Showing posts with label Result. Show all posts
Showing posts with label Result. Show all posts

UPPCL Technician Eletrical TG 2 Result 2021: तकनीशियन (विधुत) इलेट्रिकल टीजी 2 का परिणाम जारी, देखे यहाँ से रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल ने हाल ही में तकनीशियन विद्युत भर्ती 2020 की भर्ती पद के लिए लिखित परीक्षा परिणाम अपलोड किया है। वे उम्मीदवार टीजी II इलेक्ट्रिकल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे परिणाम देख सकते हैं।




GUJCET Result 2021 : जीयूसीईटी रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट

 GUJCET Result 2021 : गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( जीएसईबी ) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( जीयूजेसीईटी ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी GSHSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने परसेंटाइल रैंक भी जारी की है। जीएसएचएसईबी यह परीक्षा गुजरात के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित करता है।  

GUJCET Result 2021 का Direct link - Click Here

बोर्ड ने जीयूजेसीईटी की आंसर-की 17 अगस्त 2021 को जारी की थी। परीक्षा में इस साल कुल 1,17,932 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1,13,202  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ग्रुप ए के 474 विद्यार्थी और ग्रुप बी के 678 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किए हैं

सएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 परीक्षा के रिजल्ट जारी

 SSC Selection Post Phase -VII 2019 Exam Results: कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में द्वारा एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज -7 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब एसएससी की वेबसाइट sscnr.nic.in (उत्तरी क्षेत्र के लिए) पर जाकर विभिन्न पदों के परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। एसएससी फेज -7 की परीक्षा 6 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी।

 SSC Selection Post Phase -VII 2019 Exam Results क्लिक करे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी फेस-7 के तहत 1350 रिक्तियों को भरा जाना है जबकि  एसएससी सेलेक्शन (फेज -8) 2020 के तहत 1355 पदों को और एसएससी सेलेक्शन (फेज-6) के तहत कुल 1136 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट-7 की परीक्षा एक मैट्रिक या 10+2 स्तरीय परीक्षा होती है जिसके लिए 18 से 32 वर्ष के युवा (पोस्ट के अनुसार) आवेदन करते हैं। सेलेक्शन पोस्ट की भर्ती  परीक्षाएं ग्रेजुएशन या इससे ऊपर के अभ्यर्थियों के लिए भी आयोजित होती हैं। एसएससी की ओर से जारी होने वाले परीक्षा आवेदन नोटिफिकेशन परीक्षा के स्तर पर प्रकार का विवरण देखा जा सकता है।

इससे पहले एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 रिजल्ट 2020 में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की आखिरी तारीख दोबारा बढ़ा दी थी। अब उम्मीदवार सभी सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, अनुभव, कैटेगरी, उम्र आदि 30 मई 2021 तक जमा कराने का मौका दिया गया था। इससे पहले यह तारीख 15 मई थी।

CBSE 12वीं कक्षा का Result हुआ घोषित, यहाँ से करे चेक

सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित, देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक्स पर क्लिक करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है। जबकि, लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है।बारहवीं कक्षा में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 फीसदी है। बारहवीं कक्षा के छात्र बोर्ड की रिजल्ट निचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।

सर्वर- 01👇👇👇

सर्वर- 02

👇👇👇




छात्र/छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक्स क्लिक करें
👇👇👇👇






कल से खुलेगा यूपीपीएससी, रिजल्ट पर काम होगा शुरू: पीसीएस मेंस का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद