Showing posts with label shiksha-tablet. Show all posts
Showing posts with label shiksha-tablet. Show all posts

टीजीटी-2021 परीक्षा : डीआइओएस सहित प्रधानाचार्य निलंबित

अंबेडकरनगर : टांडा के किसान इंटर कालेज में सुचिता भंग होने की अफवाहों के चलते शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा के बाधित होने में परीक्षा आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह और केंद्र व्यवस्थापक रहे कालेज के प्रधानाचार्य गिरीशचंद्र वर्मा को दोषी पाया गया है। जांच के बाद मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और जिलाधिकारी सैमुअल पॉल की संस्तुति पर इन तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी पर भी कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है।   


शनिवार को टांडा के किसान इंटर कालेज पकड़ी में टीजीटी परीक्षा के प्रथम पाली में ही प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह के बाद परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। मंडलायुक्त, आइजी व डीएम, एसपी के समझाने के बाद भी परीक्षार्थी बिना इम्तिहान दिए लौट गए। जांच में पाया गया कि परीक्षा आयोजक और केंद्र के अधिकारियों ने समय रहते अफवाह को नियंत्रित कर परीक्षार्थियों को समझाया होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अर¨वद कुमार पांडेय ने कालेज का प्रबंधतंत्र भंग कर दिया है। डा. तारा वर्मा को कंट्रोलर बनाया गया है।

रायबरेली : परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ी गई युवती से मिला इलेक्ट्रानिक डिवाइस व सिम कार्ड स्रोत: ’ पुलिस विभाग

मास्क में लगे डिवाइस के जरिये पूछ रही थी उत्तर जासं, रायबरेली : रविवार को जीजीआइसी में युवती को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते पकड़ा गया। उसके कान में ब्लूटूथ और मास्क में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगी थी। अभ्यर्थी संग परिसर में घूम रहे जीजा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र बने जीजीआइसी के कक्ष संख्या तीन में एक महिला अभ्यर्थी को शिक्षकों ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा। मास्क में लगे डिवाइस से वह किसी से बात कर रही थी, तभी दबोच लिया गया और कमरे से बाहर ले जाकर बैठा दिया। जांच के दौरान कान में छोटा ब्लूटूथ भी लगा मिला। पूछताछ के बाद अभ्यर्थी को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। इस बारे में एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि युवती को कैंसर है। उसकी शादी नहीं हुई। किसी ने उसे प्रलोभन दिया कि नौकरी लगवा देंगे। वह उसके झांसे में आ गई। इस प्रकरण में जो भी लोग शामिल हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) में सेंधमारी के लिए आए साल्वर गैंग से जुड़े 10 और गुर्गो को पकड़ा गया है। इनमें एक महिला भी है। कीडगंज पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। पकड़े गए लोगों से ब्लूटूथ डिवाइस, इयर माइक, 13 अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र की फोटोकापी, 18 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है। सभी आरोपित बिहार के हैं, जबकि सरगना प्रयागराज का रहने वाला है और फरार है।

सीओ (तृतीय) आस्था जायसवाल ने बताया कि केंद्र के बाहर फोर्स लगाई गई थी, ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके। दूसरी पाली की परीक्षा में केएन काटजू स्कूल में बनाए केंद्र के पास कुछ संदिग्ध खड़े थे। यहां सनोज नामक युवक की तलाशी में नकल करने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ और लोग अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा देने जा रहे हैं। इसके बाद दूसरी टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। यह पता चलने पर कि गिरोह के नौ गुर्गे नेतानगर मोहल्ला स्थित पार्क में हैं तो सभी को घेरकर पकड़ लिया गया। उन्हें प्रयागराज के ही शख्स ने काम सौंपा था।

