Showing posts with label UP Board. Show all posts
Showing posts with label UP Board. Show all posts

हाईस्कूल व इंटर में फेल से ज्यादा वो परेशान है जिनका प्रोन्नत हुआ, अगली कक्षा में दाखिला किस आधार पर

लखनऊ : हाईस्कूल व इंटर में फेल होने वालों से ज्यादा असहज वे विद्यार्थी हैं, जो प्रोन्नत तो हो गए हैं, लेकिन उन्हें विषयवार अंक नहीं मिले हैं। वे परेशान हैं कि उनका अगली कक्षा में दाखिला किस आधार पर होगा। शासन ने ऐसे करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्रओं को अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने का जिम्मा शिक्षा विभाग के अफसरों को सौंपा है। निर्देश है कि विद्यार्थियों को इसमें परेशानी न हो।


अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने उच्च शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा और जिला विद्यालय निरीक्षकों को छात्र हित व सत्र नियमित किए जाने के उद्देश्य से हाईस्कूल व इंटर 2021 में प्रोन्नत छात्र-छात्रओं को अगली कक्षा में नियमानुसार प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है।

इन परीक्षाओं के मिले अंक तो प्रोन्नत

इंटरमीडिएट : कक्षा 11 की वार्षिक व अर्धवार्षिक या कक्षा 12 की प्रीबोर्ड परीक्षा।
हाईस्कूल : कक्षा नौ की वार्षिक तथा कक्षा 10 की प्रीबोर्ड परीक्षा।

UP Board Date Sheet 2021 : 10वीं और 12वीं की टाइम टेबल में तैयारी के लिए बोर्ड ने दिया पर्याप्त समय

टाइम टेबल में तैयारी के लिए बोर्ड ने दिया पर्याप्त समय

-18 सितंबर से 6 अक्तूबर के बीच अंकसुधार परीक्षा कराएगा यूपी बोर्ड
-हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर देखें अंकसुधार परीक्षा की समय सारिणी


10वीं और 12वीं के असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए 18 सितंबर से 6 अक्तूबर के बीच होने जा रही अंकसुधार परीक्षा में कठिन विषयों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। यूपी बोर्ड ने इस प्रकार टाइम टेबल बनाया है ताकि दो कठिन विषय की परीक्षा एक साथ बहुत कम अंतराल पर न पड़े। उदाहरण के तौर पर हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा पहले दिन 18 सितंबर को होगी।


कम्प्यूटर 22 सितंबर, अंग्रेजी का पेपर 24, सामाजिक विज्ञान 27 को और विज्ञान की परीक्षा 30 सितंबर को है। गणित का प्रश्नपत्र 4 अक्तूबर को रखा गया है। इंटर में भी पहले दिन 18 सितंबर को हिन्दी का पेपर है। 21 सितंबर को वाणिज्य वर्ग का बहीखाता एवं लेखाशास्त्र व इसी दिन कला वर्ग में भूगोल की परीक्षा है। 22 को वाणिज्य वर्ग में व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार व 27 को अधिकोषण तत्व की परीक्षा है।

25 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान और कला वर्ग में इतिहास की परीक्षा है। 29 को वाणिज्य वर्ग के लिए औद्योगिक संगठन, 30 सितंबर को विज्ञान वर्ग के तहत जीव विज्ञान व गणित जबकि इसी दिन कला वर्ग के तहत तीन महत्वपूर्ण विषयों मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र व तर्कशास्त्र का भी पेपर होगा।

एक अक्तूबर को समाजशास्त्र, 4 अक्तूबर को वाणिज्य वर्ग के तहत बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, 5 को संस्कृत व 6 को नागरिक शास्त्र की परीक्षा प्रस्तावित है

यूपी बोर्ड: विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब अंक सुधार की लिखित परीक्षा दे सकते

उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। जो विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब अंक सुधार की लिखित परीक्षा दे सकते हैं। 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा शुल्क दिए एक या अधिक विषयों में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। अंक सुधार की लिखित परीक्षा 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक कराई जाएगी। इसमें शर्त यह है कि परीक्षार्थियों को मूल्यांकन में मिले अंक ही मान्य होंगे, उनका 31 जुलाई को घोषित रिजल्ट अमान्य हो जाएगा। इसे ऐसे समझें कि जो विद्यार्थी अभी उत्तीर्ण हैं, अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने पर जरा सी चूक होने पर वे फेल भी हो सकते हैं।


कोरोना की दूसरी लहर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। दोनों कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं का बिना इम्तिहान परिणाम तैयार कराया गया। इसके लिए पूर्व में कक्षावार मिले अंकों के तय प्रतिशत से रिजल्ट बनाया गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। उस समय कहा गया था कि जो पंजीकृत विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अगली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, उनका परीक्षाफल 2021 ही माना जाएगा।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि अंक सुधार की परीक्षा अब 18 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच कराई जाएगी। हाईस्कूल की 12 और इंटर की परीक्षा 15 दिन में कराई जाएगी। परीक्षाएं पूरी तरह से नकलविहीन होंगी, इसके लिए निरीक्षण व पर्यवेक्षण का बोर्ड परीक्षा की तरह इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बोर्ड सचिव व सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। असल में बोर्ड ने 16 अगस्त तक क्षेत्रीय कार्यालयों पर परिणाम के संबंध में प्रत्यावेदन लिया था, उसी के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।

विद्यार्थी 27 तक करें आवेदन : परीक्षा के लिए विद्यार्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्हें बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करना होगा या विद्यालय से प्राप्त करके उसे भरकर प्रधानाचार्य के यहां 27 अगस्त तक जमा करना होगा। प्रधानाचार्यों को आवेदनों का परीक्षा विवरण, परीक्षार्थी का अनुक्रमांक व आवेदित विषयों की सूचना वेबसाइट पर अपने लागइन से 29 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी। मिले आवेदन पत्रों के अनुसार विद्यालय व जिलावार परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे। जहां तक संभव हो परीक्षा राजकीय विद्यालयों में ही होगी।

परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी : यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है, इम्तिहान उसी के अनुसार कराया जाएगा। इसमें कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा।

प्रश्नों की संख्या घटेगी व परीक्षा का समय दो घंटे : शासन ने अंक सुधार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या कम करने की छूट दी है। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा तीन की जगह दो घंटे में कराई जा रही है। सुबह आठ से 10.15 व शाम को दो से 4.15 तक ये परीक्षा सिर्फ विषयों में ही होगी। आंतरिक मूल्यांकन व प्रयोगात्मक के अंक पहले की तरह रहेंगे। वहीं, इंटर 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी चाहें तो प्रायोगिक परीक्षा दे सकते हैं।


हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल के संबंध मे अंक सुधार परीक्षा हेतु समय सारिणी

वर्ष 2021 के घोषित हुए हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल के संबंध मे अंक सुधार परीक्षा हेतु समय सारिणी




यूपी में 11 हजार बच्चों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये, जानिए शर्ते

यूपी में 11 हजार बच्चों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये, जानिए नियम और शर्ते - यूपी बोर्ड से 2021 में इंटर पास करने वाले 11460 मेधावियों को केंद्र सरकार की ओर से स्नातक स्तर पर सालाना दस हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी वर्ग में क्रमश: 3:2:1 के अनुपात से छात्रवृत्ति दी जाएगी।


बोर्ड सचिव ने 14 अगस्त को छात्रवृत्ति के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का कटऑफ जारी कर दिया। विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 372, 330 व 335 अंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सोमवार से शुरू हो गए। योग्य छात्र-छात्राओं के विवरण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर उपलब्ध हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत होंगे, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है। पूर्व के वर्षों 2017, 2018, 2019 व 2020 में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक कराना होगा।  

कोरोना काल में बढ़ गया कटऑफ

कोरोना काल में बिना परीक्षा घोषित 12वीं के परिणाम में छात्रवृत्ति का कटऑफ पिछले साल से बढ़ गया है। पिछले साल विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के लिए कटऑफ क्रमश: 334, 313 व 304 अंक निर्धारित था जो इस साल क्रमश: 372, 330 व 335 हो गया है।

UP Board: छात्र छात्राएं को प्रवेश और पंजीकरण के लिए माँगा समय

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से मुलाकात की। कहा कि शासन द्वारा 16 अगस्त से छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आने की अनुमति प्रदान की गई है ऐसे में सभी छात्र छात्राएं 17 अगस्त तक एक दिन में किस प्रकार अपना प्रवेश और पंजीकरण करा पाएंगे।

मांग की कि प्रवेश और पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय देते हुए संशोधित नई समय सारणी जारी की जाए । अन्यथा इस स्थिति में अधिकतर छात्र प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अरविंद वर्मा, नवीन पांडेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थ राज पटेल, जनार्दन पांडेय, रमन सिंह आदि मौजूद रहे।



बारहवीं के परीक्षा में सब पास से स्नातक में प्रवेश को मारामारी

बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही कॉलेजों ने मिशन एडमिशन शुरू कर दिया है। जनपद में सभी एडेड कॉलेजों में हर साल प्रवेश को खूब मारामारी होती है। हालांकि इस बार स्थिति और मुश्किल होने वाली हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इंटर में सब पास के रूप में आया परिणाम हैं। इसके चलते पिछले सालों की तुलना में लगभग 10 हजार अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही इस बार छात्रों का परिणाम भी अच्छा रहा है। ऐसे में मेरिट की दौड़ भी कड़ी हो गयी है। जनपद में सभी कॉलेजों ने स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन लेना शुरू किया है। सबसे खास बात यह है कि शहर के सभी प्रमुख कॉलेज आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करा रहे हैं। सेंट जॉन्स कॉलेज से लेकर आरबीएस कॉलेज और बैकुंठी देवी गर्ल्स कॉलेज से लेकर बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज में मिशन एडमिशन शुरू हो गया है। जहां बालिका शिक्षा के साथ पढ़ाई करने वाली बेटियों के लिए गर्ल्स कॉलेज विभिन्न पाठ्यक्रम ऑफर कर रहे हैं। कॉलेज पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रम भी स्नातक स्तर पर उपलब्ध करा रहे हैं।

यह है बारहवीं में उत्तीर्ण हुए छात्रों की स्थिति

56115 छात्र सफल हुए है यूपी बोर्ड से बारहवीं में
11000 छात्र सफल हुए हैं सीबीएसई से बारहवीं में
2000 छात्र सफल हुए हैं सीआईएससीई से बारहवीं में

यूपी बोर्ड: 2022 की परीक्षा में ऑनलाइन होगा परीक्षा केंद्र का निर्धारण

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है कि वह जिला स्तर पर गठित समिति से विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराने के पश्चात परिषद की वेबसाइट पर 25 अगस्त अपडेट करें।


सचिव ने कहा है कि यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण के तहत विद्यालयों की ओर से उपलब्ध मूलभूत सुविधा एवं भौतिक संसाधनों के बारे में सूचना दी गई है। विद्यालयों की ओर से दी गई जानकारी की जांच के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन कर भौतिक सत्यापन कराया जाए। जांच समिति पप्रत्र में उल्लिखित बिंदुओं की पूरी तरह से जांच के बाद ही दर्ज करें।


यूपी बोर्ड : प्रवेश व प्रोन्नत करने की तारीख की निर्धारित

यूपी बोर्ड में प्रवेश व प्रोन्नत करने की तारीख की निर्धारित

हाई कोर्ट महत्वपूर्ण फैसले : जन्मतिथि निर्धारित करने के लिए यदि हाईस्कूल प्रमाणपत्र होगा मान्य

प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि जन्मतिथि निर्धारित करने के लिए यदि हाईस्कूल प्रमाणपत्र उपलब्ध है तो आधार कार्ड, पैन कार्ड या मेडिको लीगल जांच रिपोर्ट पर विचार करने का प्रश्न नहीं उठता। यदि हाईस्कूल प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि पर आपत्ति अथवा उसकी विश्वसनीयता पर सवाल है तो स्थानीय निकाय द्वारा जारी दस्तावेज मान्य होगा। यह न होने पर ही मेडिकल जांच रिपोर्ट स्वीकार की जा सकती है। आधार कार्ड व पैन कार्ड में दर्ज जन्मतिथि पर आयु निर्धारण निष्कर्षात्मक नहीं है।

