शिक्षकों को पहले बुलाया और फिर स्कूल बंद करने का जारी किया आदेश

आजमगढ़। भारी बारिश और जलभराव के कारण बीएसए ने सोमवार व मंगलवार को समस्त व परिषदीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने समस्त बोड़ों के विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाका व स्कूलों व रास्तों में जलजमाव की समस्याएं हों उसे बंद कर दिया जाए।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि भारी बारिश व जलभराव को देखते हुए। चार अक्टूबर व पांच अक्तूबर को विद्यालय बंद किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर माध्यमिक से संचालित समस्त विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि बाढ़ प्रभावित इलाका में संचालित के कॉलेज सोमवार व मंगलवार को बंद कर दें।

निरीक्षण के दौरान मिडडे-मील में मिली गड़बड़ी, बैठी जांच

कन्नौज। प्राथमिक विद्यालय चचियापुर में बन रहे मिडडे-मील में गड़बड़ी मिलने पर इसकी जांच जिला समन्वयक एमडीएम को सौंपी गई है। जांच कर हफ्तेभर में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के तहत छात्र-छात्राओं को खाना दिया जाता है। सभी स्कूलों में मिडडे- 1 मील में खाद्य सामग्री में समझौता न करने की सख्त हिदायत के बाद भी 5 गड़बड़ियां कम नहीं हो रहीं। ए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया 1 कि कोरोना काल के बाद परिषदीय स्कूलों का संचालन शुरू होते ही । पढ़ाई-लिखाई से लेकर मिडडे मील की गुणवत्ता की जांच हो रही है। तालग्राम क्षेत्र के चचियापुर प्राथमिक विद्यालय में दोपहर को मिलने वाले भोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायतें की थीं। प्रकरण में 25 सितंबर को औचक निरीक्षण कर जांच कराई गई। प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार को इसमें सुधार की हिदायत दी गई। चेतावनी के बाद सुधार न होने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। अब इसकी जांच जिला समन्वयक एमडीएम करेंगे। उन्हें हफ्तेभर में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अनुपस्थित रहने के मामले में बीएसए ने दिया नोटिस का जवाब

उन्नाव। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण दिवस मेले के संबंध में बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित रहने को नोटिस का बीएसए जय सिंह ने जवाब दिया है। सीडीओ को भेजे स्पष्टीकरण में बीएसए ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव व चौरीचौरा शताब्दी समारोह को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 23 सितंबर को दोपहर 11 बजे से मौजूद थे।

इस कारण उसी दिन दोपहर 12 बजे से डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंच सके। उनके स्थान पर मुख्यालय बीईओ अजीत निगम बैठक में पहुंचे थे। 23 सितंबर को बीघापुर में नोडल अधिकारी के रूप में गरीब कल्याण दिवस मेले को संपन्न कराया था। बीएसए ने स्पष्टीकरण के माध्यम से अपना एक दिन का रोका गया वेतन जारी कराने का अनुरोध किया है।

गाजीपुर जनपद में पितृ अमावस्या का अवकाश घोषित, देखे आदेश

गाजीपुर जनपद में पितृ अमावस्या का अवकाश घोषित, देखे आदेश

संविदा कार्मिको का मानदेय बढ़ाने जाने से संबंध में शासन से आदेश जारी

संविदा कार्मिको का मानदेय बढ़ाने जाने से संबंध में शासन से आदेश जारी

UPTET: यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-II (उच्च प्राथमिक स्तर, 6-8 )

UPTET: यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-1 (प्राथमिक स्तर, 1-5 )

UPTET OFFICIAL NOTIFICATION: यूपी टीईटी का आधिकारिक विज्ञापन देखने व आवेदन की वेबसाइट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

UPTET OFFICIAL NOTIFICATION: यूपी टीईटी का आधिकारिक विज्ञापन देखने व आवेदन की वेबसाइट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
 

ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट का लिंक


शिक्षक छात्रा का मुंह दबाकर तीसरी मंजिल पर ले गया, छात्रा अचेत अवस्था में मिली

महोबा। शहर के एक विद्यालय में कक्षा नौंवीं की छात्रा के तीसरी मंजिल में लाइब्रेरी में अचेत अवस्था में मिली है। होश आने पर छात्रा ने आरोप लगाया कि विद्यालय का एक शिक्षक उसका मुंह दबाकर तीसरी मंजिल ले गया और गला दबाया जिससे वह अचेत हो गई। छात्रा की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।


कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी सोमवार को कॉलेज आई थी। तीसरी मंजिल में स्थित लाइब्रेरी में छात्रा के अचेत होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई। सूचना पर पिता विद्यालय पहुंचा और शिक्षकों के सहयोग से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया। एक घंटे बाद छात्रा को होश आने पर उसने पूरी घटना बताई। छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज का शिक्षक सौरभ उसे बुरी नीयत से पकड़कर तीसरी मंजिल में ले गया। मुंह दबाए रखने के चलते वह चिल्ला नहीं सकी। बाद में गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जिससे वह अचेत हो गई। छात्रा की मां ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल आनंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक सौरभ के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

बीईओ ने आठ शिक्षकों के खिलाफ कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट करने व चेन लूट ले जाने का आरोप लगाया

औरैया जिले में बिधूना विकास खंड क्षेत्र में तैनात बीईओ ने बिधूना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आठ शिक्षकों के खिलाफ कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट करने व चेन लूट ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में केवल धक्कामुक्की व खींचतान किए जाने की बात सामने आ रही है।


 खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया चार अक्तूबर को वह अपने कार्यालय में विभागीय काम कर रहे थे। तभी विकास खंड में कार्यरत एक शिक्षक ने उन्हें दोपहर लगभग ढाई बजे फोन किया और कार्यालय में होने की जानकारी ली।

आरोप है शाम लगभग साढ़े चार बजे कार्यालय पहुंचे आठ शिक्षकों ने कक्ष में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। शिक्षकों ने अभिलेखों से छेड़छाड़ की व उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। बीईओ ने दी तहरीर में बताया कि हमलावर लोग गले में पड़ी 20 ग्राम सोने की चेन भी तोड़कर ले गए।

इस संबंध में बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया शिकायती पत्र मिला है, जिसमें लगाए गए आरोपों की जांच कराने में केवल धक्कामुक्की व खींचतान का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिन शिक्षकों पर आरोप लगाए गए हैं उनको मंगलवार को सुबह 10 बजे कोतवाली बुलाया गया है।

साथ ही मामले की जानकारी बीएसए को भी दे दी गई है। इस संबंध में बीएसए चंदनाराम इकबाल ने बताया मामले की जानकारी मिली है। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। इस मामले में मैने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रुप से शिकायत देने को कहा है। शिकायती पत्र मिलने पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि घटना के पीछे स्कूल के समय खंड शिक्षा अधिकारी के चेकिंग किए जाने का मामला सामने आ रहा है।

शिक्षक ने सवालों के जवाब नहीं देने पर छात्रा को डंडे से पीटने से हुई मौत

उन्नाव: स्कूल के शिक्षक ने सवालों के जवाब नहीं देने पर छात्रा को डंडे से पीट दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड के सामने हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।
 
उन्नाव जिले में माखी थानाक्षेत्र के गांव चकपरेंदा निवासी कक्षा आठ की छात्रा की जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक ने सवालों के जवाब नहीं देने पर उसे डंडे से पीटा था।


शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। माखी थानाक्षेत्र के चकपरेंदा गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी शिवानी क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी।

उसके भाई सुनील के अनुसार शुक्रवार को वह स्कूल गई थी। जहां कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाने पर एक शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई थी। शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया, फायदा नहीं होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान रविवार की रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड के सामने हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी लाखन सिंह द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों व दूसरे के नाम पर नौकरी की और चार करोड़ से अधिक का वेतन भी हड़प लिये

गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों व दूसरे के नाम पर नौकरी की और चार करोड़ से अधिक का वेतन भी हड़प लिये। जांच में खुलासा होने के बाद 56 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।


अब तक चार करोड़ से अधिक का वेतन इन शिक्षकों ने हड़प लिए हैं अभी तक विभाग इनसे वेतन की वसूली नही कर सका है। शिक्षक पद से बर्खास्त किये जा चुके लोगों की पहचान न होने से वसूली होने में दिक्कत बताई जा रही है।