लखनऊ में कोचिंग पढ़ाने वाला पकड़ा गया

सीतापुर : राजकीय इंटर कालेज केंद्र में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते साल्वर दबोचा गया है। गिरफ्तार युवक धर्मेंद्र बिजनौर शहर के पृथ्वीपुर का है, वह बीटेक है। कमलापुर के दरियापुर के अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसने बताया है कि वह लखनऊ में लेखराज मार्केट, संजय गांधी पुरम में किराए के मकान में रहता है और वहीं न्यू-वे कोचिंग में पढ़ाता है। कोचिंग संचालक चंद्र शेखर द्विवेदी निवासी इंदिरा नगर, रवींद्र पल्ली नीलगिरि है। कोचिंग में ही उसे मुंशी पुलिया निवासी जितेंद्र ने अभ्यर्थी से मिलवाया था।

टीजीटी में 84.55 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

प्रयागराज : टीजीटी-2021 परीक्षा के दूसरे दिन अभ्यर्थी उत्साहित नजर आए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 84.55 प्रतिशत उपस्थिति रही। चयन बोर्ड ने रविवार की परीक्षा के लिए 339917 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया था। इसमें से 287427 परीक्षा में शामिल हुए। पहली में 448 व दूसरी पाली की परीक्षा 276 केंद्रों पर आयोजित हुई।

प्रयागराज : टीजीटी में पकड़ाए साल्वर गैंग में देहरादून स्थित एजी आफिस का आडीटर अमित वर्मा भी है। उसकी पत्नी भी अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी से लाखों रुपये लेकर उनके नाम पर परीक्षा देती है। आडीटर मूलरूप से फतेहपुर का निवासी है। दोनों की तलाश चल रही है।

शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल्वर गैंग के सरगना समेत नौ लोगों को प्रयागराज व कौशांबी से गिरफ्तार किया था। गिरोह के सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके और गुर्गों से पूछताछ में पता चला है कि अमित वर्मा पेपर आउट कराकर उन्हें उपलब्ध करवाता था। उसने टीजीटी का पर्चा दिलाने की बात कही थी। हालांकि, इस बार उसने प्रयागराज न आकर देहरादून से इंटरनेट मीडिया के जरिए ही पेपर साल्व करने की बात कही थी। डीके और अमित के बीच वाट्सएप पर हुई चैटिंग एसटीएफ के हाथ लगी है। एसटीएफ अमित के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवा रही है। माना जा रहा है कि विवरण मिलनेके बाद गैंग के अन्य गुर्गो के बारे में भी पता लग जाएगा

एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि बदलेगी

शिक्षक भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि बदलेगी - एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए 10 अक्तूबर को परीक्षा की तिथि संभावित है, लेकिन अब इस तिथि में संशोधन किया जाएगा। 10 अक्तूबर को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा है, जिसके कारण एडेड जूनियर हाईस्कूलों की शिक्षक भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि बदली जाएगी।





टीजीटी परीक्षा में दूसरे दिन 52490 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2021 (टीजीटी) भर्ती के लिए दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में हिंदी, गणित, कृषि, संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विषय, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत वादन की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में कुल 339917 अभ्यर्थियों पंजीकृत रहे। जिसमें से 287427 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए। कुल 52490 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि पहली पाली में सूबे के 448 केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच परीक्षा हुई। पहली पाली में 184108 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 155170 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 84 .28 फीसदी उपस्थिति रही, जबकि 15.72 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरी पाली की परीक्षा सूबे के 376 कें द्रों पर दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे के संपन्न हुई। दूसरी पाली मेें 155809 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि 132257 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 84.88 फीसद उपस्थिति रही, जबकि 15.11 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली में परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। किसी भी जिले से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।

शिक्षकों व छात्रो को टीके लगने के बाद ही स्कूल खोलने पर करें विचार

नई दिल्‍ली। शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेलों पर बनी स्थायी संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व सहयोगी स्टाफ का टीकाकरण कर सरकार जल्द से जल्द स्कूल खोलने पर विचार करे। समिति के अनुसार स्कूल बंद रहने से बच्चों पर हो रहे गंभीर असर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राज्यसभा सांसद डॉ. विनयपी सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट संसद में रखते हुए यह बातें कही हैं।