यह आदेश न्यायमूíत आरआर अग्रवाल ने मेरठ के अंकित व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड व मेडिकल जांच रिपोर्ट में आयु भिन्न होने से हाईस्कूल प्रमाणपत्र और याची पत्नी की मां के बयान पर अविश्वास नहीं किया जा सकता।


यूपी बोर्ड: गृह परीक्षा में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, वेबसाइट पर दसवीं व 12वीं के मॉडल पेपर

माध्यमिक शिक्षा में कक्षा नौ से 12वीं तक पेपर पैटर्न जारी कर दिया गया है। अभी होम एग्जाम के लिए कक्षा नौ से 11वीं के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। फिलहाल वेबसाइट पर कक्षा नौ के मॉडल पेपर दिखाई दे रहे हैं। बाकी के मॉडल पेपर के सेक्शन दिए गए हैं। जो कुछ दिन बाद डाउनलोड हो सकेंगे। वहीं स्कूलों में कक्षा नौ व 11वीं में पेपर इसी पैटर्न के आधार पर बनाया जाएगा और अंक भी वेबसाइट पर अपलोड होंगे।


कक्षा नौ के लिए 2021-22 में गणित में आदर्श प्रश्न पत्र होगा। 70 अंकों की परीक्षा होगी और तीन घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा। 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। जिस तरह बोर्ड दसवीं व 12वीं में परीक्षार्थियों को समय मिलता रहा है ठीक उसी तरह कक्षा नौ व 11वीं में भी समय मिलेगा। इसके अलावा गणित में दो खंड होंगे। खंड अ में 20 अंक के 20 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रत्येक प्रश्न अनिवार्य होगा। दूसरे खंड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं। इस खंड में कुल पांच प्रश्न होंगे। पाठयक्रम समिति सदस्य और केके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह का कहना है कि कक्षा नौ व 11वीं में पहली बार पेपर पैटर्न जारी किया गया है, जोकि बोर्ड परीक्षा के अंदाज पर है और यह कोविड के चलते किया गया है। इसी तरह गृह विज्ञान में प्रतिदर्श प्रश्न पत्र लिखा होगा और 70 अंक का पूरा पेपर होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और प्रश्न पत्र के दो खंड होंगे। खंड अ में बहुविकल्पीय प्रश्न व खंड ब में अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय तीन प्रकार के होंगे। उनके उत्तर के लिए निर्देश भी प्रश्न से पहले होंगे। इसके अलावा प्रश्न संख्या एक से 20 बहु विकल्पीय होंगे। इसी तरह से हिंदी विषय में आर्दश प्रश्नपत्र लिखा होगा।

यह हैं मुख्य बिंदु तीन घंटे 15 मिनट, 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए मिलेगा। 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। साथ ही 50 अंक के वर्णनात्म लेंगे। कुल पेपर 70 अंकों का

नए सत्र के लिए 17 अगस्त तक कराएं प्रवेश

प्रयागराज । सूबे के सभी स्कूलों में 17 अगस्त तक प्रवेश तक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। पत्र में कहा है कि जिन छात्रों का प्रवेश या पंजीकरण शेष रहा गया है, वे 17 तक हर हाल में प्रवेश ले लें। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोविड़ 19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि पांच अगस्त को शासन ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 10 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कक्षा 11 में एक विशेष अभियान चलाकर समयबद्ध एक सप्ताह के भीतर प्रवेश लिया जाए।

पहली बार कक्षा नौ व 11 में पैटर्न जारी

श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर की प्रधानाचार्य व पाठयक्रम समिति के सदस्य डॉ. नीरा तोमर का कहना है कि पहली बार कक्षा नौ व 11वीं में पैटर्न जारी हुआ है। एक तरह से होम एग्जाम का पैटर्न शासन ने स्कूलों को बता दिया है। इसके अलावा सभी परीक्षा के अंक साथ के साथ अपलोड होंगे, ताकि रिजल्ट बनाने के समय समस्या न हो।

