की अंतिम (30/08/21) तक बढ़ाये जाने के सबन्ध में


डीएलएड में खाली रहेंगी एक लाख से ज्यादा सीटें, अभ्यर्थियों में क्रेज घटा

प्रयागराज : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों में क्रेज घट गया है। प्रदेश भर में कुल करीब 2,42,200 सीटों के लिए मंगलवार को अंतिम तिथि तक महज 1,25,303 आवेदन ही आए। इसके लिए 20 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे थे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते प्रवेश नहीं लिए गए थे। उसके पहले भी दो साल स्थिति खराब ही रही थी, जिसके कारण सीटें भरी नहीं जा सकी थीं।


डीएलएड-2021 में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी। प्रदेश भर में कुल सीटों के सापेक्ष 1,16,303 आवेदन कम आए। ऐसे में यदि सभी आवेदकों को प्रवेश दे दिया जाए, तब भी सीटें खाली ही रहेंगी। हालांकि 1,64,197 अभ्यर्थियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से कई ने अंतिम आवेदन नहीं किया। अभ्यर्थियों का प्रवेश जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीटीई वाराणसी तथा एनसीटीई से मान्यता के बाद संबद्ध निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान में किया जाना है। प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जाएंगे।

सीट की अपेक्षा कम आवेदन की स्थिति इसके पहले भी रही है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते सत्र शून्य रहा। इसके पहले 2019 के सत्र में 69,515 सीटें खाली रह गई थीं, जबकि वर्ष 2018 में 76,929 सीटें रिक्त रह गई थीं। कम आवेदन को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय का मानना है कि इसका प्रमुख कारण कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालयों का रिजल्ट प्रभावित होना है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों का झुकाव बीएड की ओर होना भी एक कारण है।

डीएलएड प्रशिक्षण 2021 के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज, सवा लाख अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन

डीएलएड प्रशिक्षण 2021 के लिए सवा लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार और भरे गए आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि गुरुवार तय की गई है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे तक 164197 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नामांकन कराया है। जबकि 125303 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिलेगा। इसलिए आवेदन पंजीकरण करते समय अभिलेखों को अवश्य मिला लें।




शिक्षा विभाग निर्देश : राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम 12 अगस्त से

Pre DElEd Exam 2021 : राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग कार्यालय, बीकानेर ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (Pre DElEd) और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा 2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान शिक्षा विभाग की ये परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।


साथ ही 2020 की डीएलएड परीक्षा परिणाम में जो परीक्षार्थी पूरक घोषित किए गए हैं, वे पूरक परीक्षा के लिए 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी स्वयं की लॉगइन आईडी से ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त तक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज में पूरक परीक्षा की निर्धारित फीस भी जमा करानी होगी।


डीएलएड की स्कूटनी का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने डीएलएड (बीटीसी) 2015, डीएलएड 2018, डीएलएड प्रशिक्षण-2017 और 2019 के स्क्रुटनी के अलग-अलग सेमेस्टर का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। 2015 एवं 2018 के अभ्यर्थी वेबसाइट http://btcexam.in/ पर और वर्ष 2017 एवं 2019 https://updeledinfo.in/ पर देख सकते हैं।

डीएलएड/ बीटीसी के इन वर्षों का रिजल्ट हुआ घोषित, देखै

नोट

👉1. डी०एल०एड० (बी०टी०सी० ) - 2015 एवं डी0एल0एड0 2018 का परीक्षाफल दिनांक 06.08.2021 को घोषित किया गया है। वेबसाइट http://btcexam.in पर देखा जा सकता है।

👉2. डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2017 एवं 2019 का परीक्षाफल दिनांक 06.08.2021 को घोषित गया है। वेबसाइट https://updeledinfo.in/ पर देखा जा सकता है।



डीएलएड के 2 लाख से अधिक सीटों पर अब तक मुश्किल से 50 हजार ही आवेदन हुए, सीटें भरना मुश्किल

प्रयागराज : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन करने की रफ्तार बेहद धीमी है। 20 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं और अब तक मुश्किल से 50 हजार का आकड़ा पार हो सका है। प्रदेश में करीब 2,40,200 सीटों के लिए 10 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।


इस तरह शेष बचे करीब एक सप्ताह में सीटों के मुताबिक आवेदन आना मुश्किल है। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते प्रवेश नहीं हुआ था। उसके पहले के दो वर्षो की भी स्थिति चिंताजनक ही रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय का मानना है कि इसका प्रमुख कारण कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालयों का रिजल्ट प्रभावित होना है।

