69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर आज (04 Dec) की पल पल की लाइव अपडेट जानिए

#69000_शिक्षक_भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (04 Dec) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले कोर्ट
↓↓
👉69000 केस विवरण (04/12/2019):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल & इरशाद अली
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.↓↓
=============================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  69000 शिक्षक भर्ती में आज लंच के बाद लगभग 3:15 PM से सुनवाई प्रारम्भ होगी. सुनवाई सुरु होते यही आप लाइव अपडेट दी जाएगी |
 📌  आज टीम के फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा की बहस से केस कंटिन्यू होगा। उपेंद्र नाथ मिश्रा की बहस पूर्ण होने के बाद अन्य अधिवक्ताओं की बहस स्टार्ट होगी। अभी टीम रिज़वान की तरफ से मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री एच0एन0सिंह (प्रयागराज खण्डपीठ) की बहस होनी शेष है। विगत प्रोसीडिंग में कोर्ट ने बाकायदा परमिशन भी दे दी है। वकीलों की अग्रिम तैयारी एवं "मेकिंग ऑफ सिनॉप्सिस" हेतु टीम कल ही लखनऊ में पहुंच चुकी है। टीम जल्द कोर्ट पहुंचकर आवश्यक स्थितियों का जायजा लेगी। कृपया सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहें।
3:15  📌  जैसे ही जज साहब आते हैं सूचित किया जायेगा

3:26  📌  कोर्ट में जज साहब आ चुके है मिश्रा जी की बहस स्टार्ट कर रहे है

3:27  📌  शुरुआत करते ही इरशाद सर ने कहा आप अपना सबमिशन 25 वें संशोधन पर खत्म करें

3:27  📌  उपेंद्र मिश्रा डायस पर बोलते हुए की 6 महीने ब्रिज कोर्स करना ज़रूरी है क्या ?

3:29  📌  इरशाद सर उपेंद्र मिश्रा जी की बातो पर मुस्कुराते हुए

3:32 
 📌  अभिनव सर कोर्ट रूम में आ गए हैं।

3:35  📌  उपेंद्र मिश्रा जी जोरदार से अपनी बातो को जज के सामने रखते हुए

3:38  📌  कालिया सर कोर्ट रूम में आ गए हैं


3:40  📌  उपेंद्र मिश्रा जी जजमेंट पर चर्चा कर रहे, अभिनव सर (महाधिवक्ता के काउंसिल) आर्डर लेकर आये हैं।
3:42  📌  आप के सब्बमिशन के लिए मिश्रा जी BED कन्डीडेट शिक्षक के लिए इलेजबल नहीं है बिना 8टू तथा 8 बी हेतु इरशाद सर
3:45  📌  माथुर सर की बहस का जबाब देते हुए मंजू श्री

3:47  📌  पेज 58 पैरा 1 पर चर्चा

3:48  📌  रेखा चतुर्वेदी पर बहस कर रहे है उपेन्द्र साहब, आज उपेन्द्र मिश्रा फूल फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं,

3:49  📌  आप काम पहले करते हो और उसका नियम बाद में बनाते हो।

3:49  📌  विज्ञापन में बीएड से आवेदन पहले मांग लिया और बाद में शामिल करने के लिए नियम बनाया ठीक उसी प्रकार परीक्षा पहले करवाया और पासिंग मार्क बाद में बताया। कर क्या रही है सरकार
3:49  📌  मिश्रा तगड़ी बहस करते हुए और आवाज़ भी बुलन्द, 1972 द्वारा पॉवर ऑफ रूल मेकिंग पैरेंट एक्ट के मुताबिक होना चाहिए।
3:49  📌  Retrospective Amendment Start (पूर्वव्यापी संशोधन प्रारंभ)

3:52  📌  जस्टिस इरशाद जी -मिस्टर मिश्रा आप सिम्पली ये कहना चाहते हैं की बीएड परमिसबल नही है

3:56  📌  दोनों जज मिश्रा की बातों को बहुत ध्यान से सुनते हुए,

3:58  📌  इरशाद सर पूछते हुए- मिश्रा आज भी पूरा नहीं करना चाहते हैं। बीएड बीटीसी क्वालिफिकेशन की बात समझाते हुए
4:01  📌  अब मिश्रा की आवाज़ और उत्साह दोनों धीरे हो गया है लगता है पूरा होने वाले हैं।

4:04  📌  जज साहब ने बीएड केस वाली याचिका को उठाया। प्राथना वाला पेज पढ़कर फिर याचिका रख दी।

4:06  📌  भूतलक्षी संशोधन सरकार ने न्यायपालिका के जजमेंट को कमजोर करने के लिये किया, 28 जून 2018 पर सबमिशन स्टार्ट |
4:06  📌  ट्रेनी टीचर पर फ़िर से शुरू हो गए है NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) के नोटिफिकेशन को बताते हुए
4:10  📌  अपेंडिक्स (Appendix)153, जून 2018 समझाते हुए

4:16  📌  40-45 पर बहुत से शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) चयनित हो चुके हैं तो बिना बताए 60-65 क्यों लगाया गया |
4:17  📌  वेटेज की वैधता पर बहस करते हुए, 14वन सी फस्ट यू ट्रेनी टीच आफ्टर 6 मंथ ओवर वि्रज देन यू बीकम असिस्टेंट टीचर |
4:18  📌  14वन ए की मूरिट लिस्ट और 14वन सी इज डिफर

4:19  📌  28 जून कह रहा कि नियुक्ति के बाद 6 माह की ट्रेनिग और सरकार का रूल कह रहा कि पहले ट्रेनिग फिर नियुक्ति दो अलग अलग क्राइटेरिया कैसे माई लार्ड |
4:19  📌  पैरा160, पेज 159

4:20  📌  कोर्ट उठ गई, कल की डेट काटिन्यू उपेन्द्र सर

4:20  📌  अब अगली सुनवाई तिथि 05 दिसम्बर. 03:15 PM से |



==============================================================

दोस्तों पुराने सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये. 27sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 16 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 22 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 06 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 20 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 26 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 27 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  28 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,
=========================================================