फर्जी मार्कशीट से यूपी बोर्ड को बदनाम करने की साजिश

कोरोना काल में बिना परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने वाला यूपी बोर्ड अब फर्जी अंकपत्र के कारण बदनामी झेल रहा है। कुछ लोग बोर्ड के इंटर का एक ऐसा अंकपत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें अभ्यर्थी को 500 के पूर्णांक में से 505 नंबर प्राप्त हुए हैं।


व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर आदि पर पर यह अंकपत्र वायरल होने के कारण शासन स्तर से पूछताछ होने लगी। हालांकि बोर्ड अधिकारियों ने जांच करवाई तो सरोज सिंह यादव नाम से फर्जी अंकपत्र वायरल होने का खुलासा हुआ। मजे की बात है कि सरोज के अंकपत्र पर रोल नंबर 19 से शुरू हो रहा है, जबकि इस साल यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रोल नंबर 2 अंक से शुरू हो रहा है।

हेल्पलाइन

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की गई है जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।

क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज
ई-मेल roprgresult2021helpdesk@gmail.com
0532-2423265

यूपी बोर्ड : परिणाम से असंतुष्ट छात्र को परीक्षा में पुन: शामिल होने के आशय का प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य को तुरंत दे

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते इस साल बिना परीक्षा कराए ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही अंकों को लेकर छात्र-छात्रओं की ओर से सवाल उठने लगे। अंक दिए जाने में गड़बड़ी तथा विद्यालय से अंक भेजे जाने के बाद भी रिजल्ट विदहेल्ड किए जाने के साथ कई और तरह की आपत्तियां बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज तक पहुंचने लगीं। अब यूपी बोर्ड ने परिणाम से असंतुष्ट होकर पुन: परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र मांगा है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वेबसाइट पर गुरुवार को सूचना जारी कर बताया कि वर्ष 2021 के घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम से जो परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं, वे यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें परीक्षा में पुन: शामिल होने के आशय का प्रार्थना पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को तुरंत देना होगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐसे परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक एवं आवेदित विषयों को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लागइन के जरिये 16 से 31 अगस्त तक अपलोड कराएंगे। यह परीक्षार्थी आगामी परीक्षा में निश्शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम से असंतुष्ट छात्र 11 अगस्त तक करें शिकायत

प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करने के बाद परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्रओं से प्रार्थनापत्र भी मांगे हैं, ताकि उसका निवारण किया जा सके। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तय कर दी है।

परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने कहा है 11 अगस्त को शाम पांच बजे तक छात्र-छात्र अपना प्रार्थनापत्र जनपद के क्षेत्रीय कार्यालय के ईमेल पर भेज सकते हैं। प्रार्थनापत्र में छात्र का नाम, जिला, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाना है। क्षेत्रीय कार्यालय की हेल्प डेस्क पर कार्यालय समय में फोन कर जानकारी ले सकते हैं। प्रार्थनापत्र मुख्य कार्यालय प्रयागराज में दिए जा सकते हैं। असंतुष्ट छात्र-छात्र परीक्षा में अंक सुधार के लिए निश्शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।

क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़।

’ बोर्ड ने परिणाम से असंतुष्ट छात्रों से प्रार्थनापत्र मांगे हैं
’ अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित कर दी गई है

कन्नौज में पिता-पुत्र ने 7 पास की हाईस्कूल की परीक्षा

कन्नौज में पिता और बेटे ने हाईस्कूल साथ ही साथ पास किया पिता माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से पढ़ाई कर रहे तो बेटा सीबीएससी से 3 दिन के अंतराल में दोनों ने ही हाई स्कूल उत्तर किया तो घर में मिठाई बाटी