फर्जीवाड़े को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग इस समय सुर्खियों में है। जिले में वर्ष 2015 से अब तक करीब 56 शिक्षकों के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें चार शिक्षक वर्ष 1998 से ही सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे थे।

इनमें दिनेश कुुमार शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, नर्वदाचंद्र और कृष्णचंद्र 20 साल में करोड़ों रुपये वेतन ले चुके हैं। इसी तरह वर्ष 2010 में भी राम लल्लन ने फर्जी अभिलेख के सहारे शिक्षक की नौकरी हथिया ली। अन्य शिक्षक ऐसे हैं जो विभिन्न शिक्षक भर्तियों वर्ष 2015 से अब तक नौकरी में आए और वेतन लिया।

इन सभी के अभिलेखों का सत्यापन हुआ तो गड़बड़ी सामने आ गई और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इनके मामलों की जांच पुलिस कर रही है लेकिन अभी गिरफ्तारी एक दो मामलों में ही हो सकी है। सही व्यक्ति की पहचान न हो पाने से विभाग ने भी इनसे वेतन की रिकवरी कर पा रहा है।

वर्ष 1998 में बेसिक शिक्षा में एक सहायक अध्यापक दूसरे के अभिलेेख पर नौकरी हथियाई और प्रोन्नति का लाभ लेकर प्रधानाध्यापक तक बन गया। इसमें दिनेश कुुमार शर्मा, नर्वदा चंद्र, कृष्ण चंद्र, सहायक अध्यापक सुरेंद्र प्रसाद शामिल रहे और 20 सालों तक विभाग में नौकरी की।

इसी तरह राम लल्लन वर्ष 2010 से तो पूजा कुमारी वर्ष 2016 से लंबे समय से नौकरी में रहीं। इनसे अभी कोई रिकवरी नही हो पाई। इसमें दिनेश चंद्र के मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है, इसके अलावा अभी तक गिरफ्तारी नही हो सकी है। इससे वसूली में भी दिक्कत हो रही है। जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल करने का सिलसिला कई सालों से जारी रहा।

खुलासा होने पर बीएसए ने सेवा से तो बर्खास्त कर दिया लेकिन पुलिस के शिकंजे में कोई नहीं आ सका है। इसमें शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा के साथ ही श्रीराम यादव, राधेश्याम, अर्चना पांडे, राजू कुमार, उमा पटेल, राम विलास, चंद्रवीर सिंह, श्रीधर, चन्द्रकांत, दीपक वर्मा, चंदन यादव, संदीप कुमार वर्मा, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार, सुक्रांत यादव, राघवेंद्र वर्मा, देवेश चंद्र वर्मा, शिव कुमार शर्मा, वैभव यादव, जितेंद्र साहू, रमेश कुमार यादव, अरविंद कुमार पाठक, राम लल्लन, चित्रवीर सिंह, वेदप्रकाश के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारियों की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

अभी तक एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी हो सकी है। इसके अलावा शिक्षक नर्वादा चंद्र, सुनील सिंह, कृष्ण चंद, पूजा कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद, सुशीला प्रजापति, निर्दोष कुमार यादव, राधेश्याम, उमेश कुमार दूबे, सीमा यादव, चित्रवीर सिंह, रीतू यादव, रुपारानी आदि से वसूली होनी है।

पीजीटी- 2021 के11 विषयों का अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी)- 2021 के कुल 23 विषयों में 12 का परिणाम घोषित कर पांच अक्टूबर से साक्षात्कार कराने की तैयारी में है, जबकि 11 विषयों के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। यह परीक्षा 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कराई गई थी। अभ्यर्थियों की मांग है कि पीजीटी के शेष बचे विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाए। इसी के साथ सात और आठ अगस्त को हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किए जाने की मांग की गई है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पीजीटी के जिन 11 विषयों का परिणाम रुका है, उनमें हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, संगीत (वादन), शारीरिक शिक्षा, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि एवं शिक्षाशास्त्र शामिल हैं। टीजीटी के 12603 और पीजीटी के कुल 2595 पदों की भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 31 अक्टूबर तक पूरी की जानी है, ऐसे में चयन बोर्ड तय समय में भर्ती पूरी करने की रणनीति के तहत परिणाम जारी कर रहा है। पीजीटी के जिन 12 विषयों की उत्तरमाला पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निस्तारण हो गया था, उसका परिणाम घोषित कर साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी गई।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि शेष विषयों की आपत्तियों का जल्द निस्तारण कर लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाएगा, ताकि साक्षात्कार का क्रम लगातार चलाकर भर्ती का अंतिम परिणाम तय समय के भीतर घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीजीटी में साक्षात्कार की प्रक्रिया नहीं अपनाई जानी है, इसलिए परिणाम घोषित करने के बाद विद्यालय आवंटन और जिले में पैनल भेजकर भर्ती को इसी माह में पूरा कराया जाएगा। रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर नजर बनाए रखें।


शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिटिजन चार्टर लागू करने की मांग

लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिटिजन चार्टर लागू करने की मांग की है। वे रविवार को रायबरेली रोड स्थित प्रधान कार्यालय सरस्वतीपुरम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे।


प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने प्रबंधकीय शोषण से शिक्षकों को मुक्ति दिलाने के लिए सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण का प्रस्ताव रखा तो उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने प्रधानाचार्य पद पर चयन के लिए साक्षात्कार के साथ लिखित परीक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष सुफियान अहमद ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्रस्ताव रखा। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण के अभियान को तेज करने के लिए राजनीतिक दलों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 15 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मा० शिक्षा को मिलेंगे 15500 और शिक्षक, 30 अक्टूबर से पहले नियुक्ति पत्र

माध्यमिक अशासकीय विद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले तीन सालों में करीब 15000 शिक्षकों की भर्ती की। वहीं 15500 और शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए वर्ष 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। लिखित परीक्षाएं कराई जा चुकी है। साक्षात्कार की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बोर्ड 30 अक्टूबर से पहले सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का लक्ष्य रखा है।


आर्य महिला इंटर कालेज में रविवार को आयोजित प्रधानाचार्य सम्मान समारोह में ये बातें बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सदस्य डा. हरेंद्र कुमार राय ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का गठन धरना-प्रदर्शन करने के लिए नहीं किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना है। साथ ही असुविधाओं, प्रधानाचार्यों की पीड़ा प उनकी समस्याओं का उचित मंच व माध्यम से समाधान कराना है। कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। इनके बौद्धिक विकास कर मुख्य धारा में ले आना माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का मुख्य कार्य है। ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (जीएनटीओ) के के तत्वाधान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने कहा कि विद्यालय का परिवेश ठीक होगा, तो बच्चे भी ठीक होंगे। शिक्षक अनुशासित होंगे तो विद्यार्थी भी अनुशासित होंगे। हम अच्छे कार्य कर ही सम्मान हासिल कर सकते हैं। बच्चों उचित मार्गदर्शन करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर वाराणसी मंडल, आजमगढ़ मंडल व मीरजापुर मंडल के करब 160 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया है।

समारोह का शुभारंभ जीएनटीओ के मैनेजर रुपेश राव व एडवाइजर उमेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रारंभ हुआ। स्वागत कालेज के प्रबंधक सत्यनारायण पांडेय, संचालन महेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. प्रतिभा यादव ने किया। समारोह में मुख्य रूप से जीएनटीओ के सीईओ एसके सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष चारु चन्द्र त्रिपाठी, चंद्रमणि सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, जय प्रकाश पांडेय, डा. प्रतिभा यादव, सहित अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

प्रवक्ता भर्ती के लिए साक्षात्कार पांच से 20 अक्तूबर तक

 प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी यानी प्रवक्ता भर्ती के लिए साक्षात्कार पांच से 20 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू में 12 विषयों की लिखित परीक्षा के परिणाम में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को शामिल होना है।


भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संगीत वादन का साक्षात्कार पांच से 14 अक्तूबर और संस्कृत एवं रसायन विज्ञान के अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 16 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर के अनुसार साक्षात्कार तिथि एवं समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पहले बैच का साक्षात्कार सुबह आठ बजे और दूसरे बैच का साक्षात्कार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। साक्षात्कार के लिए रिपोर्टिंग का अंतिम समय क्रमश: सुबह 11 बजे एवं अपराह्न तीन बजे निर्धारित किया गया है।

पिछड़े वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण के साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण का मुद्दा मैन्युफेस्टो में शामिल करने की मांग