यह समिति लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने से बच्चों की शिक्षा में आई कमी, ऑनलाइन व ऑफलाइन बढ़ाई, परीक्षा और स्कूल फिर से खोलने की योजनाओं पर विचार के लिए ही बनी थी। देश में पिछले वर्ष मार्च में ही स्कूल महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों ने गत अक्तूबर में इन्हें खोला, लेकिन महामारी की दूसरी कहीं ज्यादा घातक लहर में उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ा।

बताए हालात : समिति के अनुसार घरों में कैद बच्चों और परिवारों पर स्कूल बंद रहने का ६ असर हुआ है। कुछ मामलों में बाल विवाह बढ़ गए हैं तो कई जगह बच्चों से घरों का काम करवाया जा रहा है। बंचित परिवारों के बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। उनकी मानसिक सेहत पर भी असर हो रहा है। इन सभी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सिफारिशें

विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्कूल के सहयोगी स्टाफ के टीकाकरण पर जोर दें ताकि स्कूल सामान्य ढंग से जल्द खोले जा सकें।

1- विद्यार्थियों को एक-एक दिन के अंतर पर या दो शिपर में बांटकर बुलाया जा सकता है, कक्षाएं भरी हुईं न रहें। इससे एक दूसरे से दूरी रखने, मास्क पहनने, हाथ धोने व सफाई रखने जैसे नियम सख्ती से मनवाए जा सकेंगे।

2- उपस्थिति लेते समय बच्चों का तापमान मापा जाए, रेंडम आरटीपीसीआर टेस्ट हो, ताकि संक्रमित को पहचान हो सके। हर स्कूल दो ऑक्सीजन कंसन्‍्ट्रेटर और प्रशिक्षित स्टाफ भी रखें।

3- स्वास्थ्य इंस्पेक्टर स्कूलों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम को लेकर विदेशों में जो जरूरी कदम उठाए जा हहे हैं, उन्हें अपनाएं।

सीएम योगी निर्देश: विद्यालय खोलने के समय को लेकर गाइडलाइन तैयार हो, वैक्सिनेशन पर जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम विद्यालय खोलने के समय को लेकर गाइडलाइन तैयार करने में जुट गई है। यह टीम तय करेगी कि कितने समय के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान खोला जाए। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में भी गाइडलाइन देगी।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्देश दिया था कि विद्यालय खोलने से पहले इसकी विस्तृत गाइडलाइन तैयार की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की विशेष टीम हर स्थिति का मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट तैयार करे। संभव है कि सोमवार को यह टीम शासन को अपनी रिपोर्ट देगी। मालूम हो कि माध्यमिक स्कूलों डिग्री कालेजी व विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 16 अगस्त से उनकी कक्षा शुरू होगी।

टेस्टिंग और वैक्सिनेशन पर जोर

लगातार कम होते संक्रमण के मामलों के बीच टेस्टिंग की प्रक्त्रिस्या को कम नहीं होने दिया गया। प्रदेश में लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, वेस्ट बंगाल समेत दूसरे राज्यों से अधिक जांच की जा रही है। इसी तरह टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। अब तक पांच करोड़ 36 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें चार करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज दी गई है।

शिक्षा महकमे में इसी माह खाली होंगे निदेशक के चारों पद

लखनऊ: बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं, जबकि दोनों विभाग में बड़े पदों पर नियमित अफसर तक नहीं हैं। 31 अगस्त को शिक्षा निदेशक के चारों पद खाली हो जाएंगे। यही हाल अपर शिक्षा निदेशक का भी है, गिने-चुने अफसर दफ्तरों में तैनात हैं, अधिकांश कार्यालयों में कार्यवाहकों की भरमार है। वजह, विभाग समय पर पदोन्नति नहीं कर रहा, साथ ही वरिष्ठता पर ‘बड़ों’ की ‘पसंद’ भारी पड़ रही है।


प्रदेश में शिक्षा निदेशक के चार पद हैं, उनमें से दो पद लंबे समय से रिक्त हैं। निदेशक एससीईआरटी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निदेशक बेसिक शिक्षा संभाल रहे हैं व निदेशक माध्यमिक शिक्षा का जिम्मा अपर निदेशक विनय कुमार पांडेय पर है। निदेशक बेसिक शिक्षा डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व निदेशक साक्षरता पद से निलंबित संजय सिन्हा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