UP BOARD: अंकों की बारिश ने आइटीआइ में प्रवेश का गणित बिगाड़ दिया

लखनऊ: बिना परीक्षा के हाईस्कूल में अंकों की बारिश ने आइटीआइ में प्रवेश का गणित बिगाड़ दिया है। बुधवार से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट पर दाखिले को लेकर मंगलवार को मंथन किया गया। मेरिट अधिक होने से प्रवेश को लेकर मारामारी तय है।


ग्रामीण इलाकों के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की तैयारी है। इसको लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (जीआइटीआइ) में प्रवेश में ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को ब्लाक स्तर पर 25 फीसद आरक्षण देने की व्यवस्था की है। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर सूबे की 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में और तीन हजार निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश होता है। हर वर्ष करीब पांच लाख से अधिक छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होते हैं और करीब एक लाख सीटों पर प्रवेश होता है।

महानिदेशक सेवायोजन एवं प्रशिक्षण ने हाईस्कूल को आधार मानकर प्रवेश करने का निर्णय लिया है। मेरिट प्रदेश, जिला व ब्लाक स्तर पर बनेगी। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेरिट अधिक होने से इस बार उच्चतम मेरिट प्रवेश का आधार बनेगा।

हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने और आनलाइन आवेदन भरे जाने का प्रस्ताव है। आरक्षण और मेरिट सहित कुछ ¨बदुओं पर अंतिम मुहर लग गई है। बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


यूपी बोर्ड : परिणाम से बड़ी संख्या में असंतुष्ट छात्र ने ग्रीवास सेल की शिकायत, पहले ही दिन 500 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाई स्कूल और इंटर का परिणाम घोषित करने के बाद असंतुष्ट छात्र-छात्रओं से अंकों में त्रुटि व अन्य समस्या के लिए उनसे शिकायतें मांगी हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनय कुमार गिल ने सोमवार को मीटिंग करके ग्रीवांस सेल की व्यवस्था देखी। पहले दिन 1050 शिकायतें आनलाइन मिलीं। इसके साथ ही 26 शिकायतें आफलाइन दर्ज कराई गईं।

यूपी बोर्ड को मिलीं शिकायतों में छात्रों को अपेक्षा से कम अंक मिलने, किसी विषय में अंक न चढ़े होने और नाम में गड़बड़ी होने की बातें प्रमुख हैं। अपर सचिव ने बताया कि इन शिकायतों की जांच कराई जाएगी। इनमें कम अंक दिए जाने के मामलों की जांच के लिए शिकायतों को संबंधित स्कूलों में भेजा जाएगा। परिणाम घोषित करने के लिए तय फामरूला में प्री-बोर्ड के अंक भी जोड़े हैं। उसी आधार पर अंक दिए गए हैं। उन्होंने ग्रीवांस सेल की बैठक करके शिकायतों की स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश कर्मचारियों को दिए, ताकि समस्या के स्तर के मुताबिक निस्तारण को भेज सकें।

ग्रीवांस सेल में पहले दिन आनलाइन शिकायतों की संख्या ज्यादा रही, किसी को अंक कम तो किसी को अंक नहीं चढ़ने की शिकायत

यूपी बोर्ड : रिजल्ट के फार्मूले में खामी विद्यार्थी मायूस, मिलनी चाहिए 96.48 अंक मिले 88.8%

यूपी बोर्ड : रिजल्ट के फार्मूले में खामी विद्यार्थी मायूस, मिलनी चाहिए 96.48 अंक मिले 88.8%, गलत आगणन से कई में धारियों ने दिखी निराशा


यूपी बोर्ड : परिणाम से संतुष्ट नहीं तो हेल्प डेस्क से करें शिकायत, जारी हुआ ईमेल और फोन नंबर

यूपी बोर्ड : परिणाम से संतुष्ट नहीं तो हेल्प डेस्क से करें शिकायत, जारी हुआ ईमेल और फोन नंबर

बिना परीक्षा के शत-प्रतिशत नतीजों से स्कूल प्रबंधक खुश, बच्चों के घरों में भी जशन

बिना परीक्षा के शत-प्रतिशत नतीजों से स्कूल प्रबंधक खुश, बच्चों के घरों में भी जशन