Showing posts with label UPTET. Show all posts
Showing posts with label UPTET. Show all posts

UPTET 2020: जानें सरकार कब कराएगी उत्तर प्रदेश टीईटी 2020 परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2020 अक्टूबर अंत तक कराने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन सूत्रों के अनुसार शनिवार को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अक्टूबर अंत तक ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।


इस बार टीईटी कराने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अगस्त 2020 में शासन को 15 फरवरी के बाद परीक्षा कराने प्रस्ताव भेजा था। शासन ने 16 मार्च को अधिसूचना जारी कर 18 मई से आवेदन लेने की अनुमति दे दी। लेकिन दूसरी लहर के कारण आवेदन नहीं लिए जा सके।

एडेड जूनियर की संभावित परीक्षा तिथि भी बदलेगी

प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 390 प्रधानाध्यापक और 1504 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए संभावित परीक्षा तिथि भी बदलेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 10 अक्टूबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लेकिन उस दिन आईएएस प्री होने के कारण यह परीक्षा मुमकिन नहीं है।

UPTET: दो साल से टल रही यूपीटीईटी कराने की तैयारी अक्तूबर में

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन अक्तूबर में कराए जाने की तैयारी है। हालांकि, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस परीक्षा के लिए 19 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री से निर्देश मिले हैं कि परीक्षा अक्तूबर में ही करा ली जाए। टीईटी को अब आजीवन मान्य कर दिया गया है। ऐसे में पहली बार नई व्यवस्था में टीईटी का आयोजन किया जाएगा।


कोविड के कारण 2020 में टीईटी का आयोजन नहीं किया जा सका था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा की नई तिथि 25 जुलाई 2021 प्रस्तावित की थी और 18 मई से आवेदन लिए जाने थे, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को आवेदन की प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी और परीक्षा भी स्थगित कर दी गई।

इसके बाद नई तिथि 19 दिसंबर प्रस्तावित की गई, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री चाहते हैं कि परीक्षा अक्तूबर में ही करा ली जाए। सूत्रों का कहना है कि अब अक्तूबर में परीक्षा कराने की तैयारी है। टीईटी को अब आजीवन मान्य कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार रिकार्ड संख्या आवेदन आएंगे और परीक्षा का आयोजन कराना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा।

आज 148 केंद्रों पर 52170 देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रयागराज मंडल

प्रयागराज : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 शुक्रवार को आफलाइन कराई जाएगी। यह परीक्षा प्रयागराज मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के कुल 148 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 52 हजार 170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा के नोडल अधिकारी शैलेंद्र शुक्ल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 39,610 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सकुशल परीक्षा के लिए 208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त किए हैं। आठ पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से चारों जिलों के लिए नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को मास्क के साथ प्रवेश दिया जाएगा। 500 मीटर की परिधि में आने वाले फोटो कापी की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

कल बीएड परीक्षा के लिए केंद्र पर जाने से पहले इन बातों को जरुर ध्‍यान रखे

छह अगस्त को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा मंडल के 77 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 32599 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें 21,589 अभ्यर्थी गोरखपुर के होंगे। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले के 49 केंद्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की तैयारी बैठक दीक्षा भवन में आयोजित हुई। इसमें नोडल उप समन्वयक व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

गोरखपुर के 49 परीक्षा केंद्रों पर 21,589 अभ्यर्थी

नोडल समन्वयक प्रो. सुषमा पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की सुविधा के लिए विशेष धनराशि दी जा रही है साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी को कोरोना किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। गोरखपुर के 49 परीक्षा केंद्रों पर कुल 21,589 अभ्यर्थी, कुशीनगर के 10 परीक्षा केंद्रों पर 4400 अभ्यर्थी तथा देवरिया के 18 परीक्षा केन्द्रों पर 6640 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी केंद्रों के सभी कमरों में वेबकास्‍ट‍िंग के प्रबंध किए गए हैं। निगरानी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। प्रो. पांडेय ने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश डाउनलोड कर लें तथा उस पर अंकित सभी निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे की बीच संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

दो फोटो के साथ दो प्रतियों में प्रवेश पत्र जरूर लाएं। ये फोटो वही हो, जो प्रवेश पत्र में मुद्रित हो।

आधार कार्ड, ड्राइव‍िंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या पासपोर्ट के साथ प्रत्येक स्थिति में अपने केंद्र पर परीक्षा से एक घंटा पहले जरूर पहुंच जाएं।

परीक्षा के लिए काला बाल प्वाइंट पेन लाएं।

दिव्यांग अभ्यर्थी जिन्हें लेखन सहायक चाहिए, वे एक दिन पूर्व केंद्र से जरूर संपर्क कर लें।

कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण किसी भी दशा में अपने साथ न लाएं।

परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी का विवरण TGT की परीक्षा कराने हेतु, देखें आदेश : पिलिभीत

परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी का विवरण TGT की परीक्षा कराने हेतु, देखें आदेश