UP B.Ed: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तीन केंद्रों में बदलाव, जानिए नए केंद्रों के नाम

प्रदेश भर में 6 अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-22 के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक खबर है। लखनऊ विश्‍वविद्यायल प्रशासन ने किन्ही कारणों से कुछ जनपदों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है।



पुराना परीक्षा केंद्र-

कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक ए आगरा रोड,इटावा

कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक बी आगरा रोडइटावा

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज 58/46, कैदगंज रोड कृष्ण नगर प्रयागराज 211003

परिवर्तित परीक्षा केंद्र

जनता महाविद्यालय (ब्लॉक ए), बकेवार इटावा

जनता महाविद्यालय (ब्लॉक बी), बकेवार इटावा

डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिन, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, छाथम लाइन्स, प्रयागराज -211002

राज्य समंवयक प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के द्वारा परीक्षा केंद्रों के इस परिवर्तन से अवगत करा दिया गया है। अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश-परीक्षा को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है।अभ्‍यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन, जिला-प्रशासन व लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर कोरोना से सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बीएड 2021&23 में शामिल हों।

गौरतलब है कि परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा आयोजित करने के लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। कुल 591305 अभ्यर्थियों को इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना है। प्रवेश परीक्षा के परिणाम 27 अगस्त, 2021 को घोषित किए जाने की संभावना है। वहीं, ऑनलाइन काउंसलिंग 1 सितंबर, 2021 से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


TGT-PGT कालेज आवंटन को लेक प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इन दिनों हलचल तेज है। चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है तो चयनित अभ्यर्थी कालेज आवंटन की मांग कर रहे हैं। टीजीटी की परीक्षा सात एवं आठ अगस्त को है तो पीजीटी की परीक्षा 17-18 अगस्त को प्रस्तावित है।



2016 की सामाजिक विज्ञान और कला विषय के टीजीटी चयनित अभ्यर्थी नई परीक्षा से पहले कालेज आवंटन चाहते हैं। 2016 टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 1014 पदों के लिए परिणाम 22 जुलाई को और कला वर्ग के 425 पुरुष व 40 महिला पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम 23 जुलाई को घोषित किया गया। सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी राजेश यादव व सूर्यमणि का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर कालेज आवंटन करना चाहिए। कला वर्ग के अभ्यर्थी भी यही मांग कर रहे हैं। उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि वर्ष 2016 के शेष रह गए दोनों विषयों का परिणाम घोषित किया है। इसमें सामान्य श्रेणी में चयनित अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से जुलाई अंत तक कालेज च्वाइस का विकल्प मांगा था। सत्यापन के बाद कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

TGT का प्रवेश पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी पहुंचे चयन बोर्ड

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सात और आठ अगस्त को टीजीटी परीक्षा की तैयारी में है तो कई अभ्यर्थी प्रवेश डाउनलोड न होने को लेकर परेशान हैं। कई छात्र सोमवार को चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की। उपसचिव के अनुसार दुबारा विज्ञापन निकालने पर पहले विज्ञापन के आधार पर फार्म भरने वालों को अपडेट फार्म भरने की जानकारी दी थी। पहले फार्म भर चुके जिन अभ्यर्थियों ने अपडेट फार्म भरा, उनके प्रवेश पत्र डाउनलोड हो रहे हैं।


डी०एलoएडo प्रशिक्षण के प्रोजेक्ट कार्य के संबंध में

डीएलएड की ऑनलाइन पढ़ाई, डायट ने की शुरुआत

डीएलएड सेमेस्टर कोर्स को पूर्ण करने को डायट में हो रहीं अब ऑनलाइन कक्षाएं

डीएलएड परीक्षा समय सारिणी

बीटीसी, डीएलएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से

डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से
डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से

DELED 2017 के 4थ समेस्टर का एग्जाम का रिजल्ट यहां से देखे

डीएलएड 2017 व बीटीसी का रिजल्ट हुआ घोषित

पटना: डीएलएड करने वालों को राहत बन सकेंगे पंचायतों में शिक्षक

हाईकोर्ट का निर्देश, कोर्स करने वाले शिक्षकों को आवेदन के लिए 30 दिन का समय

पटना: डीएलएड करने वालों को राहत बन सकेंगे पंचायतों में शिक्षक