अनदेखी की स्थिति ये है कि निदेशक साक्षरता का प्रभार कनिष्ठ अफसर को मिला है। करीब छह अफसर निदेशक बनने की कतार में हैं, उन्हें डीपीसी यानी विभागीय पदोन्नति समिति होने का इंतजार है। विभाग में अपर निदेशक के 12 पद स्वीकृत हैं उनमें से नौ पद खाली चल रहे हैं।

मेड़ काटने के विवाद में शिक्षक को मारी गोली : फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में रविवार शाम पिता-पुत्र ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने लोहिया अस्पताल में स्वजन से घटना की जानकारी ली। बताया कि रामचहेते और उनके पुत्र शत्रुघन का नाम प्रकाश में आया है। दोनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

गांव मुरैठी निवासी 45 वर्षीय धनवीर यादव की डेढ़ बीघा जमीन है। गांव के रामचहेते और उनके पुत्र शत्रुघन उर्फ टिल्लू ने उनकी मेड़ काट दी। धनवीर के पुत्र शिवम ने मेड़ सीधी करने के लिए कहा। इस पर आरोपित गाली गलौज करने लगे। विवाद बढऩे पर आरोपितों ने धनवीर के सीने में गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए। वहां पर डा. योगेंद्र मिश्रा ने धनवीर को मृत घोषित कर दिया। सीओ कायमगंज राजवीर ङ्क्षसह और थाना प्रभारी दिग्विजय ङ्क्षसह ने मामले की जांच की। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी रजनीला, चार पुत्र शिवम, सत्यम, सोनम और संगम दहशत में आ गए। शिवम ने बताया कि रामचहेते और उनके पुत्र शत्रुघन उर्फ टिल्लू ने मेड़ काट ली। उलाहना देने पर आरोपितों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया कि धनवीर यादव शिक्षक थे।

कंप्यूटर शिक्षक ने फर्जी आइडी बना पोस्ट की युवती की फोटो

लखनऊ : अजरुनगंज में कंप्यूटर शिक्षक ने युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। आरोपित शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


अजरुनगंज निवासी एक शादीशुदा युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसके कंप्यूटर शिक्षक रोहित ने अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। इसकी जानकारी पर युवती ने शिक्षक को फोन किया। आरोप है कि शिक्षक ने जिंदगी तबाह करने की धमकी दी। इसके बाद युवती के परिवारीजन ने फोन किया तो शिक्षक ने उन्हें भी धमकी दी। इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के साथ ही आरोपित की तलाश की जा रही है।

उधर, बीते हफ्ते हुसैनगंज में रहने वाली एक छात्र की दुकानदार ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाई। इसके बाद उसकी फोटो एडिट कर दी और मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट कर दी। छात्र के पास लोगों के अश्लील और अभद्र फोन आने लगे। छात्र और उसके घर वाले परेशान हो गए। उन्होंने मामले की जानकारी हुसैनगंज कोतवाली में देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह विष्ट ने बताया कि दारोगा तेज कुमार शुक्ला और सर्विलांस की टीम गठित की गई। शनिवार को आरोपित दुकानदार को चारबाग बाल विद्या मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दुकानदार बाराबंकी के रामनगर निवासी संगम शुक्ला है। उसे जेल भेज दिया गया।



15 अगस्त दिन: परिषदीय स्कूलों में सभी लोग बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की लेंगे शपथ : वरिष्ठ महिला अभिभावक करेंगी झंडारोहण

प्रयागराज : सभी परिषदीय स्कूलों में इस बार 15 अगस्त को झंडारोहण किसी वरिष्ठ महिला अभिभावक व प्रतिनिधि से कराने की तैयारी है। यह कदम प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत उठाया जा रहा है।


इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की शपथ भी लेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 15 अगस्त को झंडारोहण किया जाएगा। जिलों के बीएसए, डायट के प्राचार्य, खंड शिक्षाधिकारी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में वरिष्ठ महिला अभिभावक झंडारोहण करें।