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को कांग्रेस मैन्यूफेस्टो कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर कांग्रेस शासन में प्रोन्नति में आरक्षण बिल राज्यसभा से पारित होने के बाद लोकसभा में लंबित रखने पर नाराजगी जताई।



समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा व अन्य ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकसभा में बिल पारित नहीं कराने का खामियाजा दलित कार्मिक भुगत रहे हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण के साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण का मुद्दा कांग्रेस मैन्युफेस्टो में शामिल करने की मांग की।

अब सरकार नहीं भगवान के भरोसे शिक्षामित्र: अयोध्या में 16 से 21 अक्टूबर तक शिक्षामित्र करेंगे यज्ञ पूजन - Shiksha Mitra News

Shiksha Mitra News, बानगंगा (एसएनबी)। ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ परिसर में रविवार को शोहरतगढ़ ब्लाक के शिक्षामित्रों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार राज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षामित्रों ने प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि ने अयोध्या में स्थित रामलीला मैदान में श्रीराजूदास महाराज शिक्षामित्र उत्थान मंच शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश की ओर से 16 से 21 अक्टूबर तक छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.




इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अयोध्या में छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि यज्ञ के माध्यम से सभी शिक्षामित्र अपने भविष्य को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री अनुज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सचिव चंद्रभान, संगठन मंत्री संजय कुमार, संरक्षक दिनेश ओझा, शोहरतगढ़ ब्लक अध्यक्ष राकेश कुमार राज, संरक्षक केशवराम यादव, मंत्री ष्णगोविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष परमात्मा, संगठन मंत्री आलोक कुमार, ब्लक उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी रामानन्द पाण्डेय, महेंद्र श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल भारती, शिवनाथ, श्यामलाल, रमाकांत यादव, मोहन, अजय कुमार श्रीवास्तव, मीना चौधरी, कमलावती, इंद्रावती, शिवकरन चौधरी, धनश्याम चौधरी, ओमप्रकाश यादव, माधुरी चौधरी, दिनेश चौधरी, विजय बहादुर, शिवकुमार, अब्दुल रहमान, निजामुद्दीन, रामधनी, मनीराम, रामस्वरूप, लीला प्रकाश, विजयशंकर आदि मौजूद रहे। परसा प्रतिनिधि के अनुसार बढ़नी ब्लाक के शिक्षामित्रों की बैठक सोमवार को एक बजे बीआरसी बढ़नी (परसा) में आयोजित होगी। 16 अक्टूबर से अयोध्या में यज्ञ पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षामित्र साथी कार्यक्रम में समय से पहुंचने का कष्ट करें। यह जानकारी शिक्षामित्र सुग्रीम यादव ने दिया

शिक्षामित्र राज्य सरकार से चुनावी संकल्प पत्र के वायदे को पूरा करवाने के लिए महायज्ञ होगा

Shiksha Mitra News: शिक्षामित्र राज्य सरकार से चुनावी संकल्प पत्र के वायदे को पूरा करवाने के लिए महायज्ञ करेगी। अयोध्या में यह यज्ञ 16 से 21 अक्तूबर तक किया जाएगा। यह जानकारी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी के महंत बाबा राजू दास के नेतृत्व में यह यज्ञ करवाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि वह 2017 में संकल्प पत्र में किए गए वायदों को पूरा करे। राज्य सरकार नई नियमावली बनाकर सभी शिक्षामित्रों को दोबारा शिक्षक बनाए। शिक्षामित्रों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है।







अभिभावकों के खाते में 1056 रुपये सीधे भेजने के लिए खाता अपडेट करने की जिम्मेदारी गुरुजी कि, छूट रहे पसीने

बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1056 रुपये सीधे भेजने के लिए खाता अपडेट करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) फीडिंग में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। बच्चे के अभिभावक का खाता संख्या, आधार नंबर आदि पूरा ब्योरा ऑनलाइन फीड करने में परेशानी हो रही है।


इसके लिए स्कूल टाइमिंग के बाद भी काम करना पड़ रहा है। शिक्षकों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं, वहां फीडिंग सुविधाजनक तरीके से कराई जा सकती है। त्रुटि की आशंका भी न के बराबर होगी।