69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर आज (26 Nov) की पल पल की लाइव अपडेट जानिए

#69000_शिक्षक_भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (26 Nov) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर लाइव अपडेट जानिए
↓↓
👉69000 केस विवरण (26/11/2019):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल & इरशाद अली
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.↓↓
==========================================================
दोस्तों 27/09/2019 की सुनवाई के बाद आज की निर्धारित किया गया था पिछली सुनवाई में जम कर बहश हुआ था पुराने सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये. 27sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 16 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 22 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 06 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 20 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, ↓↓
=========================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  69000 शिक्षक भर्ती में आज लंच के बाद से सुनवाई प्रारम्भ होगी, कोर्ट में सभी टीमें पहुंची गई है कोर्ट प्रारम्भ होते ही आप को अपडेट दी जाएगी-

 📌  बी.एड.,बी.टी.सी. और शिक्षामित्रों के वकीलों के अलावा ए.जी. महोदय भी कोर्ट में उपस्थित शेष बाद में होगा, सुनवाई 3 बजे के बाद होगी शुरू
 📌  आज कोर्ट रूम में AG की हुई उपस्थिति

 📌  कोर्ट नंबर 1में अभी सुनवाई हो रही है 93 फ्रेश केस कोर्ट उठने के बाद अपनी कोर्ट बैठेगी,

 📌  69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई आखिरी कुछ मिनटो में 127 वे नम्बर पर है अपना केस 108 वा चल रहा है

 📌  कोर्ट नंबर 1 उठ चुकी है ,जल्द ही स्पेशल बेंच में अपने केस की सुनवाई होगी

 📌  सुनवाई शुरू, उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी ने केस की शुरुवात किया

 📌  उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी आनंद कुमार को समझाते हुए

 📌  फिर वही राग 1999 में 10000 शिक्षामित्र थे अब के समय में 172000 हैं, दोनों भर्ती एक दिखाने का प्रयास कर रहे है 
 📌   जब समायोजन निरस्त हुआ तब सिर्फ TET का ही प्रावधान था |

 📌  जो कंपाइलेस्न उपेंद्र सर द्वारा दिया गया उसका पेज नं ही गलत था, अभी तक टी॰ई॰टी॰ पर ही नियुक्ति होती थी अब ए॰टी॰आर॰ई॰ कहाँ से आ गया। साफ साफ कहना है कि एक तरह से सिर्फ और सिर्फ TET ही परीक्षा है

 📌  पुनः एक बार जज से कहते हुए ये क्या बात हुई ?

 📌  जज साहब (
पंकज कुमार जैसवाल) ने कहा: सबको लिया गया आपको क्या अब दिक्कत हुई इग्ज़ाम तो शोर्टलिस्ट करने के लिया लिया गया
 📌  परीक्षा कराई गई है कि कैंडीडेट को शार्टलिस्ट कैसे किया जाए - कोर्ट

 📌  उपेंद्र मिश्र जी ने बी. एड को दुबारा वरीयता की मांग की है, ये पद सिर्फ और सिर्फ शिक्षामित्रों के लिए हैं क्योंकि उनका समायोजन निरस्त हुआ

 📌  हमारे पास आखिरी मौका, पंकज सर ने कहा रिपीट ना करे ये सब बाते।

 📌  68500 में 40/45 था तो 69000 में हमारा माइंड पहले से कटाऑफ 40/45 पर सेट था

 📌  69000 परीक्षा में अभ्यर्थियों को शोर्ट लिस्ट करने के लिए एक पासिंग मार्क जरूरी है - जज साहब

 📌  इरशाद सर (जज) ने कहा 40/45 तो सिर्फ उसी के लिए था फिर कैसे, क्या यह 60-65 शिक्षामित्रों के लिए ही था

 📌  इरशाद सर- आप चाहते हैं कि शिक्षामित्र वेटेज के सहारे पास हो जाएं

 📌  69000 शिक्षक भर्ती में अब तक कि सारी बहस इस बात पर केंद्रीत है कि "सर इनका आखिरी मौका है।"

📌  आज की बहस पूरी हुई, अगली डेट 27 नवंबर को 3:15 PM पर मिली |