जिनका लक्ष्य महिलाओं में आत्म विश्वास जगाने के साथ ही उन्हें जागरूक करना है। शत प्रशित नामांकन वाले विद्यालय के शिक्षकों का होगा सम्मान स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूलों के परिक्षेत्र में शत प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन होगा वहां के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ महिला अभिभावक व महिला जन प्रतिनिधि करेंगी झंडारोहण मिशन शक्ति के तहत शासन से आया निर्देश


छात्रवृत्ति में घपला: प्रवेश परीक्षा ना देने वाले को भी दे दी छात्रवृति

छात्रवृत्ति योजना में एक और बड़ा घपला सामने आया है यह लखनऊ बा हाथरस से जुड़ा है इस में ज्वाइन असिस्टेंट एग्जाम पॉलिटेक्निक यूपी आयुर्वेदिक व यूनियन बोर्ड की राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भुगतान कर दिया गया है जबकि नियमानुसार परीक्षा में शामिल ना होने पर ना तो छात्रवृत्ति दी जा सकती है ना ही शुल्क की भरपाई हो सकती है

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निकली शिक्षक भर्ती, 20 अगस्त तक करें आवेदन

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निकली शिक्षक भर्ती 20 अगस्त तक करें आवेदन: मुजफ्फरनगर

REET 2021 : राजस्थान बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों को दिया ये अवसर, जरुर उठाये लाभ

REET 2021 : राजस्थान में सितंबर में प्रस्तावित रीट परीक्षा 2021 के लिए अभ्यर्थियों को भाषा विषयों में संशोधन का ऑफलाइन अवसर दिया जा रहा है। अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) के अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) के लिए अभ्यर्थियों को भाषा विषयों में संशोधन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट reetbser21.com से प्रारूप डाउनलोड कर 300 रुपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए 31 अगस्त तक रीट कायार्लय को भेज सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन तिथि तक सभी प्रकार की श्रेणियों एसटी एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, विषय एवं वैवाहिक स्थिति में संशोधन के लिये आवेदन किया जा सकेगा। विधवा श्रेणी के संशोधन निशुल्क स्वीकार किए जाएंगे।


डॉ. जारोली ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के नाम, माता पिता के नाम, वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि संशोधन के लिए 300 रुपये प्रति संशोधन दर से आवेदन किया जा सकेगा।

उपरोक्त सभी संशोधन रीट की वेबसाइट से निर्धारित प्रपत्र डाउनलोड कर ऑफलाइन भिजवाए जा सकेंगे। बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा की करीब सभी तैयारियां पूरी है।


शिक्षा विभाग निर्देश : राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम 12 अगस्त से

Pre DElEd Exam 2021 : राजस्थान में डीएलएड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग कार्यालय, बीकानेर ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (Pre DElEd) और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा 2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान शिक्षा विभाग की ये परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।


साथ ही 2020 की डीएलएड परीक्षा परिणाम में जो परीक्षार्थी पूरक घोषित किए गए हैं, वे पूरक परीक्षा के लिए 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी स्वयं की लॉगइन आईडी से ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त तक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज में पूरक परीक्षा की निर्धारित फीस भी जमा करानी होगी।


टीजीटी सॉल्वर गिरोह ने लिया था 22 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका, 2.64 करोड़ की डील

टीजीटी परीक्षा के दौरान शिवकुटी में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि इस गिरोह ने 22 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था जिसके लिए कुल 2.64 करोड़ की डील हुई थी। इन सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र गिरोह के कब्जे से बरामद हुए हैं। जिनमें से प्रत्येक से 12 से 15 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की बात तय हुई थी। इसके अलावा 65 हजार नगद के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व कार समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।


सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके निवासी कमलानगर सोरांव ने बताया कि वह पिछले पांच साल से गिरोह के 8-10 लोगों संग मिलकर यह काम कर रहा है। इसके पहले भी वह सिपाही भर्ती, सुपरटेट व सीटेट समेत कई परीक्षाओं में सॉल्वर बैठा चुका है। जनवरी 2020 में टेट परीक्षा के दौरान उसे कैंट पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था। गिरोह केअन्य सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वह कैंडिडेट खोजकर उनसे पोस्ट डेटेड चेक और उनके शैक्षिक प्रमाणपत्र ले लेते हैं। परीक्षा पास होने के बाद चेक से धनराशि निकाले जाने के बाद ही प्रमाणपत्र वापस करते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कराते थे नकल

गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह सॉल्वर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कराते हैं। डिवाइस में सिम लगा होता है जो सॉल्वर के कान में फिट किए गए ब्लूटूथ ईयरबड से कनेक्ट कर दिया जाता है। इसी के जरिये आंसर बताकर सॉल्वर से पेपर हल कराया जाता है। परीक्षा होने के बाद बटन से भी छोटे आकार के ईयर बड को चुंबक केसहारे निकाल लिया जाता है। पुलिस से बचने के लिए वह सॉल्वर को कोडवर्ड में स्कॉलर और नकल कराने को स्कॉलरिंग कहकर पुकारते थे।

50 हजार एडवांस, परीक्षा पास होने पर लेते थे छह लाख

कौशांबी में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के सरगना विजयशंकर मिश्र से पूछताछ में भी अहम खुलासे हुए। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि यह गिरोह 50 हजार रुपये एडवांस में लेता था जबकि परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थियों से छह लाख रुपये वसूलता था। गिरोह में सरगना के अलावा चार अन्य सदस्य भी शामिल हैं जिनमें धूमनगंज में रहने वाला रेलवे इंजीनियर विनोद गुप्ता भी शामिल है।

एसटीएफ अफसरों के मुताबिक, पूछताछ में सरगना ने बताया कि उसकी बेटी भी टीजीटी परीक्षा में अभ्यर्थी थी जिसकी जगह झूंसी स्थित केंद्र पर सॉल्वर बैठाना था। लेकिन एक दिन पहले बीएड परीक्षा में धरपकड़ के बाद महिला सॉल्वर ने परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया। यह भी बताया कि झूंसी स्थित लाला मोहन दास इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक सीताराम सिंह को बेटी को नकल कराने केलिए मोबाइल भी दिया था।

यह भी बताया कि उसने मैनपुरी के आरसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मूल अभ्यर्थी सुभाष चंद्रा की जगह सॉल्वर भेजा था। लेकिन मुख्य गेट पर सघन चेकिेंग के चलते दोनों डरकर भाग निकले। सरगना की निशानदेही पर ही पुलिस ने भरवारी के भवंस मेहता महाविद्यालय में विष्णुदेव सिंह निवासी सरायअकिल की जगह परीक्षा दे रहे गोविंद कुमार गुप्ता को पकड़ा गया। प्रतियोगी छात्र गोविंद ने पूछताछ में बताया कि उसे 45 हजार रुपये मिलने थे जिनमें से 20 हजार एडवांस मिले थे।

यह हुए गिरफ्तार

प्रयागराज- धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके, आशीष सिंह पटेल, संजय कुमार पटेल, सुभाष सिंह पटेल, मनीष पटेल, राहुल कन्नौजिया और दिनेश कुमार पटेल।
बरामदगी- चार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पांच ब्लूटूथ ईयरबड, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल, 11 चेक, 22 अभ्यर्थियों केशैक्षिक प्रमाणपत्र, एक कार, दो बाइक, जिला अपराध का फर्जी परिचय पत्र, 65 हजार नगद

कौशांबी- विजयशंकर मिश्रा और गोविंद कुमार गुप्ता
बरामदगी- एक ओएमआर शीट, बुकलेट, ब्लूटूथ डिवाइस, प्रवेशपत्र की छायाप्रति, जाली आधार कार्ड, तीन फोन, 66 व्हाट्सएप चैट स्क्रीनशॉट, 45,500 रुपये।

12 अगस्त को राजकीय विद्यालयों में चयनित सहायक अध्याप/प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र समारोह के सम्बन्ध में आदेश

12 अगस्त 2021 को राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्याप/प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र समारोह के सम्बन्ध में आदेश



अलीगढ: शिक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी, जूनियर स्कूल में तैनात था टीचर

अलीगढ: शिक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी, जूनियर स्कूल में तैनात था टीचर

➡टीचर की हत्या से इलाके में सनसनी

➡निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला शव

➡जूनियर हाईस्कूल में तैनात था टीचर

➡हरदुआगंज के कासिमपुर रोड की घटना


परिषदीय शिक्षकों को यह मिले सुविधाएँ तो बने बात - निखरेगा उत्तर प्रदेश

●परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस मेडिकल बीमा का लाभ मिले।

●इसके साथ ही GIS कटौती को बढ़ाकर सामूहिक बीमा लाभ को 2 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जाना चाहिए।


●ग्रीष्मावकाश में या तो शिक्षकों को पूरी तरह से अवकाश मिले यानी ग्रीष्मावकाश में उन्हें कोई काम न सौंपा फए या ग्रीष्मावकाश को बन्द करके शिक्षकों को भी वर्ष में 30 EL का लाभ मिलना चाहिए।

●अन्य विभागों की तरह बेसिक में भी वेतन से जिस माह nps कटौती हो ,उसी माह nps में सरकार का अंशदान मिलाकर nps खाते में क्रेडिट हो जाना चाहिए।

● राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी सेकंड सैटरडे का अवकाश दिया जाना चाहिए।

●आकस्मिक अवकाश का मतलब ही अचानक से लिया जाने वाला अवकाश है। ऐसे में उसे किसी समय सीमा से कैसे बांधा जा सकता है?

●बेसिक में गत 5 वर्षों से कोई पदोन्नति नही हुई है। पदोन्नति प्रक्रिया अविलम्ब शुरू हो ,चाहे tet अनिवार्य कीजिये या बिना TET के पदोन्नति कीजिये ,लेकिन पदोन्नति अवश्य कीजिये सरकार...

आपसे बहुत उम्मीदें हैं। आशा है कि हम शिक्षकों के लिए भी आप कुछ इतिहास रच जाएंगे..

*जब शिक्षक हो चिंता से मुक्त, मन में रहें ना क्लेश*
*#तभी_निखरेगा_उत्तर_प्रदेश*

मांगें पूरी कराने के लिए कर्मचारी 9अगस्त को करेंगे पूरे देश में आंदोलन

लखनऊ। ठेकेदारी प्रथा, पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण रोकने सहित विभिन्न कर्मचारी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण के लिए इप्सेफ 9 अगस्त को (अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर) पूरे देश में आंदोलन चलाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रदर्शन कर पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। शनिवार को बलरामपुर चिकित्सालय में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह घोषणा की गई।


महामंत्री अतुल मिश्रा और प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि यह आंदोलन कुछ खास नारों के साथ चलाया जाएगा। इसमें नई पेंशन स्कीम भारत छोड़ो, ठेकेदारों भारत छोड़ो, वेतन व अन्य सुविधाओं में असमानता भारत छोड़ो, महंगाई भत्ते को एरियर के साथ वहाल करो जैसे नारों के जरिए प्रदर्शन कर कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार का ध्याना आकृष्ट कराया जाएगा। सुनील ने कहा कि 'एक देश, एक टैक्स, एक विधान' पूरे देश में लागू है तो कर्मचारियों को एक जैसा वेतन व सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं। अतुल ने कहा कि प्रत्येक जिला शाखा व संबद्ध संघ अपने पैड पर 9 अगस्त को पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा, संगठन प्रमुख डॉ. केके सचान, प्रवक्ता अशोक कुमार भी शामिल हुए।

फैजाबाद: औचक निरीक्षण में खुली पोल, कहीं स्कूल मिला बंद तो कहीं शिक्षक गायब

फैजाबाद: औचक निरीक्षण में खुली पोल, कहीं स्कूल मिला बंद तो कहीं शिक्षक गायब


अंतर्जनपदीय तबादले के अंतर्गत शिक्षिका जॉइनिंग व रिलीविंग न दिए जाने के संबंध में, देखें प्रार्थना पत्र

शिक्षिक की अपील: अंतर्जनपदीय तबादले के अंतर्गत शिक्षिका जॉइनिंग व रिलीविंग न दिए जाने के संबंध में